News-राजस्थान मृत सरकारी कर्मचारियों के आश्रितों की अनुकम्पात्क नियुक्ति
जिला स्तर पर टंकण गति परीक्षा 18 को
बांसवाड़ा, 3 जनवरी। जिले में स्थित समस्त कार्यालयों में मृत आश्रिम राज्य कर्मचारियों को अनुकम्पात्मक नियुक्ति के तहत कनिष्ठ सहायक पद पर नियुक्त कार्मिक जिन्होंने 01 अगस्त-2024 से 30 नवम्रब-2024 तक कम्प्युटर टंकण गति परीक्षा में भाग लेने के लिए जिला कार्यालय में आवेदन प्रस्तुत किये हैं, उनकी गु्रप वाईज टंकण गति परीक्षा 18 जनवरी-2025 को प्रातः 10ः30 बजे से राजकीय अभियांत्रिकी महाविद्यालय, मयूर मील के पीछे, लोधा में आयोजित की जाएगी।
अतिरिक्त जिला कलक्टर अभिषेक गोयल ने समस्त आवेदकों को सूचित किया है कि वे अपने प्रवेश पत्र जिला कार्यालय में 13 से 15 जनवरी-2025 तक कार्यालय समय में आकर प्राप्त कर लें। प्रवेश पत्र जारी करने के संबंध में पृथक से कोई सूचना-पत्र/आदेश जारी नहीं किये जाएंगे। प्रवेश पत्र प्राप्त करना आवेदक की स्वयं की जिम्मेदारी होगी।
News-प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना प्रभावी क्रियान्वयन हेतु कार्यशाला 9 को
बांसवाड़ा, 3 जनवरी। भारत सरकार एवं राजस्थान सरकार की महत्वाकांक्षी प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु 9 जनवरी-2025 को दोपहर 3 बजे जनजाति विकास भवन सभागार में एक कार्यशाला का आयोजन किया जाएगा। जिला कलक्टर डॉ. इन्द्रजीत यादव ने समस्त जिला स्तरीय एवं ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों को कार्यशाला में अपनी उपस्थिति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।
News-राष्ट्रीय बागवानी मिशन अन्तर्गत दो दिवसीय जिला स्तरीय कृषक सेमीनार का आयोजन
बांसवाड़ा 3 जनवरी। राष्ट्रीय बागवानी मिशन अन्तर्गत दो दिवसीय ’’संरक्षित खेती की चुनौतियां एवं संभावनाएं’’ विषय पर कृषक सेमीनार का आरंभ गुरूवार को जनजातिक क्षेत्रीय विकास विभाग सभागार में किया गया।
सेमीनार का उद्घाटन जिला कलक्टर डॉ. इन्द्रजीत यादव की अध्यक्षता में हुआ, जिसमें मुख्य अतिथि लाभचंद पटेल तथा विशिष्ट अतिथि पूर्व मंत्री धनसिंह रावत, जिला परिषद सदस्य हकरू मईड़ा, बांसवाड़ा प्रधान बलवीर रावत, भारतीय किसान संघ के प्रांतीय उपाध्यक्ष रणछोड़ पाटीदार, संयुक्त निदेशक उद्यान रविन्द्र वर्मा एवं संयुक्त निदेशक कृषि (वि.) दलीप सिंह थे। कार्यक्रम के दौरान समस्त अतिथियों ने उद्यान विभाग द्वारा तैयार की गई बांसवाड़ा जिले में पॉली हाउस एवं शेडनेड हाउस परिदृश्य पुस्तिका का विमोचन किया। उप निदेशक उद्यान विकास कुमार चेचानी ने सेमीनार की रूपरेखा एवं उद्देश्य के बारे में जानकारी दी।
News-गणतंत्र दिवस पर योग्यता प्रमाण-पत्र दिये जाने कार्मिकों के प्रस्ताव मांगे
बांसवाड़ा 3 जनवरी। गणतंत्र दिवस ( 26 जनवरी-2025 ) के अवसर पर राजपत्रित तथा अराजपत्रित अधिकारियों, कर्मचारियों को उनकी विशिष्ठ सेवाओं के उपलक्ष्य में योग्यता प्रमाण-पत्र प्रदान किये जाने को लेकर समस्त जिला स्तरीय अधिकारियों से अभिशंषा पत्र मांगे गये हैं।
जिला कलक्टर डॉ. इन्द्रजीत यादव समस्त जिला स्तरीय अधिकारियों को प्रस्तावों को भेजने से पूर्व इन बातों का ध्यान रखने के निर्देश दिये है कि जिला स्तरीय अधिकारी केवल दो ही प्रस्ताव पूर्ण परीक्षण के उपरान्त संक्षिप्त उपलब्धियों के साथ स्पष्ट अभिशंषा कर भिजवाएं। उन्होंने बताया कि अभिशंषित अधिकारी, कर्मचारी पिछले पांच वर्ष में पूर्व में पुरस्कृत नहीं किया गया हो, यदि पूर्व में पुरस्कृत किया गया हो तो पिछली बार पुरस्कृत किये जाने की अवधि न्यूनतम 5 वर्ष पूर्ण होनी चाहिए। इसके अलावा किसी भी अधिकारी,कार्मिक को किसी भी परिस्थिति में दो से अधिक बार ऐसे समारोह में पुरस्कृत नहीं किया जाएगा।
जिला कलक्टर ने समस्त जिला स्तरीय अधिकारियों को उनके अधीन नियोजित सरकारी अधिकारी, कर्मचारियों को योग्यता प्रमाण-पत्र दिये जाने हेतु प्रपत्र भिजवाते हुए अपनी अनुशंषा के साथ प्रस्ताव 17 जनवरी-25 को सांय 5 बजे तक आवश्यक रूप से अतिरिक्त जिला कलक्टर बांसवाड़ा को प्रेषित करने हेतु निर्देशित किया है और कहा है कि समयावधि के पश्चात प्राप्त प्रस्ताव पर कोई कार्यवाही नहीं की जाएगी।
News-जिला कलक्टर द्वारा जनवरी में बैठकों,जनसुनवाई एवं निरीक्षण के कार्यक्रम तय
बांसवाड़ा, 2 जनवरी । जिला कलक्टर डॉ. इन्द्रजीत यादव द्वारा माह जनवरी-2025 में क्षेत्र में किये जाने वाले दौरे, जनसुनवाई वं कार्यालयों के निरीक्षण तथा जिला कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित की जाने वाली बैठकों के कार्यक्रम निर्धारित कर लिये गये हैं।
जारी कार्यक्रम के अनुसार जिला कलक्टर डॉ. इनद्रजीत यादव द्वारा 3 जनवरी को प्रातः 11 बजे डीएलआईसी की बैठक लेने के बाद पंचायत समिति क्षेत्र बांसवाड़ा के दौरे पर रहेंगे। इस दोरान वे लोक सुनवाई एवं राजकीय कार्यालयों का निरीक्षण करेंगे। इसी प्रकार 7 जनवरी को प्राः 10 से 10.30 बजे तक विभागीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक और उसके बाद पैरोल परामर्शदात्री समिति की मासिक समीक्षा बैठक, 8 को प्रातः 10 से 10.30 बजे तक विभागीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक एवं प्रातः 11 बजे नवजीवन योजना संबंधी जिला कार्य समिति की बैठक, 9 को प्रातः 10 से 10.30 बजे तक विभागीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक व प्रातः 11 बजे पशु क्रूरता निवारण समिति की बैठक लेंगे।
जारी कार्यक्रम के अनुसार जिला कलक्टर 10 जनवरी को पंचायत समिति क्षेत्र घाटोल के दौरे पर रहकर तहसील कार्यालय-घाटोल तथा अन्य लोक सुनवाई एवं राजकीय कार्यालयों का निरीक्षण करेंगे, इससे पहले वे प्रातः 10 से 10.30 बजे विभागीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक व 11 बजे जिला जल एवं स्वच्छता मिशन की मासिक बैठक लेंगे, 13 जनवरी को प्रातः 10 बजे साप्ताहिक समीक्षा बैठक, जनसुनवाई, सम्पर्क पोर्टल, फ्लेगशिप एवं अन्य योजनाओं की बैठक, 14 को प्रातः 10 से 1030 बजे तक विभागीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक व 11 बजे 20 सूत्रीय कार्यक्रम के आयोजना क्रियान्वयन एवं समन्वय समिति की मासिक बैठक एवं 15 सूत्रीय कार्यक्रम क्रियान्वयन समिति की बैठक, 15 को प्रातः 10 से 10.30 बजे तक विभागीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक व 11 बजे विकास कार्यों की मासिक समीक्षात्मक बैठक, 16 को विभागीय विभागीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक व जिला स्तरीय सम्पर्क समाधान एवं जनसुनवाई तथा जन अभाव अभियोग निराकरण एवं सतर्कता एवं निगरानी समिति व राजस्थान सम्पर्क पोर्टल पर दर्ज परिवेदनाओं की मासिक समीक्षा बैठक लेंगे।
कार्यक्रम के अनुसार जिला कलक्टर 17 जनवरी को प्रातः 10 से 10.30 बजे तक विभागीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक व 11 बजे डीएमएफटी मेनेजमेंट कमेटी व अवैध खनन की रोकथाम हेतु गठित टास्क फोर्स की बैठक लेंगे तथा बाद में पंचायत समिति क्षेत्र बागीदौरा के दौरे पर पर लोक सुनवाई तथा अन्य राजकीय कार्यालयों का निरीक्षण करेंगे। इसी प्रकार 20 जनवरी वे प्रातः 10 बजे साप्ताहिक समीक्षा बैठक, जनसुनवाई, सम्पर्क पोर्टल, फ्लेगशिप योजनाओं की बैठक, 21 को विभागीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक व विद्युत विभाग, प्रसारण, उत्पादन की जिला/ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों के साथ बैठक, 22 को प्रातः 10 से 10.30 बजे तक विभागीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक व 11 बजे माही, सिंचाई विभाग के समस्त जिला/ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक, 23 को प्रातः 10 से 10.30 बजे तक विभागीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक व 11 बजे जिला स्वास्थ्य समिति की मासिक एवं राजस्थान मेडिकेयर रिलीफ सोसायटी, जिला गुणवत्ता आश्वासन समिति की बैठक, 24 को प्रातः 10 से 10.30 बजे तक विभागीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक व 11 बजे मनरेगा, प्रधानमंत्री आवास एवं ग्रामीण विकास व पंचायतीराज विभाग की समस्त योजना की विकास अधिकारियों के साथ मासिक बैठक लेंगे और तत्पश्चात पंचायत समिति क्षेत्र सज्जनगढ़ के दौरे पर रहकर उपखंड कार्यालय सज्जनगढ तथा अन्य लोक सुनवाई कार्यालय एवं राजकीय कार्यालयों का निरीक्षण करेंगे।
इसी तरह 27 जनवरी को जिला कलक्टर प्रातः 10 बजे साप्ताहिक समीक्षा बैठक, जनसुनवाई, सम्पर्क पोर्टल, फ्लेगशिप एवं अन्य योजनाओं की मासिक समीक्षा बैठक, 28 को 10 से 10.30 बजे तक विभागीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक व प्रातः 11 बजे जिला यातायात प्रबंध समिति व सड़क सुरक्षा टास्क फोर्स समिति की बैठक और सायं 3 बजे आर.ओ. की बैठक लेंगे। 30 जनवरी को प्रातः 10 से 10.30 बजे तक विभागीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक और प्रातः 11 बजे सा.नि.वि, एन.एच., आर.एस.आर.डी.सी. की जिला/ब्लॉक स्तरीश् अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक तथा 31 जनवरी को प्रातः 10 से 10.30 बजे तक विभागीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक व 11 बजे जिला पर्यावरण समिति व परिसंकटमय अपशिष्टों के व्यसन स्थल के चयन के लिए गठित समिति की बैठक लेंगे तथा बाद में पंचायत समिति क्षेत्र छोटीसरवन के दौरे पर रहकर लोक सुनवाई, एवं राजकीय कार्यालयों का निरीक्षण करेंगे।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal