बांसवाड़ा 7 जनवरी 2025 । राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार ) सहकारिता एवं नागरिक उड्डयन विभाग गौतम कुमार दक ने गढ़ी और तलवाडा में आयोजित एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम में बाँसवाड़ा सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक लि. बाँसवाड़ा के गोपाल क्रेडिट कार्ड और शिक्षा ऋण योजनाओं के लाभार्थियों को चेक वितरित किए।
गौतम कुमार दक ने इस अवसर पर अपने संबोधन में कहा, यह योजनाएं किसानों और विद्यार्थियों को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने के लिए बनाई गई हैं। गोपाल क्रेडिट कार्ड के तहत किसानों को गोपालन के लिए ब्याज मुक्त ऋण मिलेंगे, जो उनके आर्थिक बोझ को कम करेगा। वहीं, शिक्षा ऋण योजना के माध्यम से छात्र अपनी उच्च शिक्षा प्राप्त कर सकेंगे, जो उनके उज्जवल भविष्य के लिए महत्वपूर्ण कदम है। उन्होंने आगे कहा कि राज्य सरकार का उद्देश्य सहकारिता क्षेत्र को मजबूत करना है ताकि ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले लोग इन योजनाओं से लाभान्वित हो सकें और आत्मनिर्भर बन सकें। मंत्री श्री दक ने अधिकारियों से इन योजनाओं का लाभ अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाने की अपील की।
इस अवसर पर आलोक कुमार चौधरी, प्रबंध निदेशक केन्द्रीय सहकारी बैंक बांसवाड़ा द्वारा बताया गया की कार्यक्रम में सहकारिता विभाग के खण्ड़ उदयपुर के अतिरिक्त रजिस्ट्रार हरीश सिवासीया, प्रबंध निदेशक केन्द्रीय सहकारी बैंक डूंगरपुर के नानालाल चावला, महाप्रबंधक उपभोक्ता थोक भण्डार उदयपुर के राजकुमार खाण्डीया एवं उप रजिस्ट्रार बांसवाड़ा परेश पण्ड्या महाप्रबंधक उपभोक्ता भण्डार योगेन्द्र सिह सिसोदिया, मुख्य व्यवस्थापक क्रय-विक्रय सहकारी समिति कमल कुमार बाथवी, विक्रम सिंह, प्रताप भापोर आदि उपस्थित रहे।
विभाग के कर्मचारीयों द्वारा माही पुल पर सहकारीता मंत्री की अगवानी की गयी तत्पश्चात उन्होंने अधिकारियों से सहकारिता विभाग के अन्तर्गत किये जा रहे कार्यों की जानकारी प्राप्त की गयी। मंत्री द्वारा सागवाडिया, गढ़ी में आयोजित कार्यक्रम के दौरान गोपाल क्रेडिट कार्ड के लाभार्थियों को चेक वितरित किये गये। इसके पश्चात् उन्होंने माता त्रिपुरा सुंदरी के दर्शन किये तथा बाद में आयोजित कार्यक्रम में शिक्षा ऋण के दो लाभार्थीयो को 10-10 लाख के एंव गोपाल क्रेडिट कार्ड के दो लाभार्थीयों को 50-50 हजार के चौक वितरित किये गयें। सहकारित विभाग, बैंक एवं वृहत कृषि बहुउद्देशीय सहकारी समितियों के समस्त कर्मचारी कार्यक्रम में उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में पंचायत प्रतिनिधि, किसान, छात्र और उनके परिवार के सदस्य भी उपस्थित थे। चेक वितरण के पश्चात् लाभार्थियों ने सरकार के इस प्रयास की सराहना की और उनके जीवन में एक महत्वपूर्ण एवं सकारात्मक मोड़ बताया। मंत्री गौतम कुमार दक ने इस मौके पर यह भी कहा कि आगामी समय में ऐसे और कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा ताकि अधिक से अधिक लोग सरकारी योजनाओं का लाभ उठा सकें और समाज में समृद्धि का वातावरण बने ।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal