News-विमुक्त, घुमन्तु एवं अर्द्धधुमन्तु सहायता शिविर के कार्यक्रम तय
बांसवाड़ा 29 नवंबर 2024। अतिरिक्त मुख्य सचिव सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा जारी पत्र के अनुसरण में घुमन्तु समुदाय क तहत विमुक्त, घुमन्तु एवं अर्द्ध घुमन्तु के लिए आवश्यक दस्तावेज यथा वोटर आई.डी., आधार कार्ड, जनाधार कार्ड, जाति प्रमाण पत्र, जाति पहचान पत्र, मूल निवास प्रमाण-पत्र, राशन कार्ड आदि बनाने हेतु सहायता शिविरों के आयोजन नियत किये गये हैं।
जिला कलक्टर डॉ. इन्द्रजीत यादव ने बताया कि शहरी क्षेत्र के यह शिविर नगर परिषद् बांसवाड़ा में 3 दिसंबर, नगरपालिका कुशलगढ़ एवं नगरपालिका परतापुर-गढ़ी में 4 दिसंबर को प्रातः 10 बजेे से सायं 5.00 बजे तक आयोजित होंगे।
इसी प्रकार ग्रामीण क्षेत्र के शिविर पंचायत समिति बांसवाड़ा में 3 दिसंबर, पंचायत समिति तलवाड़ा, गढ़ी, कुशलगढ़ व घाटोल में 4 दिसंबर को, पंचायत समिति बागीदौरा, सज्जनगढ़, गांगड़तलाई व अरथुना में 5 दिसंबर तथा पंचायत समिति छोटीसरवन व आनंदपुरी में 6 दिसंबर को संबंधित पंचायत समिति में प्रातः 10 से सायं 5.00 बजे तक आयोजितक किये जाएंगे।
उन्होंने बताया कि उक्त वर्ग के तहत निर्वाचन विभाग द्वारा वोटी आई.डी. आयोजना विभाग द्वारा आधार कार्ड, सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग द्वारा जनाधार, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग द्वारा राशन कार्ड, राजस्व विभाग द्वारा मूल निवास, पचान प्रमाण-पत्र व जाति प्रमाण पत्र, चिकित्सा विभाग द्वारा झुग्गी-झोपडि़यों में रहने के कारण त्वचा संबंधी रोग, कुपोषण संबंधित समस्याओं,तत्काल चिकित्सा सहायता नहीं मिलने की समस्याओं को देखते हुए मुख्य दवाइयों के मेडिकल किट उपलब्ध कराने, पंचायतीराज विभाग व नगरीय निकाय द्वारा घुमन्तु वर्ग के आवासहीन व्यक्तियों को निःशुल्क भूमि आवंटन, प्रधानमंत्री आवास अयोजना के तहत आवंटित भूमि पर आवास की व्यवस्था हेतु आवश्यक कार्यवाही, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग एवं अनुजा निगम द्वारा राज्य सरकार द्वारा संचालित सामाजिक सुरक्षा योजना यथा पालनहार, वृद्धा पेंशन, विधवा पेंशन, दिव्यांगजन पेंशन आदियोजना में पात्रता रखने पर नियमानुसार जोड़ने एवं अनुजा निगम की योजनाओं की जानकारी देने व पात्र लाभार्थियों को जोड़ने के कार्य किए जाएंगे।
जिला कलक्टर द्वारा जारी आदेश के अनुसार संबंधित उपखंड अधिकारी शिविर प्रभारी एवं सहायक प्रभारी हेतु संबंधित विकास अधिकारी एवं शहरी क्षेत्र में संबंधित आयुक्त, अधिशाषी अधिकारी होंगे। शिविर स्थल पर आवश्यक व्यवस्थाएं यथा पानी, बिजली, टेंट, कुर्सी, ई-मित्र सेन्टर, कम्प्युटर, फोटोग्राफर की व्यवस्था पंचायतीराज विभाग तथा नगरीय निकाय द्वारा की जाएगी। संबंधित विकास अधिकारी एवं आयुक्त, अधिशाषी अधिकारी, नगरीय निकाय घुमन्तु समुदाय शिविर का व्यापक प्रचार-प्रसार करेंगे तथा स्वंयसेवक, स्वंयसेवी संस्थाओं तथा स्थानीय सरकारी कर्मचारियों के माध्यम से शिविर की जानकारी दी जाएगी तथा शिविर में आने के लिए प्रेरित किया जाएगा।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal