News-कलक्टर ने पलासवानी में की जनसुनवाई,सुनी आमजन की समस्याएं
अधिकारियों को दिए समाधान के निर्देश
बांसवाड़ा, 6 सितम्बर। जिला कलक्टर शुक्रवार को आम्बापुरा क्षेत्र के दौरे पर रहे। इस दौरान उन्होंने ग्राम पंचायत पलासवानी में ग्रामीणों से रूबरू होकर उनकी समस्याएं सुनी तथा दिनचर्या की जानकारी ली। पलासवानी में उन्होंने ग्रामीणों की बिजली, पानी, शिक्षा एवं स्वास्थ्य संबंधी जानकारी ली और ग्रामीणों द्वारा बताई समस्याओं के समाधान के लिए संबंधित अधिकारी एवं विकास अधिकारी को निर्देश दिए। आबापुरा क्षेत्र के दौरे के दौरान जिला कलक्टर ने केसरपुरा क्षतिग्रस्त रपट को ठीक करने भी निर्देश दिए।
News-शिक्षक दिवस पर व्यक्तित्व विकास सेमिनार
बांसवाड़ा, 6 सितम्बर। जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी बांसवाड़ा द्वारा शिक्षक दिवस एवं व्यक्तित्व विकास सेमिनार का आयोजन अंजुमन इस्लामिया अहमदपुर तथा कॉमन सर्विस सेंटर मदार कॉलोनी बांसवाड़ा में किया।
आयोजन में जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी मोहम्मद जलालुद्दीन ,कार्यक्रम अधिकारी डॉ. पीयूषचंद्र पंड्या तथा पूर्व शिक्षा उपनिदेशक शाहिद मोहम्मद, प्रधानाचार्य अय्यूब खान पठान, इरशाद अहमद एवं जिले में संचालित मदरसों के शिक्षा अनुदेशक एवं विशेष तौर से आमंत्रित किए गए हर्षद पंड्या ट्रेनर आदि ने भाग लिया।
समारोह में मुख्य वक्ता ने उपस्थित शिक्षकों एवं विद्यार्थियों को समय प्रबंधन अच्छी आदतों का विकास सम्बलन प्रदान करने के बारे में जानकारी दी गई। उन्होंने कहा कि हर व्यक्ति को अपने योग्यता एवं एनर्जी को महसूस कर पहचाना है तभी व्यक्ति का विकास हो सकता है विद्यार्थियों में आत्मविश्वास बढ़ाने, आगे आना सिखाने के तरीक़े, एकाग्रता बढ़ाने,भय व आलस्यता को दूर करने,अपनी खूबियों को पहचानने, सकारात्मक दृष्टिकोण पैदा कर खुद को शाबाशी देते रहने, ऊर्जावान रहने और बच्चों को प्रोत्साहित व पुरस्कृत करने के तरीकों का प्रैक्टिकल प्रशिक्षण प्रदान किया गया। शिक्षा सहयोगियों को उक्त का उपयोग अपने दैनिक शिक्षण कार्य में करने के निर्देश दिए गए।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal