Banswara-30 अक्टूबर 2024 की प्रमुख खबरे


Banswara-30 अक्टूबर 2024 की प्रमुख खबरे

ज़िले से संबंधित खबरे पढ़े Udaipur Times पर

 
banswara

News-अर्हता तिथि एक जनवरी-2025 के संदर्भ में मतदाता सूचियों का प्रारूप प्रकाशन मंगलवार को सम्पन्न

बांसवाड़ा 29 अक्टूबर 2024। आयोग द्वारा निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार जिले के सभी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में अर्हता तिथि 01 जनवरी-2025 के संदर्भ में मतदाता सूचियों का प्रारूप प्रकाशन मंगलवार को कर दिया गया है तथा मतदाता सूचियों का अंतिम प्रकाशन 6 जनवरी 2025 सोमवार को किया जाएगा।

प्रारूप प्रकाशन के संबंध में जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. इन्द्रजीत यादव की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में समस्त संबंधित अधिकारियों सहित पार्टी प्रतिनिधि एवं इलेक्ट्रॉनिक एवं प्रिन्य मीडिया प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. इन्द्रजीत यादव ने बताया कि 9 एवं 23 नवम्बर 2024 को मतदाता सूचियों के संबंधित भाग की प्रविष्टियों का ग्राम सभा, स्थानीय निकाय एवं आवासीय वेलफेयर सोसायटी के साथ बैठक आयोजित कर पठन एवं सत्यापन का कार्य किया जाएगा। विशेष अभियान तिथियां 10 एवं 24 नवम्बर-2024 को बीएलओ द्वारा मतदान केन्द्रों पर राजनीतिक दलों के बूथ स्तरीय अभिकर्ताओं के साथ दावे एवं आपत्तियों के आवेदन पत्र प्राप्त करने की कार्यवाही की जाएगी।

उन्होंने बताया कि उक्त तिथियों के अतिरिक्त दावे एवं आपत्तियां प्राप्त करने की निर्धारित अवधि 29 अक्टूबर-2024 से 28 नवम्बर-2024 तक कार्यदिवस में भी दावे एवं आपत्तियों के आवेदन पत्र प्राप्त किये जाएंगे।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने समस्त नागरिकों से अपील की है कि वे अधिक से अधिक संख्या में आयोग के वोटर सर्विस पोर्टल एवं वोटर हैल्प एप्प के माध्यम से पात्र अपंजीकृत मतदाताओं के पंजीकरण हेतु आवेदन करवाएं। उन्होंने बताया कि पुनरीक्षण कार्यक्रम के दौरान यदि कोई आवेदक मतदाता सूची में नाम जुड़वाने हेतु प्रारूप 6 में आवेदन करता है तथा अपना यूनिक मोबाइल की सूचना प्रस्तुत करता है तो मतदाता सूची में उनकी पंजीकरण होने की स्थिति में वह अपना मतदाता फोटो पहचान पत्र ई-ईपिक ऑनलाइन प्राप्त कर सकेंगे। इसके अतिरिक्त वर्तमान मतदाता भी प्रपत्र-8 के  माध्यम से अपना माबाइल नम्बर दर्ज करा सकते हैं, जिससे विभिन्न मतदाता सेवाओं का लाभ प्राप्त किया जा सके।

उन्होंने निर्वाचन से जुड़े समस्त प्रकार के आवेदन पत्रों के लिए वोटर हेल्प लाईन एप्प डाउनलोड कर उसका उपयोग करते हुए आवेदन करने की भी अपील की है।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal

Tags