Banswara -5 जून 2024 की प्रमुख खबरे


Banswara -5 जून 2024 की प्रमुख खबरे

ज़िले से संबधित खबरे पढ़े Udaipur Times पर 

 

News-पीएम कुसुम योजना में सौलर पम्प स्थापना हेतु निरस्त हुए आवेदन पुनः दुरस्त कर सकेंगे किसान

बांसवाड़ा, 5 जून। पीएम कुसुम योजना के तहत सौलर पम्प स्थापना हेतु निरस्त हुए आवेदन किसान पुनः आगामी 20 जून-2024 तक दुरस्त करवा सकेंगे।

उपनिदेशक उद्यान विकास कुमार चेचानी ने बताया कि राज किसान पोर्टल पर अभियान के रूप में पीएम कुसुम कम्पोनेंट-बी सौर ऊर्जा सिंचाई पम्प संयंत्र स्थापना हेतु जिले के कृषकों की प्रशासनिक स्वीकृतियां उद्यान विभाग-बांसवाड़ा द्वारा जारी की गई थी। इन आदेवनों में कुछ पत्रावलियां आवश्यक दस्तावेज यथा भूमि रिकार्ड,सिंचाई स्त्रोत का प्रमाण पत्र एवं फर्म के चयन हेतु बेक-टू-सिटीजन की गई थी, जिन्हें कृषक द्वारा निर्धारित अवधि में आवश्यक दस्तावेज तथा फर्म चयन कर पत्रावली पुनः कार्यालय को भिजवाई जानी थी, किन्तु किन्हीं कारणवश कृषक द्वारा पत्रावलियां समयावधि में दुरस्त कर नहीं भिजवाई जा सकी और जो सिस्टम के द्वारा निरस्त की जा चुकी थी। ऐसे कृषकों को पुनः एक अवसर दिए जाने के उद्देश्य से 5 जून से 20 जून-2024 तक राजकिसान साथी पोर्टल पर उनके आवेदन रि-ऑपन किये जा रहे हैं।

उन्होंने बताया कि ऐसे समस्त कृषक अपने आवेदन 20 जून-2024 तक दुरस्त कर विभाग को पुनः भिजवा सकेंगे अन्यथा उक्त तिथि के पश्चात उनके आवेदन स्वतः ही निरस्त हो जाएंगे।

News-विश्व पर्यावरण दिवस पर आईटीआई में वृक्षारोपण

बांसवाड़ा, 5 जून। राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान बांसवाड़ा में जिला स्तरीय राज स्कील प्रतियोगिता-2024 एवं विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य में वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। राज स्कील के तहत पांच व्यवसायों कोपा, मैके., डिजल, फिटर, इलेक्ट्रीशियन व स्विंग टेक्नोलॉजी में स्कील प्रतियोगिता का आयोजन किया गया एवं प्रत्येक व्यवसाय से चार छात्रों का चयन संभाग स्तर पर किया गया। इस दौरान 47 प्रशिक्षणार्थियों ने प्रतियोगिता में भाग लिया। विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य में संस्थान प्रांगण में वृक्षारोपण भी किया गया।

इस दौरान मुख्य अतिथि दिलीप सिंह एवं मनोज शाह आरएसडब्ल्यूयूएम लि. लोधा से एवं संस्थान के उपनिदेशक महेन्द्र कुमार वर्मा एवं समूह अनुदेशक संजय जैन, मुकेश कुमार दवे, भरतलाल टेलर व अन्य सदस्य मौजूद रहे।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal