Banswara-29 जुलाई 2024 की प्रमुख खबरे


Banswara-29 जुलाई 2024 की प्रमुख खबरे 

ज़िले से संबंधित खबरे पढ़े Udaipur Times पर

 
banswara

News-निजी अस्पतालों में हो रहे प्रसव की जानकारी हर माह की 5 तारीख से पहले ऑनलाइन करनी होगी
स्वास्थ्य भवन में हुआ पीसीपीएनडीटी के तहत एक दिवसीय कार्यशाल का आयोजन

बांसवाड़ा, 29 जुलाई। निजी अस्पतालों में हो रहे प्रसव की जानकारी हर माह की 5 तारीख से पहले हर हाल में ऑनलाइन करनी होगी। स्वास्थ्य भवन में सोमवार को हुई एक दिवसीय पीसीपीएनडीटी कार्यशाला में यह जानकारी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ एचएल ताबियार ने दी। उन्हांेने कहा कि केंद स्तर पर चल रहे सॉफटवेयर पीसीटीएस में पूरे माह का ब्योरा दर्ज करना होगा। पांच तारीख के बाद सभी डाटा फ्रीज हो जाएगा। इसलिए पूरे माह के आंकड़े अगले माह की एक से चार तारीख के मध्य ही दर्ज कर लेवें। उन्होंने कहा कि डिलेवरी के ऑनलाइन और ऑफलाइन के रिकॉर्ड में अंतर मिलने पर 

संबंधित संस्थान पर कार्रवाई की जाएगी। 

डॉ ताबियार ने कहा कि साथ ही यदि कोई दंपति भू्रण लिंग जांच के लिए आती है तो इसकी जानकारी विभाग को भी देवें। ताकी उस दंपति पर निगरानी रखी जा सके। क्योंकि वह भ्रूण जांच के लिए अन्य स्थान पर जाने का भी प्रयास करेगी। उन्होंने इसके साथ ही सभी सोनाग्राफी सेंटर के प्रतिनिधियों से कहा कि हाल ही में शुरू हुई मां वाउचर योजना के लिए सभी आवेदन करें, ताकी यहां की गर्भवती महिलाओं को निशुल्क सोनोग्राफी की सुविधा मिल सके।
पीसीपीएनडीटी सीओ हरिकांत शर्मा ने गर्भधारण पूर्व और प्रसवपूर्व निदान तकनीकी अधिनियम 1994 की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने कहा कि किसी भी सोनोग्राफी सेंटर पर अनियमितता की पुष्टि होती है तो बिना नोटिस के सील की कार्रवाई की जा सकती है। उन्होंने अधिनियम के तहत बरती जाने वाली सावधानियों से अवगत कराया। उन्होंने मुखबीर योजना की जानकारी दी। इस दौरान आरसीएचओ डॉ दिनेश कुमार भाबोर, महात्मा गांधी अस्पताल से राजीव गौतम, आईईसी सीओ अमित शाह, पुष्पकांत राणा, सीमा शर्मा सहित जिलेभर के सोनोग्राफी केंद्र और संबंधित अस्पतालों के प्रतिनिधि मौजूद रहे। 
मां वाउचर योजना में 450 रूपए मिलेंगे केंद्र को

कार्यशाला में डीपीएम ललित सिंह झाला ने मां वाउचर योजना के बारे में विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने लगभग मौजूद 20 केंद्रों के प्रतिनिधियों के साथ आवेदन पत्र साझा किया और रूचि अनुसार आवेदन मांगे। उन्होंने प्रजेंटेशन के माध्यम से बताया कि हर माह की 9, 18 और 27 को जिले में प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान का आयोजन किया जाता है। इस दौरान जांच करने आने वाली गर्भवती महिलाआंे की एक सोनोग्राफी निशुल्क होगी। इसके लिए संबंधित चिकित्सा संस्थान पीसीटीएस साफटवेयर से वाउचर जनरेट करेगा। वाउचर संबंधित गर्भवती महिला के फोन पर मैसेज से प्राप्त होगा। वह अपनी नजदीकी सोनोग्राफी केंद्र पहुंचेगी। जहां पर जनरेट ऑनालइन वाउचर यानी क्यूआर कोड को स्केन कर संस्थान निशुल्क सोनोग्राफी करेगा। इसकी जानकारी इम्पेक्ट सोफटवेयर में दर्ज होगी। इसके आधार पर संबंधित बीसीएमओ 450 रूपए प्रत्येक सोनोग्राफी के लिए संस्थान को ऑनलाइन राशि ट्रांसफर करेंगे।

News-एन.आई.एक्ट प्रकरणों को लेकर हुआ न्यायिक अधिकारीगण की बैठक का आयोजन 
जिला एवं सेशन न्यायाधीश ने ली बैठक

बांसवाड़ा, 29 जुलाई। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बांसवाड़ा के अध्यक्ष श्री अरूण कुमार अग्रवाल (जिला एवं सेशन न्यायाधीश) द्वारा एन.आई. एक्ट प्रकरणों के सम्बन्ध में बांसवाड़ा न्यायक्षेत्र में पदस्थापित न्यायिक अधिकारीगण की बैठक ली गई ताकि न्यायालयों में लंबित एन.आई. एक्ट प्रकरणों का शीघ्र निस्तारण हो सके। जिला एवं सेषन न्यायाधीष द्वारा सभी न्यायिक अधिकारियों को एन.आई. एक्ट प्रकरणों के शीघ्र निस्तारण हेतु आवष्यक दिषा-निर्देष प्रदान किये गये।

बैठक में प्राधिकरण सचिव श्री कौशल सिंह, अपर जिला न्यायाधीश श्री नवीन कुमार चौधरी, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट डॉ. अंजुम खान, अति. मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट श्रीमती रजनी कुमावत, न्यायिक मजिस्ट्रेट श्री मुकेश कुमार मीना, अति. न्यायिक मजिस्ट्रेट पल्लवी बोहरा उपस्थित रहें। तालुका स्थित न्यायालयों के न्यायिक अधिकारीगण ने वीडियो कॉन्फ्रेन्सिंग से बैठक में भाग लिया। अति. मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट कुशलगढ़ श्री यशवन्त आमेरिया, अति. मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट घाटोल श्री पूरण सिंह, न्यायिक मजिस्ट्रेट गढ़ी श्रीमती अश्लेषा, न्यायिक मजिस्ट्रेट बागीदौरा श्री मुकेश कुमार सांवरिया, ग्राम न्यायाधिकारी ग्राम न्यायालय गढ़ी श्री कौशल वर्मा ने वीडियो कॉन्फ्रेन्सिंग से बैठक में भाग लिया।

News-स्वाधीनता दिवस पर योग्यता प्रमाण-पत्र दिये जाने प्रस्ताव आमंत्रित

बांसवाड़ा, 29 जुलाई। स्वाधीनता दिवस-2024 (15 अगस्त-2024) के अवसर पर जिला कलक्टर द्वारा राजपत्रित तथा अराजपत्रित अधिकारियों, कर्मचारियों को उनकी विशिष्ठ सेवाओं के उपलक्ष्य में योग्यता प्रमाण-पत्र प्रदान किये जाएंगे।

अतिरिक्त जिला कलक्टर अभिषेक गोयल ने इसके लिए समस्त जिला स्तरीय अधिकारियों को अपने अधीनस्थ कार्मिकों के प्रस्ताव निर्धारित प्रारूप में भिजवाने के निर्देश दिये हैं। उन्होंने बताया कि जिला स्तरीय अधिकारी केवल दो ही प्रस्ताव पूर्ण परीक्षण के उपरान्त संक्षित उपलब्धियों के साथ स्पष्ट अभिशंषा कर भिजवाने, अभिशंषित अधिकारी, कर्मचारी पिछले पांच वर्षों में पूर्व में पुरस्कृत नहीं किया जाना होना चाहिए और यदि पूर्व में पुरस्कृत किया गया हो तो पिछली बार पुरस्कृत किये जाने की अवधि न्यूनतम 5 वर्ष पूर्ण होनी चाहिए। इसके अलावा किसी भी अधिकारी, कार्मिक को किसी भी परिस्थिति में दो से अधिक बार ऐसे समारोह में पुरस्कृत नहीं किया जाएगा।

उन्होंने समस्त अधिकारियों से कहा है कि वे अपने अधीन नियोजित अधिकारी, कर्मचारियों को योग्यता प्रमाण-पत्र दिये जाने हेतु उन्हें भिजवाये जा रहे प्रपत्र में अनुशंषा के साथ 8 अगस्त-2024 को सायं 5 बजे तक आवश्यक रूप से अतिरिक्त जिला कलक्टर बांसवाड़ा को प्रेषित करें, समयावधि के पश्चात प्राप्त प्रस्तावों पर कोई कार्यवाही नहीं की जाएगी।

News-स्वाधीनता दिवस तैयारियों संबंधी बैठक मंगलवार को

बांसवाड़ा, 29 जुलाई। स्वाधीनता-2024 समारोह को सफलतापूर्वक मनाये जाने एवं समारोह की व्यवस्थाओं एवं तैयारियों संबंधी बैठक मंगलवार 30 जुलाई को अपरान्ह 3.00 बजे जिला कलक्ट्रेट सभाकक्ष में रखी गई है। जिला कलक्टर डॉ. इन्द्रजीत यादव ने समस्त जिला स्तरीय अधिकारियों को अनिवार्य रूप से उक्त बैठक में उपस्थित होने के निर्देश दिए हैं।

News-दारूल उलूम में पौधारोपण

बांसवाड़ा 29 जुलाई 2024। राजस्थान अधिकारी कर्मचारी माइनॉरिटी संगठन जिला बांसवाड़ा की तरफ से अता ऐ रसूल गरीब नवाज  दारुल उलूम अहमदपुरा में पौधारोपण महाअभियान के तहत ’’ एक पौधा मां के नाम ’’ से पौधारोपण किया गया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि  शफब अंजुम जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक शिक्ष, अध्यक्षता मुफ्ती आसिफ मिस्बाही, सादिक खान अफगानी तालीम सेक्रेटरी  के विशिष्ट अतिथि मैं संपन्न हुआ। इस अवसर पर के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष अनवरउद्दीन शेख, जिला अध्यक्ष अयूब खान, वरिष्ठ उपाध्यक्ष शबनम शेख, जैनुद्दीन शेख कोषाध्यक्ष, महबूब खान महासचिव, अब्दुल राशिद मंसूरी, आदिल हुसैन मंसूरी उपस्थित थे।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal