Banswara-28 सितंबर 2024 की प्रमुख खबरे


Banswara-28 सितंबर 2024 की प्रमुख खबरे

ज़िले से संबंधित खबरे पढ़े Udaipur Times पर

 
banswara

News-वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना-2024
जिला स्तर पर कम्प्युटराईज्ड लॉटरी द्वारा चयन हेतु बैठक 30 को  

बांसवाड़ा, 28 सितम्बर। वरिष्ठ नागरिकों को देशभर के चयनित/निर्दिष्ट धार्मिक स्थानों हेतु वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना-2024 के अन्तर्गत रेल मार्ग, हवाई मार्ग तीर्थ यात्रा करवाये जाने हेतु जिला स्तर पर कम्प्युटटराईज्ड लॉटरी द्वारा चयन करने 30 सितम्बर दोपहर 12.00 बजे सूचना एवं प्रौद्योगिकी संचार विभाग के विडियो कॉन्फ्रेंस कक्ष में बैठक आयोजित की जाएगी। जिला कलक्टर डॉ. इन्द्रजीत यादव ने सभी संबंधितों को बैठक में निर्धारित समय पर उपस्थित होने को कहा है।

News-महामहिम राष्ट्रपति की प्रस्तावित बांसवाड़ा यात्रा
व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने अधिकारियों को सौपे दायित्व  

बांसवाड़ा, 28 सितम्बर। महामहिम राष्ट्रपति की 4 अक्टूबर को बांसवाड़ा जिले की यात्रा के मद्देनजर जिला कलक्टर डॉ. इन्द्रजीत यादव ने संबंधित विभागाधिकारियों को व्यववस्थाएं सुनिश्चित करने हेतु दायित्व सौपे हैं।

जिला कलक्टर ने इस संबंध में जारी आदेश की प्रति जिला पुलिस अधीक्षक को भिजवाते हुए सुरक्षा, सेफ हाऊस, बैगेज परिवहन, यातायात एवं पार्किंग तथा सुरक्षा अधिकारियों हेतु वाहन व्यवस्था उपलब्ध कराने, प्रभारी अधिकारी न्याय अनुभाग जिला कलक्टर कार्यालय-बांसवाड़ा को ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त करने, अधीक्षण अभियंता जन स्वा. अभियांत्रिकी विभाग को मानगढ़ धाम पर कार्यक्रम के अनुसार सभी भ्रमण स्थलों के समीप पेयजल वितरण की निर्बाध व्यवस्था सुनिश्चित करने, अधीक्षण अभियंता अजमेर विद्युत वितरण निगम लि. को आदेश में निहित बिजली व्यवस्था सुनिश्चित करने, अधीक्षण अभियंता सा.नि.वि. वृत-बांसवाड़ा को आदेशानुसार मानगढ़ धाम पर आयोजित कार्यक्रम में आवश्यक व्यवस्था करवाने, आयुक्त नगर परिषद को मानगढ़ धाम पर आयोजित कार्यक्रम में आयोजन स्थल मानगढ़ धाम पर महिलाओं एवं पुरूषों हेतु भिन्न-भिन्न आवश्यकतानुसार शौचालय, चल शौचालय की व्यवस्था, मानगढ़ धाम हेलीपेड स्थल, कार्यक्रम स्थलों पर अग्निशमन वाहन (फोम टाईप फायर ब्रिगेड) आवश्यक उपकरणों एवं प्रशिक्षित स्टाफ सहित तैनात करने एवं पुलिस अधीक्षक बांसवाड़ा के निर्देशानुसार वाहन को यात्रा के दौरान कारकेड में प्रयुक्तकरने और फायर ब्रिगेड के वाहन चालक का नाम एवं मोबाइन नंबर उपलब्ध कराने वहीं विकास अधिकारी आनंदपुरीको संबंधित स्थलों की साफ-सफाई, रंगाई सुनिश्चित करने की जिम्मेदारी सौपी है।

आदेश की प्रति मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी व प्रमुख चिकित्सा अधिकारी को भिजवाते हुए ब्लड गु्रप एवं आई.सी.यू. वार्ड में बेड आरक्षित करने के साथ वीवीआईपी की यात्रा प्रवास में मेडिक्ल टीम जिसमें विशेषज्ञ चिकित्सक, नर्सिंग स्टाफ पर्याप्त रक्त समूह सहित एम्बूलेंस को कारकेड, सभी भ्रमण, समारोह स्थल व विश्राम स्थल पर तैनात रखने सहित आदेश में निर्दिष्ट दिशा-निर्देशों की अनुपालना सुनिश्चित करने, मुख्य चिकित्सा एवं स्वा. अधिकारी को फुड टेस्टिंग एवं सेम्पलिंग की व्यवस्था, उपनिदेशक सूचना एवं जनसम्पर्क को प्रसार-प्रसार कवरेज के संबंध में राष्ट्रीय एवं राज्य स्तर के मीडिया का समन्वय करने, मीडिया की व्यवस्था एवं समन्वय, पुलिस, प्रश्याासन, जिला प्रशासन की राय से किये जाने मीडिया कर्मी का चयन करने, जिला परिवहन अधिकारी को वाहन उपलब्ध कराने, जिला सूचना एवं विज्ञान अधिकारी एनआईसी बांसवाड़ा, संयुक्त निदेशक सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग, सहायक महाप्रबंधक (ऑपरेशन) भारत संचार निगम लि. बांसवाड़ा को मानगढ़ धाम पर दूर संचार संबंधी व्यवस्था सुनिश्चित करने, जिला रसद अधिकारी को भोजन संबंधी व्यवस्था सुनिश्चित करने, आयुक्त नगर परिषद, जिला रसद अधिकारी व विकास अधिकारी पंचायत समिति-आनंदपुरी को एयर क्रू/पायलट के लिए ठहरने एवं भोजन आदि की व्यवस्था करने, अति. मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद, विकास अधिकारी-बांसवाड़ा, कुशलगढ़ एवं परियोजना अधिकारी स्वच्छ को संबंधित विभागों से समन्वय स्थापित कर आयोजन स्थल पर स्टॉल्य, प्रदर्शनी लगवाने जाने, जिला परियोजना प्रबंधक राजीविका-बांसवाड़ा को सभा स्थल कार्यक्रम में भाग लेने वाली स्वयं सहायता समूह की महिलाओं के संबंध में दिशा-निर्देश दिए गए है। वहीं जिला रसद अधिकारी को स्वयं सहायता समूह की महिलाओं के लिए भोजन के पैकेट की व्यवस्था करने तथा उप महानिरीक्षक पंजीयन एवं मुद्रांक विभाग-बांसवाड़ा व अति. मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद को स्वयं सहायता समूह की महिलाओं के लिए भोजन के पैकेट्स वितरण की समस्त व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने का दायित्व सौपा गया है।

जारी आदेश में समस्त विभागीय और प्रभारी, सह प्रभारी अधिकारी को दिये गये दायित्वों की व्यवस्था हेतु अधीनस्थ एवं सहयोगी अधिकारी आई डी पू्रफ, फोटो एवं मोबाइल नंबर सहित सूची न्याय अनुभाग कलक्ट्रेट कार्यालय में 30 सितम्बर तक उपलब्ध कराने तथा उक्त सौपे गए दायित्वों को निर्धारित समय पर सजग रहकर संपादित करने एवं आवश्यकतानुसार अपने अधीनस्थ स्टाफ को साथ में रखने के साथ यात्रा प्रवास के दौरान समय-समय पर उनसे उपलब्ध संसाधनों के माध्यम से अवगत कराते रहने एवं मार्गदर्शन प्राप्त करने के निर्देश दिए हैं और सख्त निर्देशित किया है कि सौपे गये दायित्वों, व्यवस्थाओं में किसी प्रकार की शिथिलता को अत्यन्त गंभीरता से लिया जाएगा।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal