Banswara-जिला अस्पताल का निरीक्षण एवं सुथार समाज सम्मेलन व खेलकूद प्रतियोगिता


Banswara-जिला अस्पताल का निरीक्षण एवं सुथार समाज सम्मेलन व खेलकूद प्रतियोगिता  

बांसवाड़ा ज़िले से संबंधित खबरे पढ़े Udaipur Times पर

 
banswara

News-जिला अस्पताल का आकस्मिक निरीक्षण

बांसवाड़ा, 30 दिसम्बर/जिला कलक्टर डॉ. इन्द्रजीत यादव ने सोमवार को जिला अस्पताल राजकीय महात्मा गांधी चिकित्सालय का आकस्मिक निरीक्षण किया और विभिन्न व्यवस्थाओं का अवलोकन करते हुए बेहतर चिकित्सा सेवाओं के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए।

जिला कलक्टर ने निरीक्षण के दौरान विभिन्न परिसरों, प्रांगण तथा भवनों का निरीक्षण किया और निर्माणाधीन कार्यों को देखा।

उन्होंने अस्पताल की सफाई व्यवस्था में आवश्यक सुधार की जरूरत बताते हुए इस दिशा में गंभीरतापूर्वक कार्यवाही करने के निर्देश अस्पताल प्रबन्धन को दिए तथा सफाई व्यवस्था सुचारू एवं व्यवस्थित रखने के लिए सफाई कांट्रेक्टर को नोटिस देने के निर्देश दिए।

निरीक्षण के दौरान उपनियंत्रक डॉ. डी. के. गोयल, नर्सिंग अधीक्षक दीपक भट्ट, अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी इंद्रजीत सिंह, सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियन्ता के टीए रोशन मेहता,अधिशाषी अभियन्ता महेन्द्र कुमार मीणा, सहायक अभियन्ता गुमानसिंह मीणा, राधिका मीणा, केयर टेकर सिद्धार्थ पंड्या उपस्थित थे। जिला कलक्टर ने चिकित्सालय में शौचालयों के निर्माण कार्यों का अवलोकन करते हुए इनमें गुणवत्ता का पूरा-पूरा ध्यान देने के निर्देश दिए।

उन्होंने चिकित्सालय के पीछे जीर्ण-शीर्ण हो चुके क्वार्टर्स को देखा तथा इन खण्डहर भवनों को ध्वस्त करने के लिए नियमानुसार समिति का गठन कर यथोचित आवश्यक कार्यवाही अमल में लाने के निर्देश दिए। उन्होंने एसटीपी के कार्य को शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश एनएचएम को दिए।

जिला कलक्टर ने चिकित्सालय तथा सभी परिसरों में गुणवत्तापूर्ण साफ-सफाई को प्राथमिकता के साथ कराने पर फोकस करने के निर्देश दिए और कहा कि साफ-सफाई का कार्य नियमित रूप से संपादित होना चाहिए। अस्पताल में स्वच्छता पर विशेष ध्यान दिए जाने के प्रति गंभीरता बरतने के निर्देश उन्होंने अस्पताल प्रबन्धन को दिए और कहा कि इस बारे में प्रभावी निरीक्षण व्यवस्था होनी चाहिए।

News-सुथार समाज का सामाजिक सम्मेलन व खेलकूद प्रतियोगिता

बांसवाड़ा-डूंगरपुर 30 दिसंबर 2024 । गुजराती मेवाड़ा सुथार समाज जिला डूंगरपुर बांसवाडा के आठ चोखला की 16 वीं जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का समापन समारोह सोमवार को फादर डे बड़ी गांव में आयोजित किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ. कमलेश शर्मा थे जबकि अध्यक्षता, डूंगरपुर जिला अध्यक्ष भोगीलाल सुथार ने की। इस मौके पर बतौर विशिष्ट अतिथि रविन्द्र सुथार, मावजीलाल सुथार, विद्याशंकर सुथार, धर्मेंद्र सुथार,वासुदेव सुथार, नाथूलाल सुथार, विनोद सुथार, पंकज सुथार, भगवती लाल सुथार मंचासीन रहे।

suthar samaj banswara

क्रिकेट प्रतियोगिता प्रतियोगिता में 21 टीमों ने भाग लिया जिसका फाइनल मैच घाटी उतार बी व छासठ ए के बीच हुआ जिसमें घाटी उतार विजेता रही।
मुख्य अतिथि डॉ.कमलेश शर्मा ने कहा कि समाज में खेलकूद प्रतियोगिताओं के माध्यम से युवाओं में समाज के प्रति सौहार्द और सम्मान की भावना बढ़ती है साथ ही इसमें महिला शक्ति को जोड़ने वाली प्रतियोगिताओ का भी समावेश किए जाने की आवश्यकता है, उन्होंने समाज की परिचायिका के लिए एप निर्माण की बात कही जिसमें सम्पूर्ण समाज की जानकारी उपलब्ध हो सके। 

गुजराती मेवाड़ा सुथार समाज आठ चौखला की प्रतियोगिता में चोखला छासठ, सागवाडा, तरपोट, हथाई के तत्वावधान में की गई। प्रतियोगिता में सभी खिलाड़ियों का सम्मान किया गया वही विजेता उपविजेता,में ऑफ द मैच, सीरीज सहित कई श्रेणी पुरस्कार प्रदान किए गए। कार्यक्रम में सुखदेव सुथार, प्रेमचंद सुथार, नानूलाल सुथार, मानशंकर सुथार, जगदीश सुथार, सुखलाल सुथार, नरेश सुथार, मनीष सुथार, गिरीश सुथार, सहित समाजजन उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन भारत किशोर सूत्रधार व विद्याशंकर सुथार ने किया, व आभार जगदीश सुथार पादरडी बड़ी ने व्यक्त किया।

News-स्पोर्ट्स प्रतियोगिता में बांसवाड़ा सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक लि. की शानदार सफलता

बांसवाड़ा, 30 दिसंबर। राजस्थान राज्य सहकारी स्पेक्ट्रम 2024 की जयपुर में आयोजित स्पोर्ट्स प्रतियोगिता में बांसवाड़ा सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक लि. की श्रीमती शकुंतला चोरोटिया और पूजा डामोर ने शानदार प्रदर्शन करते हुए क्रमशः प्रथम और द्वितीय स्थान प्राप्त किया। 

प्रधान कार्यालय दी बांसवाड़ा सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक लि. बांसवाड़ा के वरिष्ठ प्रबंधक (ऋण) ने बताया कि प्रतियोगिता में राज्यभर से विभिन्न सहकारी बैंकों के कर्मचारियों ने भाग लिया, जिसमें श्रीमती शकुंतला चोरोटिया ने उत्कृष्ट खेल भावना और तकनीक कौशल का प्रदर्शन करते हुए प्रतियोगिता में प्रथम स्थान हासिल किया जबकि पूजा डामोर ने बैडमिन्टन में अपनी शानदार प्रतिभा का परिचय देते हुए द्वितीय स्थान प्राप्त किया।

इसी क्रम में बांसवाड़ा सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक लि. के पुरूष वर्ग के बैडमिन्टन में राहुल सक्सेना एवं मनोहर भट्ट, कैरम में कल्पेश जैन एवं विकिट पटेल, टेबिल टेनिस में लोकेश श्रीमाल एवं सुमित सिंह ने अपना शानदान प्रदर्शन किया। सभी खिलाडि़यों की सफलता ने न केवल बैंक का नाम रोशन किया बल्कि इस प्रकार की प्रतियोगिताओं के माध्यम से सहकारी बैंकों के कर्मचारियों में एकता और टीम भावना को भी बढ़ावा दिया। प्रबंध निदेशक आलोक कुमार चौधरी ने बताया कि टीम को मिली जीत पर हम गर्व महसूस करते हैं और इन खिलाडि़यों के समर्पण और मेहनत की सराहना करते हैं। हमें उम्मीद है कि भविष्य में भी हमारे कर्मचारी इसी प्रकार उत्कृष्ट प्रदर्शन करेंगे और बैंक की प्रतिष्ठा को और ऊंचाईयों तक पहुंचाएंगे।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal