Banswara-31 अक्टूबर 2024 की प्रमुख खबरे


Banswara-31 अक्टूबर 2024 की प्रमुख खबरे 

ज़िले से संबंधित खबरे पढ़े Udaipur Times पर 

 
banswara

News-1 नवम्बर का सार्वजनिक अवकाश घोषित

बांसवाड़ा 31अक्टूबर। दीपावली पर्व के मद्देनजर राज्य सरकार ने आगामी 1 नवम्बर को अवकाश घोषित कर दिया है। जिला कलक्टर डॉ. इन्द्रजीत यादव ने बताया कि सामान्य प्रशासन (ग्रुप-6) विभाग की ओर से जारी आदेश के अनुसार दीपावली महापर्व के उपलक्ष्य में संपूर्ण राज्य में 1 नवम्बर 2024 (शुक्रवार) को सार्वजनिक अवकाश रहेगा।

News-दीपावली पर्व पर मंदिरों में विशेष साज सज्जा और पूजा कार्यक्रमों का आयोजन 

बांसवाड़ा 31 अक्टूबर। इस बार दीपावली पर्व पर धनतेरस, रूप चौदस, दीपावली, खेखरा, भाई दूज के इन 5 दिवसों में देवस्थान विभाग के अधीनस्थ आत्मनिर्भर और प्रत्यक्ष प्रभार श्रेणी के सभी मंदिरों पर विशेष आयोजन करवाए जा रहे है।

देवस्थान विभाग ऋषभदेव की सहायक आयुक्त दीपिका मेघवाल ने बताया कि इस बार विभाग की ओर से दीपावली पर्व के आयोजन को लेकर 5 दिन तक उदयपुर जिले के ऋषभदेव जी मंदिर सहित डूंगरपुर जिले के कुल 31 तथा बांसवाड़ा जिले के कुल 63 विभागीय मंदिरों पर विद्युत साज सज्जा, फूल बंगला, रंगोली के साथ मिट्टी के दिए जलाए जाएंगे साथ ही प्रसादी वितरण का भी आयोजन होगा।

News-उचित मूल्य दुकानदारों का प्रशिक्षण 6 नवम्बर को हरिदेव जोशी रंगमंच में

बांसवाड़ा, 30 अक्टूबर। एएफएसए परिवारों की आधार सीडिंग, एलपीजी आई डी मैपिंक एवं ई-केवाईसी के लिए जिले के समस्त उचित मूल्य दुकानदरों का प्रशिक्षण 6 नवम्बर को प्रातः 11 बजे हरिदेव जोशी रंगमंच में रखा गया है। जिला रसद अधिकारी ने समस्त उचित मूल्य दुकानदारों को प्रशिक्षण में समय पर उपस्थित होने के निर्देश दिए हैं।

जिला रसद अधिकारी ने बताया कि मुख्यमंत्री की बजट घोषणा 2024-25 के अनुसार प्रधानमंत्री उज्जवला योजना एवं बीपीएल श्रेणी के परिवारों के साथ ही राष्ट्रीय खद्य सुरक्षा योजना के अन्य परिवारों को भी 450 रूपए में घरेलु गैय सिलेण्डर उपलब्ध करवाने की घोषणा की गई है। 

उन्होंने बताया कि इसके तहत अतिरिक्त खाद्य आयुक्त राजस्थान जयपुर द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के अनुसार एएफएसए परिवारों की आधार सीडिंग, एलपीजी आईडी मैपिंक एवं ई-केवाईसी के साथ ही 5 से 30 नवम्बर-2024 तक माह नवम्बर-2024 के गेहूं का वितरण किया जाएगा। उन्होंने बताया कि 5 नवम्बर को जिला कलक्टर द्वारा मंशव्रत चौथ का स्थानीय अवकाश घोषित होने के कारण समस्त उचित मूल्य दुकानदारों का प्रशिक्षण 6 नवम्बर को प्रातः 11 बजे स्थानीय हरिदेव जोशी रंगमंच में रखा गया है।

News-संयुक्त निदेशक ने घाटोल के खण्ड पशु चिकित्सा एवं स्वास्थ्य कार्यालयों का किया औचक निरीक्षण

बांसवाड़ा 31 अक्टूबर। पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ. विजय सिंह भाटी ने मंगलवार को खंड पशु चिकित्सा एवं स्वास्थ्य कार्यालय का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने घाटोल क्षेत्री के पशु चिकित्सा संस्थाओं द्वारा कृत्रिम गर्भाधान, वत्स उत्पादन, गर्भ परीक्षण, खुरपका-मुंहपका टीकाकरण का ऑनलाइन इन्द्राज तथा विभाग द्वारा आवंटित लक्ष्यों को शत-प्रतिशत हासिल करने के निर्देश दिए।

डॉ. भाटी ने मोबाइल चेटेनरी यूनिट के कार्यों की समीक्षा, संस्था में उपस्थित कार्मिकों से राज-एसएसओ.-एएमएस पर ऑनलाइन उपस्थिति,साफ-सफाई करने के भी निर्देश दिए।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal