Banswara:मिलावट के विरुद्ध होटल-रेस्टोरेंट्स की सघन जांच शुरू
बांसवाड़ा ज़िले से संबंधित खबरे पढ़े Udaipur Times पर
News-मिलावट के विरुद्ध कार्यवाही तेज, होटल-रेस्टोरेंट्स की सघन जांच शुरू
बांसवाड़ा, 6 अगस्त। राज्य स्तर पर चल रहे शुद्ध के लिए युद्ध अभियान के अंतर्गत जिले में खाद्य सुरक्षा विभाग द्वारा सघन जांच अभियान शुरू किया गया है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. खुशपाल सिंह राठौड़ के निर्देशन में गठित विशेष टीमों ने विभिन्न स्थानों पर होटल, रेस्टोरेंट्स, मिठाई की दुकानों एवं खाद्य प्रतिष्ठानों का निरीक्षण किया। डॉ. राठौड़ ने बताया कि त्योहारी सीजन को देखते हुए मिलावटी खाद्य पदार्थों की रोकथाम के लिए विशेष सतर्कता बरती जा रही है। टीमों को निर्देश दिए गए हैं कि वे प्रतिष्ठानों पर जाकर स्वच्छता, लाइसेंस, पैकिंग, उपयोग की जा रही सामग्री और भंडारण की गहन जांच करें। बांसवाड़ा में चलाए गए निरीक्षण अभियान में पिछले दो दिनों में आठ स्थानों से सैंपल लिए गए।
निरीक्षण के दौरान लिए गए सैंपल्स को जांच के लिए प्रयोगशाला भेजा गया है। साथ ही, मौके पर स्वच्छता की कमी पाए जाने पर संबंधित संचालकों को चेतावनी दी गई। कुछ प्रतिष्ठानों को सुधारात्मक कार्रवाई के निर्देश भी दिए गए हैं। सीएमएचओ डॉ. राठौड़ ने बताया कि अभियान आगामी दिनों में भी लगातार जारी रहेगा। आमजन से अपील है कि वे किसी प्रकार की शिकायत होने पर तुरंत खाद्य सुरक्षा विभाग से संपर्क करें।
News-भारत राज्य प्रतीक के प्रदर्शन/उपयोग के संबंध में जारी दिशा-निर्देशों की पालना के निर्देश
बांसवाड़ा, 6 अगस्त। संयुक्त सचिव, गृह मंत्रालय भारत सरकार, नई दिल्ली के पत्र में उल्लेखित भारत राज्य प्रतीक के प्रदर्शन/उपयोग के संबंध में जारी दिशा-निर्देशों की पालना करने के निर्देश दिये गये हैं। अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट अभिषेक गोयल ने संयुक्त शासन सचिव सामान्य-प्रशासन (गु्रप-2) विभाग तथा निदेशालय नागरिक सुरक्षा राजस्थान के उपनिदेशक द्वारा इस संबंध में जारी पत्र की प्रति समस्त जिला स्तरीय अधिकारियों को भिजवाते हुए जारी दिशा-निर्देशों की अक्षरशः पालना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।
News-डिस्ट्रिक्ट इन्डीकेटर फ्रेमवर्क संबंधी सूचना भिजवाने के निर्देश
बांसवाड़ा, 6 अगस्त। नीति आयोग तथा सांख्यिकी एं कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय, भारत सरकार के दिशा-निर्देशन में किये जा रहे सतत् विकास लक्ष्य-20230 कार्यक्रम के अन्तर्गत जिले में सतत् विकास लक्ष्यों के प्रभावी क्रियान्वयन एवं इनकी प्रगति की समीक्षा हेतु डिस्ट्रिक्ट इण्डिकेटर फ्रेंमवर्क-2025 तैयार करने हेतु आय-व्ययक सूचना 29 जून 25 तक तक भिजवाने हेतु जिला कलक्टर द्वारा निर्देशित किया गया था। किन्तु आदिनांक तक विभागों द्वारा प्राप्त नहीं हुई है।
उपनिदेशक आर्थिक एवं सांख्यिकी सत्येन्द्र कुमार शाह ने बताया कि 15 अगस्त के बाद जिला क्रियान्वयन एवं मॉनिटरिंग समिति की बैठक का आयोजन जिला कलक्टर की अध्यक्षता में अनुमोदन हेतु प्रस्तावित है।
उन्होंने इस संबंध में समस्त विभागाधिकारियों को निर्देशों की पालना में समस्त सूचकों की सूचना तैयार कर सॉफ्ट व हस्ताक्षरित पीडीएफ में 08 अगस्त-2025 तक इस कार्यालय को उपलब्ध कराने अथवा आर्थिक एवं सांख्यिकी प्रतिनिधि को उपलब्ध कराने या ई-मेल डीएसओएचएनएस डॉट डीईएस एट द रेट राजस्थान जीओवी डॉट इन पर भिजवाने का अनुरोध किया है।
News-अगस्त माह में आमजन की परिवेदनाओं, समस्याओें की सुनवाई के आयोजन तय
बांसवाड़ा, 6 अगस्त। मुख्य सचिव द्वारा जनभावना के अनुरूप पारदर्शी एवं संवेदनशील वातावरण में आमजन की परिवेदनाओं, समस्याओं की सुनवाई एवं त्वरित समाधान तथा अटल सेवा शिविर के संबंध में जारी दिशा-निर्देशों की अनुपालना में माह अगस्त-2025 में जिले में ग्राम पंचायत, अटल जनसेवा शिविर एवं जिला स्तर पर जनसुनवाई के आयोजन तय कर लिये गये हैं।
जिला कलक्टर डॉ. इन्द्रजीत यादव द्वारा जारी आदेश अनुसार 7 अगस्त-2025 को ग्राम पंचायत समिति स्तरीय जनसुनवाई जिले की प्रत्येक ग्राम पंचायत मुख्यालय पर स्थित डीओआईटी वीसी केन्द्र में होगी। इसके लिए संबंधित उपखण्ड अधिकारी नोडल अधिकारी रहेंगे। इसमें ग्राम पंचायत स्तर के अधिकारी/कर्मचारी, ग्राम विकास अधिकारी, पटवारी, गिरादावर, जल संसाधन, पीएचईडी, विद्युत निगम, पीडब्ल्यूडी, चिकित्सा विभाग व अन्य विभागों की भागीदारी रहेगी वहीं इसका पर्यवेक्षण एवं मॉनिटरिंग समस्त उपखंड अधिकारी, टीआरएस बीडीओ तथा अन्य विभागों के चयनित अधिकारियों द्वारा चक्रीय क्रम में रहेगा। जनसुनवाई में संबंधित ग्राम पंचायत के सरपंच व अन्य जनप्रतिनिधियों को आमंत्रित किया जाएगा।
इसी तरह जिला अटल सेवा शिविर 14 अगस्त को (द्वितीय गुरूवार) व एक से अधिक पं.स. वाले उपखंड की अगली पं.स. में अगले कार्यदिवस 18 अगस्त को प्रातः 10 बजे से पंचायत समिति में स्थित डीओआईटी वीसी केन्द्र में आयोजित किये जाएंगे। इसमें उपखंड अधिकारी व ब्लॉक स्तरीय अधिकारीगणों तथा प्रमुख विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी चक्रीय क्रम में भाग लेंगे। इसके नोडल अधिकारी अति. जिला कलक्टर, मुख्य कार्यकारी अधिकारी जि.प. रहंेंगे वहीं जिला कलक्टर एवं अन्य विभागों के जिला स्तरीय अधिकारीगण पर्यवेक्षण एवं मॉनिटरिंग करेंगे। इसमें संबंधित ब्लॉक के जनप्रतिनिधियों को आमंत्रित किया जाएगा।
इसी तरह जिला स्तरीय सुनवाई 21 अगस्त को जिला मुख्यालय स्थित वीसी कक्ष में होगी, जिसमें जिला कलक्टर एवं समस्त जिला स्तरीय अधिकारीगणों तथा वीसी द्वारा ब्लॉक स्तरीय अधिकारीगणों की भागीदारी नहीं, जिसका पर्यवेक्षण एवं मॉनिटरिंग संभागीय आयुक्त करेंगे इसमें सांसद, विधायकगण, जिला प्रमुख एवं अन्य जनप्रतिनिधियों को आमंत्रित किया जाएगा। जिला कलक्टर ने इस संबंध मंे जारी दिशा-निर्देशों की प्रति समस्त अधिकारीगणों को भिजवाते हुए इसमें निहित निर्देशों का अक्षरशः पालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिये हैं।
News-जिला कलक्टर द्वारा अगस्त में बैठकों,जनसुनवाई एवं निरीक्षण के कार्यक्रम तय
बांसवाड़ा, 6 अ्रगस्त । जिला कलक्टर डॉ. इन्द्रजीत यादव द्वारा माह जुलाई-2025 में क्षेत्र में किये जाने वाले दौरे, जनसुनवाई वं कार्यालयों के निरीक्षण तथा जिला कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित की जाने वाली बैठकों के कार्यक्रम निर्धारित कर लिये गये हैं।
जिला कलक्टर डॉ. इन्द्रजीत यादव द्वारा 5 अगस्त को विभागीय अधिकारी के साथ समीक्षा बैठक व स्वाधीनता दिवस की तैयारियों की बैठक ली गई। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 7 अगस्त को प्रातः 10 बजे विभागीय अधिकारियों की बैठक व 11 बजे पैरोल परामर्श दात्री समिति की मासिक बैठक के साथ अनुसूचित जाति/जनजाति अत्याचार निवारण हेतु सतर्कता एवं मॉनिटरिंग समिति की बैठक एवं अपरान्ह 3 बजे माही/सिंचाई विभाग के समस्त जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक होगी।
कार्यक्रम अनुसार जिला कलक्टर डॉ यादव 8 अगस्त को प्रातः 10 बजे 10 बजे विभागीय अधिकारियों की बैठक व 11 बजे 20 सूत्रीय कार्यक्रम के आयोजना क्रियान्वयन एवं समन्वय समिति की मासिक बैठक लेने के बाद पंचायत समिति क्षेत्र बांसवाड़ा के दौरे पर रहकर लोक सुनवाई कार्यालयों तथा अन्य राजकीय कार्यालयों का निरीक्षण करेंगे तथा ग्राम पंचायत स्तरीय जनसुनवाई करेंगे।
इसी प्रकार 11 अगस्त को प्रातः 11 बजे साप्ताहिक बैठक/जनसुनवाई/सम्पर्क पोर्टल/फ्लेगशिप एवं अन्य योजनाओं की बैठक, 12 को 10 बजे विभागीय अधिकारियों की बैठक व 11 बजे बाल श्रम टास्क फोर्स समिति बंधक श्रमिक सतर्कता समिति व जिला बालश्रम इकाई की त्रैमासिक व बाल श्रम भीक्षावृत्ति संबंधी बैठक, 13 को 10 बजे विभागीय अधिकारियों की बैठक व 11 बजे जिला सड़क सुरक्षा समिति एवं सड़क सुरक्षा टास्क फोर्स की बैठक लेंगे।
इसी तरह जिला कलक्टर 14 अगस्त को 10 बजे विभागीय अधिकारियों की बैठक, 11 बजे जिला निगरानी समिति तथा समीक्षा समिति की बैठक एवं जिला स्तरीय पोषाहार समिति की बैठक लेने के बाद पंचायत समिति क्षेत्र घाटोल के दौरे पर रहकर लोकसुनवाई तथा अन्य राजकीय कार्यालयों का निरीक्षण करेंगे। वहीं ग्राम पंचायत स्तरीय जनसुनवाई में भाग लेंगे। 18 को वे प्रातः 11 बजे साप्ताहिक समीक्षा बैठक जनसुनवाई/सम्पर्क पोर्टल/फ्लेगशिप एवं अन्य योजनाओं की बैठक, 19 को 10 बजे विभागीय अधिकारियों की बैठक व प्रातः 11 बजे जिला स्वास्थ्य समिति की मासिक एवं राजस्थान मेउिकेयर रिलीफ सोसायटी, जिला गुणवत्ता आश्वासन समिति की बैठक, 20 को 10 बजे विभागीय अधिकारियों की बैठक, प्रातः 11 बजे विवाद एवं शिकायत निवारण तंत्र की मासिक बैठक व राजस्थान निवेश प्रोत्साहन योजनान्तर्गत गठित जिला स्तरीय टास्क फोर्स समिति की बैठक व अपरान्ह 3 बजे राजस्व अधिकारियों की बैठक, 21 को 10 बजे विभागीय अधिकारियों की बैठक, 11 बजे जिला स्तरीय सम्पर्क समाधान एवं जनसुनवाई तथा जन अभाव अभियोग निराकरण एवं सतर्कता एवं निगरानी समिति व राजस्थान सम्पर्क पोर्टल पर दर्ज परिवेदनाओं की मासिक समीक्षा बैठक लेंगे।
कार्यक्रम के अनुसार जिला कलक्टर डॉ. यादव 22 अगस्त को प्रातः 10 बजे विभागीय अधिकारियों की बैठक, 11 बजे अवैध खनन की रोकथाम हेतु गठित टास्क फोर्स सतर्कता समिति की बैठक लेने के बाद पंचायत समिति क्षेत्र गांगड़तलाई के दौरे पर रहकर पंचायत समिति गांगड़तलाई एवं लोक सुनवाई कार्यालयों तथा अन्य राजकीय कार्यालयों का निरीक्षण करेंगे तथा ग्राम पंचायत में जनसुनवाई करेंगे।
इसी प्रकार 25 अगस्त को वे प्रातः 11 बजे साप्ताहिक समीक्षा बैठक जनसुनवाई/सम्पर्क पोर्टल/फ्लेगशिप एवं अन्य योजनाओं की बैठक, 26 को प्रातः 10 बजे विभागीय अधिकारियों की बैठक, 11 बजे विकास कार्यों की मासिक समीक्षात्मक बैठक व अपरान्ह 3 बजे सार्वजनिक नि.वि./एन.एच./आर.एस.आर.डी.सी. की जिला/ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक, 28 को प्रातः 10 बजे विभागीय अधिकारियों की बैठक, 11 बजे जिला स्तरीय मध्यान्ह भोजन एवं संचालन समिति एवं जिला स्तरीय निष्पादन समिति की मासिक बैठक व अपरान्ह 3 बजे विद्युत विभाग/प्रसारण/उत्पादन की जिला/ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक लेंगे।
मासिक कार्यक्रम के अनुसार जिला कलक्टर 30 अगस्त को प्रातः 10 बजे विभागीय अधिकारियों की बैठक, 11 बजे मनरेगा, प्रधानमंत्री आवास एवं ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज विभाग की समस्त योजना की विकास अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक एवं अपरान्ह 3 बजे जिला लेवल मॉनिटरिंग कमेटी व नेशनल मिशन ऑन नेचुरल फार्मिंक संबंधी बैठक लेंगे।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal
