Banswara -7 अगस्त 2024 की प्रमुख खबरे


Banswara -7 अगस्त 2024 की प्रमुख खबरे 

ज़िले से संबंधित खबरे पढ़े Udaipur Times पर 

 
banswara

News-सीआइएफएफ का प्रतिनिधिमंडल पहुंचा थाणा
स्कूल की गतिविधियों का किया निरीक्षण


डूंगरपुर जिले के पीएमश्री  राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय थाणा में बुधवार को सीआइएफएफ का एक प्रतिनिधिमण्डल पहुंचा और यहां पर विद्यालय की गतिविधियों का निरीक्षण किया।

चिंड्रन इंवेस्टमेंट फंड फाउंडेशन (सीआइएफएफ) के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर मंजुला सिंह के नेतृत्व में माइल्स कैम्प्ले, अंद्रीना (युके सीआइएफएफ डेलीगेशन) मैनेजर  कौशल और आजीविका वंदना बहरी, कार्तिक श्रीनिवासन, आईपीई से आशीष मुखर्जी, सृजिता मजूमदार और अरिमा सिंह ने स्कूल पहुंच कर यहां पौधरोपण किया और विद्यालय का निरीक्षण करते हुए विविध गतिविधियेां के बारे में जानकारी ली। उन्होंने इन-स्कूल इंटरवेंशन पर स्कूल स्टाफ एवं बालिकाओं से मंज़िल परियोजना द्वारा आयोजित होने वाली सभी गतिविधियों और व्यावसायिक शिक्षा के संचालन पर चर्चा की ।

विद्यालय की प्रधानाचार्य श्रीमती कल्पना गर्ग, वोकेशनल इंचार्ज श्रीमती विजयता यादव और स्वाति शुक्ला,वाइस प्रिंसिपल श्री बसंत गर्ग व्यवसायिक प्रशिक्षक श्री जितेन्द्र सिंह अज़ाद,समस्त स्टाफ एवं बालिकाओं द्वारा प्रोजेक्ट मंज़िल और मंजिल टीम मेम्बर रत्ननाभ पाठक, राहुल उपाध्याय एवं देवेन्द्र दर्जी के द्वारा बालिका शिक्षा पर हो रहे कार्यों की सराहना की। प्रधानाचार्य गर्ग ने बताया कि मंज़िल परियोजना के द्वारा विद्यालय में चल रही समस्त गतिविधियों से सभी विद्यार्थी, विद्यालय स्टाफ एवं व्यावसायिक प्रशिक्षक लाभान्वित हो रहे हैं।

News-लीमथान में हरियालो राजस्थान ’’ हरियाली तीज ’’ पर ’’ एक पेड़ मां के नाम ’’ के तहत पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित

बांसवाड़ा, 7 अगस्त। मिशन’’ हरियालो राजस्थान ’’ हरियाली तीज दिवस पर श्री राउमावि लिमथान में शिक्षा विभाग एवं पंचायतीराज विभाग के संयुक्त तत्वाधान  में ’’ एक पेड़ माँ के नाम ’’ अभियान के तहत वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया. जिसमेें सरपंच श्रीमती सुगना देवी निनामा, पंचायत समिति सदस्य कांतिलाल निनामा, लक्ष्मण निनामा बतौर अतिथि उपस्थित रहे। अतिथियों का स्वागत एक-एक पौधा देकर किया गया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए मुकेश चन्द्र ठाकोर प्रधानाचार्य पीईईओ पीएम श्री राउमावि लिमथान ने पेड़ो के महत्व  पर चर्चा की तथा हर व्यक्ति को एक पेड़ लगाने हेतु प्रेरित किया और कहा कि एक पेड़ माँ के नाम अभियान अभियान में माँ के सम्मान में पेड़ लगावे व उसकी बड़े होने तक देखभाल भी करें। इस अवसर पर विद्यालय में पर्यावरण संबंधित पोस्टर और निबंध प्रतियोगिता का किया गया, जिसमें प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को अतिथियों के हाथों पुरस्कृत किया गया।

इस मौके पर समस्त अतिथियों सहित विद्यालय स्टाफ तथा छात्र-छात्राओं ने विद्यालय परिसर में विभिन्न प्रजातियों के पौधों का रोपण किया। कार्यक्रम में अमरेंग गायरी, प्रमोद आचार्य, वासुदेव सुथार, दिनेश डोडियार, हितेश मकवाना, जयेंद्र पाटीदार,, मणिलाल डोडियार, योगेश चौबीसा, मीनाक्षी जोशी, आंचल, दर्शानी, रामलाल यादव, सुषमा, चन्द्रशेखर उपाध्याय एवं गीता रोत सहित बड़ी संख्या संख्या में ग्रामीणजन मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन सुभाष पंड्या ने किया आभार प्रदर्शन उप प्रधानाचार्य नार सिंह डोडीयार ने किया।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal

News Hub