News-विश्व जनसंख्या दिवस के उपलक्ष्य में 30 संस्थान समेत प्रतिभाओं सम्मान
जिला कलक्टर ने चिकित्सा विभाग के कार्यों की सराहना की, दी बधाई
बांसवाड़ा। विश्व जनसंख्या दिवस के उपलक्ष्य में जिलास्तरीय सम्मान समारोह का आयोजन शनिवार को सुबह 11 बजे टीएडी सभागार में हुआ। जिला कलक्टर डॉ इंद्रजीत यादव ने श्रेष्ठ कार्य करने वाली संस्थान और प्रतिभाओं का सम्मान किया। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्जवलन के साथ डॉ यादव ने की। इस दौरान मंच पर सीएमएचओ डॉ एचएल ताबियार, रेड क्रॉस सोसाइटी चेयरमैन डा मुन्नवर हुसैन, पीएमओ डॉ खुशपाल सिंह, एडिशनल सीएमएचओ डॉ भरत राम मीणा, उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ राहुल डिंडोर, आरसीएचओ डॉ दिनेश कुमार भाबोर मौजूद रहे।
जिला कलक्टर डॉ इंद्रजीत यादव ने समारोह को संबोधित करते हुए कहां कि राज्य स्तर पर जिले ने प्रथम स्थान प्राप्त किया है , यह सभी चिकित्सा कर्मियों की ओर से संयुक्त रूप से किए गए प्रयास हैं। उन्होंने कहा कि हम घर-घर सेवा प्रदाता के रूप में काम कर रहे हैं और अच्छे कार्य करने पर ही जिला राज्य में प्रथम स्थान पर है। उन्होंने सभी चिकित्सा कर्मियों को बधाई दी और साथ ही उन्होंने कहा कि आने वाले सालों में भी जिले का नाम पूरे राज्य में प्रथम स्थान पर रहेगा यह उम्मीद है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ एचएल ताबियार ने कहा कि परिवार कल्याण में जिले की ओर से बेहतर कार्य किया जा रहा है और हम प्रयास कर रहे हैं कि जो भी हमारे साथी अच्छा परिणाम देते हैं उन्हें जिला स्तर पर नवाजा जाए ताकि अन्य कार्मिक भी प्रोत्साहित हो।
नोडल अधिकारी और अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि 30 जनों का सम्मान जिलास्तरीय समारोह में किया गया है। उन्होंने कहा की वैसे पूरी चिकित्सा विभाग की टीम ने अच्छे कार्य किए हैं तभी हम राज्य स्तर पर प्रथम स्थान पर रहे हैं, लेकिन यहां पर एक निर्धारित मापदंडों के अनुसार जो श्रेष्ठ है उनका सम्मान किया जा रहा हैं। उन्होंने सभी का आभार जताया।
इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी जिला शाखा के चेयरमैन डॉक्टर मुन्नवर हुसैन ने भी संबोधित करते हुए कहा की रेड क्रॉस सोसाइटी परिवार कल्याण के कार्यों के लिए हमेशा तत्पर रहेगी, उन्होंने कहा कि सदस्य भी अब परिवार कल्याण के साधनों के समुचित उपयोग करने के लिए प्रचार करेंगे।
उल्लेखनीय है कि परिवार कल्याण में इस वर्ष जिला पूरे प्रदेश में प्रथम स्थान पर रहा है। इससे पहले भी एक बार पहले और एक बार दूसरे स्थान पर जिला रह चुका है। राज्यस्तर पर सम्मान के बाद अब जिलास्तर पर बेहतर परिणाम देने वाले कार्मिकों और संस्थानों का शनिवार को नवाजा गया। संचालन डॉ वनीता त्रिवेदी ने किया। कार्यक्रम में डिपीओ ललित सिंह झाला, डीपीसी आईईसी अमित शाह, कार्यवाहक डीएएम अक्षय जोशी, आइपास से विरल, प्रदीप मईडा सहितत रेड क्रॉस समिति के सदस्य, सभी बीसीएमओ, एएनएम, आशा, नर्सिंग छात्र छात्राएं सहित गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।
इनका हुआ सम्मान
अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ भरतराम मीणा ने बताया कि मोबाइलेजशन पखवाड़ा और सेवा प्रदाता पखवाड़ा चिकित्सा विभाग की ओर से मनाया गया है। इस दौरान और वर्षभर परिवार कल्याण में बेहतर काम करने वाले संस्थान पंचायत समिति गढ़ी, महात्मा गांधी अस्पताल बांसवाड़ा, छोटी सरवन सीएचसी, सेनावासा पीएचसी सहित गणाउ, देवदा, वखतपुरा, बारी, अडोर, खून्दनीहाला, वालावाड़ा, सरोना और मोटी टिम्बी ग्राम पंचायत का सम्मान किया गया।
इसी प्रकार 2 बच्चों पर नसबंदी करवाने में श्रेष्ठ कार्य करने पर खांदू कॉलोनी में कार्यरत एएनएम लीला भटट, चंदूजी का गढ़ा से जसेना और आंजना से मंजु चौधरी का सम्मान किया गया। श्रेष्ठ कार्य करने पर हाउसिंग बॉर्ड की आशा सपना कोटवाडि़या, जौलाना से रेखा डाबी और छायनबड़ी से नर्मदा का सम्मान किया गया। नसबंदी में प्रथम रहने पर तलवाड़ा, दूसरे स्थान पर छोटी सरवन और तीसरे स्थान पर घाटोल ब्लॉक का सम्मान हुआ। पीपीआई यूडी मे प्रथम रहने पर गढ़ी-परतापुर, दूसरे स्थान पर सज्जनगढ़ और तीसरे स्थान पर घाटोल ब्लॉक को प्रशस्ति पत्र और प्रतीक चिन्ह से नवाजा गया। इसी प्रकार अंतरा इंजेक्टेबल के लिए प्रथम, द्धितीय और तृतीय क्रमशः आनंदपुरी, अरथूना और गढ़ी-परतापुर ब्लॉक का सम्मान हुआ। इसके अलावा नसबंदी में सहयोग करने वाली संस्थान एफआरएचएस और डेटा मॉनिटरिंग के लिए सहायक सांख्यिक अधिकारी मुकेश पटेल को नवाजा गया।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal