Banswara-28 दिसंबर 2024 की प्रमुख खबरे


Banswara-28 दिसंबर 2024 की प्रमुख खबरे

ज़िले से संबंधित खबरे पढ़े Udaipur Times पर 

 
banswara

News-खुले बोरवेल/ट्यूबवेल, खुले कुओं को लेकर प्रशासन एक्शन मोड पर

बांसवाड़ा, 28 दिसंबर। संयुक्त शासन सचिव आपदा प्रबंधन, सहायता एवं नागरिक सुरक्षा विभाग, जयपुर द्वारा राज्य में खुले बोरवलों में बच्चों के गिरने की निरन्तर दुर्घटनाओं को रोकने और भविष्य में ऐसी दुर्घटनाओं की पुनरावृत्ति नही हो इस संबंध में समय-समय पर संबंधित जिम्मेदार अधिकारियों को ठोक कार्यवाही के लिए पाबंद किये जाने के निर्देशों की अनुपालना तथा हाल में अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस राज्य आपदा प्रतिसाद बल, राजस्थान जयपुर द्वारा खुले एवं परित्यक्त बोरवेल/ट्यूटवेल में छोटे बच्चों के गिरने की निरन्तर दुर्घटनाओं पर रोक लगाये जाने के आदेश के क्रम में जिला प्रशासन द्वारा संबंधित अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए गये हैं।

जिला कलक्टर (आपदा प्रबंधन, सहायता एवं नागरिक सुरक्षा) डॉ. इन्द्रजीत यादव ने इस संबंध में जिला पुलिस अधीक्षक, मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद, अधीक्षण अभियंता जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग, आयुक्त नगर परिषद, समस्त उपखंड अधिकारियों, तहसीलदारों एवं विकास अधिकारियों को निर्देशित किया है कि वे अपने अधीनस्थ संबंधित कार्यालय को आवश्यक निर्देश जारी करते हुए खुले बोरवेल कंपनी/मालिक के विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही करने एवं इस पर होने वाले समस्त व्यय की वसूली किये जाने सहित भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो तथा मानवीय श्रम एवं संसाधनों का अपव्यय न हो, इस संबंध में हो रही दुघटनाओं के मद्देनजर बोरवेल/ट्यूबवेल व खुले कुओं को बंद कराये जाने हेतु पाबंद करने एवं रिपोर्ट तत्काल जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय में विभागीय ई-मेल reliefbsw@gmail.com पर पत्र के माध्यम से सॉफ्ट कॉपी/हार्ड कॉपी में उपलब्ध कराए जाने के निर्देश दिए हैं।

उन्होंने बताया कि इस संबंध में राज्य स्तर पर हेल्पलाईन की स्थापना की गई है, जिसके टेलीफोन नंबर 0141-2759903 (एसडीआरएफ कंट्रोल जयपुर), मोबाइल नंबर 8764873114 सीयूजी नंबबर(व्हॉट्स एप नंबर) हैं।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal