बांसवाड़ा-6 मार्च 2024 की प्रमुख खबरे


बांसवाड़ा-6 मार्च 2024 की प्रमुख खबरे

ज़िले से संबंधित खबरे पढ़े उदयपुर टाइम्स पर

 
banswara

News-राहुल गाँधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा 7 मार्च को बांसवाड़ा जिले में प्रवेश करेगी

राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा 6 मार्च बुधवार को हवाई जहाज द्वारा दिल्ली से डबोक एयरपोर्ट 2:00 बजे पहुंचेंगे जहां कार्यकर्ताओं द्वारा उनका स्वागत किया जाएगा। 

राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता पंकज कुमार शर्मा बताया की डोटासरा डबोक एयरपोर्ट से सड़क मार्ग द्वारा सीधे बांसवाड़ा प्रस्थान कर जाऐंगे। जहां 7 मार्च को राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा की तैयारी का जायजा लेंगे। 

शर्मा ने बताया की अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय महासचिव सचिन पायलट कल सायं जयपुर से हवाई जहाज द्वारा डबोक एयरपोर्ट पहुंचेंगे एवं सड़क मार्ग द्वारा बांसवाड़ा प्रस्थान कर जाएंगे एवं राहुल गांधी की न्याय की तैयारीयों का जायजा लेंगे।

News-मार्च में आमजन की परिवेदनाओं, समस्याओें की सुनवाई के आयोजन तय

मुख्य सचिव द्वारा जनभावना के अनुरूप पारदर्शी एवं संवेदनशील वातावरण में आमजन की परिवेदनाओं, समस्याओं की सुनवाई एवं त्वरित समाधान के दिशा-निर्देशों की अनुपालना में माह मार्च-2024 में जिले में ग्राम पंचायत, उपखण्ड एवं जिला स्तर पर जनसुनवाई के आयोजन तय कर लिये गये हैं।

अतिरिक्त जिला कलक्टर अभिषेक गोयल द्वारा जारी आदेश अनुसार ग्राम पंचायत स्तरीय जनसुनवाई 7 मार्च-2024 को जिले की प्रत्येक ग्राम पंचायत मुख्यालय स्थित भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केन्द्रों में होगी। इसके लिए संबंधित उपखण्ड अधिकारी नोडल अधिकारी रहेंगे, इसमें उपखंड अधिकारी, टीडीआरएस, विकास अधिकारी तथा अन्य विभागों की चक्रीय क्रम में भागीदारी रहेगी। इसमें संबंधित ग्राम पंचायत के सरपंच व अन्य जनप्रतिनिधियों को आमंत्रित किया जाएगा।

इसी तरह उपखण्ड स्तरीय जनसुनवाई 14 मार्च को होगी जो पंचायत समिति स्थित भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केन्द्र में होगी। इसके लिए अतिरिक्त जिला कलक्टर व मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद् नोडल अधिकारी रहेंगे। इसमें जिला कलक्टर एवं अन्य विभागों के जिला स्तरीय अधिकारीगण मॉनिटरिंग करेंगे। इसमें संबंधित ब्लॉक के जनप्रतिनिधियों को आमंत्रित किया जाएगा।

इसी तरह जिला स्तरीय जनसुनवाई 21 मार्च-2024 को जिला कलक्ट्रेट परिसर स्थित भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केन्द्र में होगी, जिसमें जिला कलक्टर एवं समस्त जिला स्तरीय अधिकारीगण तथा वीसी के माध्यम से ब्लॉक स्तरीय अधिकारगण जुड़ेंगे। इसका पर्यवेक्षण एवं मॉनिटरिंग संभागीय आयुक्त करेंगे। इसमें सांसद, विधायकगण, जिला प्रमुख एवं अन्य जनप्रतिनिधियों को आमंत्रित किया जाएगा।

अतिरिक्त जिला कलक्टर गोयल ने बताया कि जिले की समस्त ग्राम पंचायत मुख्यालयों पर पंचायत स्तरीय जनसुनवाई का आयोजन किया जाएगा। इस शिविर में ग्राम पंचायत के समस्त अधिकारी, कर्मचारी यथा ग्राम विकास अधिकारी, पटवारी, गिरदावर, जन स्वास्थ्य अभि. विभाग, विद्युत, सा.नि.विभाग, चिकित्सा के विभाग के पंचायत स्तरीय कार्मिक द्वारा भाग लिया जाकर आमजन की समस्याओं का निस्तारण किया जाएगा।

उन्होंने इस संबंध में जारी दिशा-निर्देशों की प्रति समस्त संबंधित अधिकारीगणों को भिजवाते हुए इसमें निहित निर्देशों की अक्षरशः पालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिये हैं।


 

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal