News-महात्मा गांधी नरेगा कार्यों में निरीक्षण के दौरान अनियमितता पाए जाने पर संबंधित के विरूद्ध एफआईआर दर्ज करने के निर्देश
बांसवाड़ा, 27 नवम्बर। पंचायत समिति सज्जनगढ़ की ग्राम पंचायत शक्करवाड़ा में शम्भु मला के खेत के पास वाजवा आम्बा चेकडेम कार्य केें निरीक्षण के दौरान कार्यस्थल पर मस्टरोल एवं श्रमिक नहीं मिलने, कार्यस्थल पर कार्य सम्पादित नहीं किये जाने, एनएमएमएस के माध्यम से 33 श्रमिकों की दर्ज उपस्थिति के विरूद्ध मौके पर एक भी श्रमिक के उपस्थित नहीं होने तथा कार्यस्थल पर नागरिक सूचना बोर्ड का अभाव होने पर अतिरिक्त जिला कार्यक्रम समन्वयक (ईजीएस) एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद् बांसवाड़ा गोपाललाल सवर्णकार ने कार्यक्रम अधिकारी ईजीएस पंचायत समिति सज्जनगढ़ को संबंधित ग्राम विकास अधिकारी, कनिष्ठ सहायक, ग्राम रोजगार सहायचक, कनिष्ठ सहायक तथा मेट के विरूद्ध संबंधित थाने में तुरंत प्रभाव से एफआईआर दर्ज कराने के निर्देश दिए और भविष्य में महात्मा गांधी नरेगा कार्यस्थलों पर गुड गवर्नेस के तहत विभागीय निर्देश 03 फरवरी-2022 द्वारा दिए गये दिशा-निर्देशानुसार कार्यवाही सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित किया है।
इसी प्रकार एक अन्य पत्र में अतिरिक्त जिला कार्यक्रम समन्वयक (ईजीएस) एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद् बांसवाड़ा कार्यक्रम अधिकारी ईजीएस पंचायत समिति तलवाड़ा को महात्मा गांधी नरेगा योजनान्तर्गत पंचायत समिति बांसवाड़ा की ग्राम पंचायत लीमथान में एनएमएमएस पर दर्ज उपस्थिति के आधार पर सामरिया से कांति/रावजी के घर तक कच्चा नाला निर्माण कार्य में कार्यस्थल पर मेट, मस्टरोल एवं श्रमिक उपस्थित नहीं मिलने, कार्यस्थल पर कार्य संपादित नहीं कराये जाने, एनएमएमएएस के माध्यम से 33 श्रमिकों की उपस्थित दर्ज होने विरूद्ध मौके पर एक भी श्रमिक उपस्थित नहीं होने तथा कार्यस्थल पर नागरिक सूचना बोर्ड का अभाव होने पर संबंधित ग्राम विकास अधिकारी, कनिष्ठ सहायक, ग्राम रोजगार सहायक, कनिष्ठ तकनीकी सहायक एवं मेट के विरूद्ध संबंधित थाने में तुरंत प्रभाव से एफआईआर दर्ज कराने के निर्देश दिए हैं तथा भवष्यि में महात्मा गांधी नरेगा पर गुड गवर्नेंस के तहत विभागीय निर्देश 03 फरवरी-2022 द्वारा दिए गये दिशा-निर्देशानुसार कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।
News-राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग के अध्यक्ष दो दिवसीय दौरे पर 28 नवम्बर बांसवाड़ा आएंगे
बांसवाड़ा, 27 नवम्बर। राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग, भारत सरकार, नई दिल्ली के अध्यक्ष दो दिवसीय दौरे पर 28 नवम्बर को बांसवाड़ा आएंगे।
जिला कलक्टर डॉ. इन्द्रजीत यादव ने बताया कि निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार अध्यक्ष 28 नवम्बर को दोपहर 1.00 बजे उदयपुर में आयोजित प्रेस कान्फ्रेंस और लंच के बाद दोपहर 2.00 बजे सड़क मार्ग द्वारा बांसवाड़ा के लिए रवाना होकर सायं 5.00 बजे सर्किट हाउस बांसवाड़ा पहुंचेंगे तथा रात्रि विश्राम सर्किट हाउस में करेंगे।
जारी कार्यक्रमानुसार दूसरे दिन 29 नवम्बर को प्रातः 10.00 बजे अध्यक्ष वनरक्षा समिति, वन अधिकार हितग्राही एवं पिसा समिति के साथ मिटिंग करेंगे और प्रातः 11 बजे प्रधानमंत्री की योजना के अन्तर्गत ’’एक पेड़ मां के नाम ’’ के तहत वृक्षारोपण कार्यक्रम में शिरकम करेंगे। इसी दिन वे 11.15 बजे कलक्ट्रेट सभागार में जिला कलक्टर, पुलिस अधीक्षक और जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक लेंगे और दोपहर 1.00 बजे जिला प्रशासन द्वारा आयोजित प्रेस कान्फ्रेंस में भाग लेंगे तथा दोपहर में लंच के पश्चात 3.00 बजे रतलाम (मध्यप्रदेश) के लिए प्रस्थान कर जाएंगे।
News-बाल विवाह के विरूद्ध शपथ दिलाने के निर्देश
बांसवाड़ा, 27 नवम्बर। अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट अभिषेक गोयल ने सहायक निदेशक जिला बाल संरक्षण इकाई, बाल अधिकारिता विभाग को 26 नवम्बर से बाल विवाह के विरूद्ध शपथ दिलवाने के निर्देश दिए हैं।
उन्होंने इस संबंध में उप अधीक्षक पुलिस, बाल अधिकारिता विभाग राजस्थान सरकार द्वारा जारी पत्र में दिए गए दिशा-निर्देशानुसार शपथ माय जीओवी/ माय भारत वेबसाईट पर लेने अथवा ऑफलाइन की स्थिति में शपथ दिलवाने हेतु शपथ का प्रारूप संलग्न कर समारोह उपरान्त शपथ एवं अन्य कार्यक्रमों की फोटो मय रिपोर्ट निदेशालय की ई-मेल आईडी डीवाईएसपी डॉट एट द रेट राजस्थान डॉट जीओवी डॉट इन पर भिजवाते हुए कार्यालय को अवगत कराने के निर्देश दिए हैं।
News-राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग के अध्यक्ष 29 नवम्बर को लेंगे बैठक
बांसवाड़ा, 27 नवम्बर। राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग, भारत सरकार, नई दिल्ली के अध्यक्ष 29 नवम्बर को प्रातः 11.15 बजे जिला कलक्टर सभागार में जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक लेंगे। अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट अभिषेक गोयल ने इस संबंध में समस्त जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्धारित तिथि एवं समय पर पूर्ण तैयारी के साथ बैठक में उपस्थित होने के निर्देश दिए हैं।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal