News-अक्टूबर माह हेतु 7334.774 मैट्रिक टन गेहूं का उपावंटन
बांसवाड़ा, 7 सितम्बर। राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजनान्तर्गत माह अक्टूबर-2024 हेतु 7353.274 मैट्रिक टन गेहूं का आवंटन प्राप्त हुआ है। इसमें श्रेणी प्रथम के तहत निःशुल्क वितरण हेतु अन्त्योदय परिवारों के लिए 1460.590 एमटी, बीपीएल परिवारों के लिए 2310.863 एमटी, स्टेट बीपीएल परिवारों के लिए 691.222 एमटी एवं श्रेणी द्वितीय के तहत
निःशुल्क वितरण हेतु एपीएल परिवारों के लिए 2890.599 एमटी गेहूं का आवंटन प्राप्त हुआ है। उचित मूल्य दुकानदार एवं श्रेणीवार आवंटन भी विभाग द्वारा दिया गया है। जिले में उचित मूल्य दुकानदारों के पास आवशेष गेहूं की आंशिक मात्रा को आवश्यकतानुसार समायोजित कर श्रेणी प्रथम में 18.500 एमटी गेहूं समर्पित किया जाकर माह अक्टूबर-2024 हेतु श्रेणी प्रथम में 4444.175 एमटी एवं श्रेणी द्वितीय में 2890.599 एमटी सहित कुल 7334.774 एमटी गेहूं का थोक विक्रेतावार, तहसीलवार उप आवंटन किया गया है।
जिला कलक्टर (रसद) डॉ. इन्द्रजीत यादव द्वारा जारी उपावंटन आदेश के तहत थोक विक्रेता राजस संघ को बागीदौरा तहसील के लिए अन्त्योदय, बीपीएल, स्टेट बीपीएल, प्रथम श्रेणी अन्त्योदय-बीपीएल-स्टेट बीपीएल एवं श्रेणी द्वितीय के एपीएल परिवारों के लिए कुल 489.337 एमटी , इसी क्रम में आनंदपुरी के लिए 644.841, गांगड़तलाई के लिए 455.010, कुशलगढ़ के लिए 792.083, सज्जनगढ़ के लिए 763.969 तथा नगरपालिका कुशलगढ़ तहसील क्षेत्र के लिए 33.127 एमटी गेहूं सहित कुल 3178.367 एमटी गेहूं का आवंटन किया गया है । इसी प्रकार क्रय विक्रय सहकारी समिति बांसवाड़ा को छोटीसरवन तहसील क्षेत्र के लिए 403.742 तथा आबापुरा के लिए 237.653 सहित कुल 641.395 एमटी गेहूं का आवंटन किया गया है। वहीं आरएसएफसीएससी को नगर परिषद् बांसवाड़ा के लिए 202.525 व बांसवाड़ा रूरल के लिए 824.273 सहित कुल 1026.798 एमटी गेहूं, थोक विक्रेता क्रय विक्रय सहकारी समिति गढ़ी को गढ़ी तहसील क्षेत्र के लिए 1158.674 तथा थोक भंडार को घाटोल तहसील क्षेत्र के लिए 1329.540 एमटी गेहूं का उप-आवंटन किया गया है।
इस प्रकार अन्त्योदय परिवारों के लिए 1451.490, बीपीएल के लिए 2302.363, स्टेट बीपीएल के लिए 690.322, प्रथम श्रेणी अन्त्योदय, बीपीएल व स्टेट बीपीएल के लिए 4444.175 तथा द्वितीय श्रेणी एपीएल परिवारों के लिए 2890.599 सहित कुल 7334.774 मैट्रिक टन गेहूं का उपावंटन किया गया है।
जिला कलक्टर (रसद) ने समस्त थोक विक्रेताओं को खाद्य विभाग के उपरोक्त आवंटन आदेश के अनुसार माह अक्टूबर-2024 हेतु आवंटित गेहूं की उक्त मात्रा का उठाव निर्धारित अंतिम तिथि 30 सितम्बर-2024 तक किया जाना सुनिश्चित करने के निर्देश दिये हैं। इस संबंध में संबंधितों को आदेश में दिये गये निर्देशों की अनुपालना करने हेतु निर्देशित किया है।
News-आगामी त्यौहारों पर कानून, शांति एवं सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने पुख्ता इंतजाम
बांसवाड़ा, 7 सितम्बर। जिले एवं शहर में 16 सितम्बर सोमवार को (बारावफात) और 17 सितम्बर को अनन्त चतुर्दशी पर्व में कानून, शांति एवं सुरक्षा व्यवस्था के लिए पुख्ता अंतजाम किये गये हैं।
कलक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट डॉ. इन्द्रजीत यादव द्वारा जारी आदेश में बताया कि 16 सितम्बर को ईद-मिलादुन्नबी (बारावफात) पर्व पर मुस्लिम समुदाय द्वारा ईद-मिलादुन्नबी पर्व परम्परागत रूप से मनाया जाएगा। इसके तहत प्रातः 11 बजे जुलूस विभिन्न मुस्लिम मोहल्लों यथा मुस्लिम कॉलोनी, नबीपुरा, मदार कॉलोनी, मधुबल कॉलोनी, मक्का मस्जिद भीमपुरा, जेल रोड, मदारशाह रोड, नजर कॉलोनी, रतलाम रोड से कंधरवाड़ी पहुंचेगा। इसके पश्चात कंधारवाड़ी से जामा मस्जिद अंजुमन इस्लामियां पाला रोड पहुंचेगा, मकरानीवाड़ा? पृथ्वीगंज, गोरखईमली, खान्दू कॉलोनी मोहल्लों से भी जुलूस जामा मस्जिद अंजुमन इस्लामिया पाला रोड पहुंचेगा जहां से जुलूस अंजुुमन इस्लामियां सदर के नेतृत्व में शहर मुख्य मार्गों सदर बाजार, पिपली चौक, गांधीमूर्ति, पुराना बस स्टैंड, कस्टम चौराहा, पृथ्वीगज, गोरखईमली, कालिका माता, सिंगवाव, मकरानीवाड़ा, सूरजपोल, नगर स्क्ूल, खटिकवाड़ा, कंधारवाड़ी, डेगलीमाता, सब्जी मंडी, आजाद चौक, सदर बाजार होते हुए पुनः सायं 6.00 बजे जामा मस्जिद पाला रोड पहुंचकर सम्पन्न होगा।
कलक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट डॉ. इन्द्रजीत यादव ने उक्त पर्व के दौरान कानून, शांति एवं सुरक्षा व्यवस्था तथा विभिन्न स्थानों यथा शहर बांसवाड़ा तथा जिला मुख्यालय से बाहर कानून एवं शांति व्यवस्था हेतु ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किये हैं। इसके तहत उपखंड मजिस्ट्रेट बांसवाड़ा को शहर बांसवाड़ा में सम्पूर्ण जुलूस के साथ समग्र निगरानी रखने की जिम्मेदारी दी है वहीं जामा मस्जिद से निकलने वाले जुलूस के अग्र भाग के लिए तहसीलदार बांसवाड़ा व जुलूस के पिछले भाग के लिए नायब तहसीलदार बांसवाड़ा को दायित्व सौपा है।
इसी प्रकार जिला मुख्यालय से बाहर यथा उपखंड क्षेत्रों के लिए संबंधित उपखंड अधिकारियों और तहसील क्षेत्रों के लिए संबंधित तहसीदारों और ग्राम तलवाड़ा के लिए विकास अधिकारी पंचायत समिति-तलवाड़ा को ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है। इसके अलावा अन्य व्यवस्थाओं के अन्तर्गत जिला पुलिस अधीक्षक-बांसवाड़ा को जिले में स्थित समस्त धार्मिक स्थलो मस्जिदों के आसपास विशेष सतर्कता हेतु पर्याप्त पुलिस बल तैनात किये जाने एवं जिले में कानून व्यवस्था तथा बारावफात के जुलूस के दौरान मुख्य मार्गों पर आवश्यक सुरक्षा बल तैनात करने हेतु कहा है। इसी तरह समस्त उपखंड मजिस्ट्रेटों को पर्व के दौरान मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्रों में कानून व्यवस्था हेतु स्वयं एवं अधीनस्थ अधिकारियों, कर्मचारियों को मुख्यालय पर रहने हेतु पाबंद करने के निर्देश दिए हैं। इसी तरह अधिशासी अभियंता अजमेर विद्युत वितरण निगम लि., आयुक्त नगर परिषद व नगरपालिका-कुशलगढ़ व नगरपालिका गढ़ी-परतापुर के अधिशासी अधिकारी, समस्त तहसीलदारों, प्रभारी यातायात पुलिस को अपने-अपने विभाग स्तर पर समुचित व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित किया गया है।
जारी आदेश के अनुसार सूचना सम्प्रेषण कार्य के साथ सूचनाओं के निष्पादन हेतु सहायता अनुभाग में 16 को प्रातः 6.00 बजे से दोपहर 2.00 बजे तक सहायक परियोजना समन्वयक, समग्र शिक्षा अभि. बांसवाड़ा और दोपहर 2.00 बजे से रात्रि 10.00 बजे तक जिला शिक्षा अधिकारी (मु0) माध्यमिक शिक्षा की ड्यूटी लगाई है।
आदेशानुसार उपखंड मजिस्ट्रेट बांसवाड़ा, उप अधीक्षक पुलिस एवं संबंधित अधिकारियों के साथ अग्रिम भ्रमण करते हुए व्यवस्थाएं सुनिश्चित करेंगे वहीं व्यवस्थाओं से संबंधित समस्त विभागाधिकारियों को तत्काल तैयारियां आरंभ कर समय पर व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने, ड्यूटी मजिस्ट्रेटों को नियंत्रण कक्ष के दूरभाष नंबर 02962-248420 पर निरन्तर सम्पर्क में रहने, तहसीलदार बांसवाड़ा को ड्यूटी मजिस्ट्रेटों के साथ गिरादावर एवं पटवारियों को नियुक्त करने तथा ड्यूटी मजिस्ट्रटों को अत्यावश्यक मामलों में जिला मजिस्ट्रेट से सम्पर्क करने के निर्देश दिए गए हैं।
News-अन्नत चतुर्दशी पर्व पर कानून एवं शांति व्यवस्था हेतु ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त
कलक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट इन्द्रजीत यादव द्वारा जारी एक अन्य आदेश में 17 सितम्बर को अनन्त चतुर्दशी पर्व गणेशजी की प्रतिमाओं के निकलने वाले जुलूस के दौरान कानून एवं शांति व्यवस्थाओं हेतु ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किये गये हैं। आदेश में बताया गया है कि इस दिन प्रातः 9.00 बजे गणेशजी की प्रतिमाएं निकलना प्रारंभ होंगी जो जुलूस के रूप में कलक्ट्री चौराहा, पुराना बस स्टैंड, गांधीमूर्ति, पीपली चौक,आजाद चौक, गणपति चौक, डेगली माता, कंधारवाड़ी, किशनपोल, नया बस स्टैंड एवं अम्बेडकर सर्कित होते हुए सायं डायलाव तालाब पर पहुंचेंगी जहां पर इनका जलावतरण होगा।
आदेशानुसार जिला मुख्यालय के बाहर यथा नगरपालिका क्षेत्र कुशलगढ़ सहित सम्पूर्ण उपखंड क्षेत्र के लिए उपखंड मजिस्ट्रेट कुशलगढ़ को दायित्व सौपा गया है वहीं अन्य उपखंड क्षेत्रों के लिए संबंधित उपखंड मजिस्ट्रेटों व तहसील क्षेत्रों के लिए संबंधित तहसीलदारों व तलवाड़ा ग्राम के लिए विकास अधिकारी पंचायत समिति-तलवाड़ा को ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है। इसके अलावा अन्य व्यवस्थाओं के अन्तर्गत जिला पुलिस अधीक्षक-बांसवाड़ा को जिले में स्थित समस्त धार्मिक स्थलो मस्जिदों के आसपास विशेष सतर्कता हेतु पर्याप्त पुलिस बल तैनात किये जाने एवं जिले में कानून व्यवस्था तथा बारावफात के जुलूस के दौरान मुख्य मार्गों पर आवश्यक सुरक्षा बल तैनात करने हेतु कहा है। वहीं नगर परिषद् आयुक्त-बांसवाड़ा, अधीक्षण अभियंता लोक निर्माण, अधिशाषी अभियंता विद्युत वितरण निगम लि., जलदाय, महाप्रबंधक भारत संचार निगम, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी/प्रमुख चिकित्सा अधिकारी, प्रभारी अधिकारी सहायता अनुभाग को अपने-अपने विभाग स्तर से कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गये हैं।
जारी आदेश के अनुसार सूचना सम्प्रेषण कार्य के साथ सूचनाओं के निष्पादन हेतु सहायता अनुभाग में 17 सितम्बर को प्रातः 6.00 बजे से दोपहर 2.00 बजे तक सहायक निदेशक कृषि विस्तार-बांसवाड़ा और दोपहर 2.00 बजे से रात्रि 10.00 बजे तक सहायक निदेशक मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी-बांसवाड़ा की ड्यूटी लगाई है।
आदेशानुसार अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट बांसवाड़ा कानून व्यवस्था एवं अन्य व्यवस्थाओं को कॉ-ओर्डिनेट करते हुए समग्र रूप से निगरानी रखेंगे, उपखंड मजिस्ट्रेट बांसवाड़ा, उप अधीक्षक एवं संबंधित अधिकारियों के साथ अग्रिम भ्रमण करते हुए व्यवस्थाएं सुनिश्चित करेंगे,व्यवस्थाओं से संबंधित समस्त विभाग तत्काल तैयारियां आरंभ कर समय पर व्यवस्थाएं सुनिश्चित करेंगे, नियुक्त ड्यूटी मजिस्ट्रेट अपने-अपने क्षेत्र में नियुक्त पुलिस अधिकारियों तथा पुलिस दल के साथ समन्वय रखेंगे, ड्यूटी मजिस्ट्रेट अतिरिक्त जिला कलक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट व जिला नियंत्रण कक्ष में टेलीफोन नंबर 02962-248420 पर निरन्तर सम्पर्क में रहंेगे तहसीलदार नियुक्त ड्यूटी मजिस्ट्रेटों के साथ गिरदावर एवं पटवारियों को नियुक्त करेंगे तथा अत्यावश्यक मामलों में ड्यूटी मजिस्ट्रेट सीधे ही जिला मजिस्ट्रेट से सम्पर्क करेंगे।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal