Banswara-28 अगस्त 2024 की प्रमुख खबरे


Banswara-28 अगस्त 2024 की प्रमुख खबरे 

ज़िले से संबंधित खबरे पढ़े Udaipur Times पर

 
banswara

News-सुरक्षा सैनिक, सुरक्षा सुपरवाईजर, सुरक्षा अधिकारी चयन परीक्षा कार्यक्रम 
तहसील स्तर पर ग्रामीण एवं शहरी शिक्षित बेरोजगार युवाओं के चयन हेतु तिथिवार कार्यक्रम निर्धारित

बांसवाड़ा, 28 अगस्त। भारतीय सुरक्षा दस्ता परिषद् नइई दिल्ली व भारत सरकार प्रसार एक्ट 2005 के तहत सुरक्षा सैनिक, सुरक्षा सुपरवाईजर, सुरक्षा अधिकारी भर्ती चयन परीक्षा कार्यक्रम के तहत बांसवाड़ा में तहसील स्तर पर ग्रामीण एवं शहरी शिक्षित बेरोजगार युवाओं का चयन किया जाएगा। इसके लिए तिथिवार कार्यक्रम निर्धारित किया गया है।

भर्ती अधिकारी लवजी गुर्जर ने बताया कि 24 अगस्त को आनंदपुरी राउमावि नोडल और 27 अगस्त को गढ़ी राउमावि नोडल में कैम्प आयोजित किया गया। उन्होंने बताया इसी प्रकार 28 को राउमावि घाटोल, 29 को राउमावि-अरथुना, 30 को राउमावि छोटी सरवन, 31 अगस्त को राउमावि गांगड़तलाई, 02 सितम्बर-2024 को राउमावि कुशलगढ़, 3 सितम्बर को राउमावि बागीदौरा, 4 सितम्बर को राउमावि, 5 सितम्बर को राउमावि तलवाड़ा तथा 6 सितम्बर-2024 को बांसवाड़ा राउमावि नोडल में समस्त राजस्थान के विद्यार्थियों की भर्ती की जाएगी, जिसका समय प्रातः 10 बजे से 4 बजे तक रहेगा।

भर्ती अधिकारी ने बताया कि आवेदन 10वीं पास, लम्बाई 168 से.मी., आयु 19 से 40 साल, वजन 56 से 90 किलो, सीना-80-85 से.मी. एमएस पाली, अजमेर, उदयपुर, जयपुर, जौधपुर, अजमेर, मारूती सुजुकी, भारत सरकार के ऐतिहासिक स्मारकों दिल्ली, लालकिला, कुतुब मीनार, आगरा का लाल किला, विश्व का बुलंद दरवाजा फतेहपुर सिकरी, भरतपुर का जलमहल, चित्तौड़गढ़ का किलो, कुम्भलगढ़ का किलो, जे.के. सीमेन्ट, लार्फाज सीमेन्ट, आई.एम. कॉलेज, आई.आई.टी. रूणकी, कानुपर, जौधपुर, गांधीनगर-गुजरात हवाईहड्डा. बल्दरख, हिन्दुस्तान जिंक, वैदान्ता गु्रप? अमेरिक एक्सप्रेस, प्रतिष्ठान, उद्योग, संस्थानों में मल्टी नेशनल क्षेत्रों में स्थाई रोजगार दिया जाएगा। इच्छुक अभियार्थी अपने मूल दस्तावेज लेकर अपने निर्धारित स्थान पर समय पर पहुंचकर भाग ले सकते हैं। डब्ल्ूयू डब्ल्ूयू एसएसाीआईआईएनडीआईए डॉट कॉम 8764659053 से अधिक जानकारी ले सुरक्षा सैनिक ववेतल 13 हजार से 22 हजार रूपए सुरक्षा सुपरवाईजर 15 से 25 हजार, सुरक्षा अधिकारी 27 हजार रूपए सी.टी.सी. अन्य भत्ता योग्यता अनुसार सालाना वेतन वृद्धि बीमा 100 प्रतिशत जोब 65 साल तक की स्थाई नौकरी दी जाएगी।

News-खेल दिवस सप्ताह के दूसरे दिन की प्रतियोगिता सम्पन्न

बांसवाड़ा, 28 अगस्त। हॉकी के जादुगर एवं महान खिलाडी मेजर ध्यानचन्द्र के जन्म दिवस दिनांक 29 अगस्त को मनाया जा रहा है। इस हेतु संयुक्त शासन सचिव, युवा मामले एवं खेल विभाग तथा राजस्थान राज्य क्रीडा परिषद् जयपुर के निर्देषानुसार राष्ट्रीय खेल दिवस के उपलक्ष्य में दिनांक 26 अगस्त से 31 अगस्त तक विभिन्न खेलो का आयोजन करते हुए खेल सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है। इसके तहत 27 अगस्त को सुरेष खडिया अन्तर राष्ट्रीय खिलाडी के मुख्य आतिथ्य में वालीबॉल (पुरूष एवं महिला), शतरंज (पुरूष एवं महिला) एवं रस्सी कूद (महिला) एथलेटिक्स (पुरूष एवं महिला) सांय बेडमिंटन (पुरूष एवं महिला) की प्रतियोगिता प्रारम्भ हुई। प्रतियोगिता में सभी आयु वर्ग के खिलाडियों ने भाग लिया। आज की प्रतियोगिता में वालीबॉल पुरूष वर्ग में प्रथम नागरिक सुरक्षा विभाग एवं द्वितीय रॉयल क्लब बांसवाडा, वालीबॉल महिला वर्ग में प्रथम मंजुला दल एवं द्वितीय दुर्गा एवं साथी, रस्सी कूद  महिला वर्ग में प्रथम टीना ननोमा द्वितीय पुष्पा मईडा, 100 मीटर दौड पुरूष वर्ग में प्रथम सुमित मईडा एवं द्वितीय आषिष डामोर, 100 मीटर दौड महिला वर्ग में प्रथम दुर्गा एवं द्वितीय लक्ष्मी आमलीयार, 400 मीटर दौड पुरूष वर्ग में प्रथम रीकेष मईडा एवं द्वितीय शंकरलाल मईडा, 400 मीटर दौड महिला वर्ग में प्रथम दुर्गा एवं द्वितीय लक्ष्मी आमलीयार, 1500 मीटर दौड महिला वर्ग में प्रथम दुर्गा एवं द्वितीय लक्ष्मी आमलीयार, विजेता रहे।

इसी कड़ी में बुधवार को प्रतियोगिता का समापन उपखंड अधिकारी प्रकाश रैगर के मुख्य आतिथि में हुआ। आरंभ में जिला खेल अधिकारी धनेष्वर मईडा ने माल्यापर्ण एवं उद्बोधन द्वारा स्वागत किया । समापन में मुख्य अतिथि ने अपने उद्बोधन में खिलाडियों को खेल भावना से खेलते हुए स्वस्थ्य रहने की टिप्स दिये। अन्त में अतिथि द्वारा विजेता खिलडियों को पुरूषकार वितरण किया गया। 

News-दो दिवसीय वाक् पीठ का समापन

बांसवाड़ा, 28 जुलाई। शिक्षक होना आसान नही, शिक्षक का दायित्व बालकों के कंधे मजबूत करना  है। ये विचार सभागीय आयुक्त डॉ. नीरज क.े पवन ने दो दिवसीय वाक्पीठ संगोष्ठी में प्रधानाध्यापक को संबोधित करते हुए व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि शिक्षकों का आव्हान किया कि बालकों को हिंदी पढ़ना सिखाएं एक से सौ तक गिनती  अवश्य सिखाएं। संभागीय आयुक्त ने कहा कि शिक्षक एक भावना अवश्य रखें की आदिवासी अंचल में बालकों को अवश्य सिखाएं । उन्होंने महिला शिक्षकों से कहा कि आपका रूप मां का है अतः आपकी भूमिका और महत्वपूर्ण हो जाती है 

आयुक्त  ने कहा कि विद्यालय खेल मैदान में अतिक्रमण होता हो तो हटा लेंगे । उन्होंने कहा कि बांसवाड़ा जैसे लोग यदि माता-पिता निजी शिक्षण संस्था का खर्च वहन नहीं कर सकते हैं तो तब हमारी जिम्मेदारी और भी बढ़ जाती है। 

संभागीय आयुक्त ने प्राचार्य को संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षक का मूल्य कर्तव्य शिक्षा ही है वाक् पीठ से नेक कार्य प्रारंभ करने की बात कही और कहा कि सच्चे अर्थाे में लगना चाहिए कि राष्ट्र के प्रति प्रेम का कार्य करने का भाव भरे बालकों में हम सार्थक हो जाए। 

समापन के अवसर पर जिला कलक्टर डॉ. इंद्रजीत सिंह यादव ने संबोधित करते हुए कहा कि समाज के निर्माण में सबसे महत्वपूर्ण भूमिका शिक्षक की होती है समाज में भगवान से ऊंचा दर्जा गुरु को माना जाता है बालक को के जीवन का स्वरूप देना है वह शिक्षक ही निर्माण करता है विद्यालय निश्चित संसाधनों की कमी है यह रहती है हमें मानव संसाधन को मजबूत करना है सीमित संसाधनों के बावजूद भी विद्यालय में नामांकन बढ़ रहा है बालक विद्यालय आ रहे हैं कि शिक्षक का बड़ा प्रयास है जिला कलक्टर ने अपने संबोधन में कहा कि विद्यालय में चार दिवारी नहीं है तो प्रस्ताव पंचायत समिति में प्रस्तुत करें जिला कलेक्टर ने शिक्षक  दो दिवसीय में सिखा  वह बालकों को समर्पित करें। अस अवसर पर लाभचंद पटेल ने कहा कि विद्यालय का श्रेष्ठ कैसे हो नवाचार लाएं शिक्षक राष्ट्र सम्मान को दिशा प्रदान करता है व्यक्तित्व का निर्माण में प्राथमिक विद्यालय से होता है उन्होंने भारतीय संस्कृति की धरोहर का मान बढ़ना ही शिक्षक का दायित्व है 

बांसवाड़ा के प्रधान बालवीर रावत ने कहा कि शिक्षक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने में अपना सर्वश्रेष्ठ सहयोग करता है माता-पिता के अलावा शिक्षक ही बालकों का भविष्य सवारते हैं उन्होंने विद्यालय की भूमि के सीमांकन की बात कही शिक्षक बालक को सही रास्ता दिखाएं।

इससे पूर्व मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी रेखा रोत अतिथियों का शब्द सुमन से स्वागत करते हुए कहा कि प्रधानाध्यापक प्राथमिक विद्यालय व उच्च प्राथमिक विद्यालय जमीनी कठिनाइयों का सामना करते हुए शिक्षा की अलग जगह रहे हैं इस अवसर पर ए.सी.वी.ओ डॉ हितेश स्वर्णकार ने बताया कि दो दिवसीय वाक्य पीठ में विद्यालय की विभिन्न गतिविधियों विभिन्न समस्याओं का विभिन्न बातों द्वारा वार्ता के माध्यम से संस्था प्रधान को नवीन गतिविधियों से अवगत कराया कार्यक्रम में सेवानिवृत्ति एसीबीडी नितिन त्रिवेदी प्रधानाध्यापक प्रभात शाह भगवती शंकर ठाकुर सीमा शाह दिनेश तेली सूर्य शंकर चरपोटा तथा जिला व राज्य स्तरीय सम्मानित शिक्षकों का भी सम्मान किया संचालन धर्मिष्ठा पंड्या व आभार कमलेश दोसी ने माना।

News-पांच दिवसीय स्काउट गाईड राष्ट्रीय जनजाति महोत्सव

बांसवाडा,28 अगस्त। अतिरिक्त जिला कलक्टर अभिषेक गोयल ने सितंबर माह में होने वाले पांच दिवसीय स्काउट गाईड राष्ट्रीय जनजाति  महोत्सव को बेहतर ढंग से आशातीत सफलता के साथ पूरा करने के लिए सभी तैयारियों को व्यापक स्तर पर करने के निर्देश दिए।

बैठक में कैलाश बारोलिया अतिरिक्त कार्यकारी अधिकारी, हजारी आलोरिया जिला रसद अधिकारी, सहायक राज्य संगठन आयुक्त उदयपुर मनमोहन स्वर्णकार, सी ओ डूंगरपुर सुनील सोनी, सहित जिला स्तरीय अधिकारीगण, स्काउटर- गाइडर मौजूद रहे।

अतिरिक्त जिला कलक्टर ने विभागवार बनाये गये नोडल अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे अपने स्तर पर टीम का गठन कर विभागवार दी गई जिम्मेदारी व दायित्वों को समय से पूर्ण कर महोत्सव को पूर्ण रुप से सफल बनाने में अपनी भागीदारी निभाएं। बैठक में  स्काउट गाइड के दीपेश शर्मा ने राष्ट्रीय जनजाति महोत्सव के संबंध में पांच दिवसीय स्काउट गाईड राष्ट्रीय जनजाति  महोत्सव के दौरान होने वाले विविध कार्यक्रमों की विस्तृत जानकारी से अवगत कराया।

बैठक में स्काउट गाईड के दीपेश शर्मा ने बताया कि स्काउट गाइड राष्ट्रीय जनजाति महोत्सव के संबंध में पांच दिवसीय स्काउट गाईड राष्ट्रीय जनजाति महोत्सव में राजस्थान के 09 जिलों से  1000 से अधिक स्काउट्स व गाइडस् सहभागिता करेंगे। उक्त कार्यक्रम को भव्य व सफल बनाने के लिए कमेठी का गठन किया गया है। बैठक में विभागवार दी गई जिम्मेदारी के बारे में विस्तृत चर्चा कर आवश्यक निर्देश दिए।

 

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal