बांसवाड़ा-8 नवंबर 2023 की प्रमुख खबरे


बांसवाड़ा-8 नवंबर 2023 की प्रमुख खबरे 

ज़िले से संबंधित खबरे पढ़े उदयपुर टाइम्स पर 

 
banswara

News-विज्ञापन लगाने की अनुमति हेतु बैठक 9 नवम्बर को

नगर परिषद एवं नगरपालिका क्षेत्र के तहत राजनीतिक दल द्वारा प्रचार प्रसार के लिए विज्ञापन युनीपोल (होर्डिग्स), गैनेट्री लगाने की अनुमति के लिए जिला स्तरीय कमेटी की बैठक 9 नवम्बर गुरूवार को सायं पांच बजे कलेक्ट्रेट सभा भवन में आयोजित की जाएगी।

जिला निर्वाचन अधिकारी (कलक्टर) श्री प्रकाशचन्द्र शर्मा द्वारा जारी आदेश के अनुसार बैठक में राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ जिला स्तरीय विज्ञापन स्थलों के आवंटन समिति के सदस्य भाग लेंगे।

News-सतरंगी सप्ताह के तहत होंगे तीन दिन तक मतदाता जागरूकता कार्यक्रम

मतदाता जागरूकता अभियान के तहत सतरंगी सप्ताह के आयोजन की तैयारियों को लेकर विभिन्न विभागों के अधिकारियों की बैठक बुधवार को जिला निर्वाचन अधिकारी (कलक्टर) श्री प्रकाशचन्द्र शर्मा की अध्यक्षता में जिला कलक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई। 

बैठक में बताया कि मतदाता जागरूकता कार्यक्रमों के अंतर्गत मुख्य निर्वाचन अधिकारी राजस्थान द्वारा सतरंगी सप्ताह के आयोजन के लिए दिशा निर्देश जारी किए गए हैं । इसी क्रम में बांसवाड़ा में भी विभिन्न विभागों द्वारा सतरंगी सप्ताह का आयोजन 14 से 20 नवंबर तक किया जाएगा। सतरंगी सप्ताह के अतिरिक्त मतदाता जागरूकता में प्रदेश का नेतृत्व संख्यात्मक रूप से बांसवाड़ा किस प्रकार करे, इस के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी श्री प्रकाश चंद्र शर्मा द्वारा पंचायती राज विभाग, कॉलेज शिक्षा, स्कूल शिक्षा, सूचना एवं जनसंपर्क विभाग, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग, स्काउट गाइड विभाग, खेल विभाग, जनजाति क्षेत्रीय विकास विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, राजिविका, डेयरी, नाबार्ड, नगरपरिषद, वनविभाग के अधिकारियों की बैठक ली।

बैठक में जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा निर्देश प्रदान किए गए की दिनांक 21 नवंबर को प्रातः 11.15 बजे घर-घर पीले चावल द्वारा मतदाताओं को निमंत्रण देने, 22 नवंबर को ग्राम पंचायत स्तर, पंचायत समिति स्तर, उपखंड स्तर और शहरी क्षेत्र में विभिन्न प्रमुख चौराहो, सार्वजनिक स्थानों के अतिरिक्त नूतन स्कूल, कुशलबाग, खेल स्टेडियम, संविधान पार्क विश्वविद्यालय पर मानव श्रृंखला का निर्माण कर मतदाता जागरूकता के लिए प्रेरित किया जाएगा।  23 नवंबर को हम नाचेंगे गाएंगे मतदान करने जाएंगे गाने पर बांसवाड़ा जिले के ग्राम पंचायत स्तर से लेकर जिला स्तर तक यह आयोजन मानव श्रृंखला की तर्ज पर किया जाएगा गाने और नृत्य के माध्यम से मतदाताओं को जागरूक करने का काम किया जाएगा।

बैठक में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के आयोजन को लेकर उपखंड स्तर की बैठक 10 नवंबर तक तथा ग्राम पंचायत स्तर तक के कार्मिकों, अधिकारियों की बैठक 16 नवंबर तक अनिवार्य लेने के निर्देश दिए। अंतिम समीक्षा बैठक जिला कलेक्टर द्वारा 20 नवंबर को वीसी के माध्यम से ली जाएगी। बांसवाड़ा को अव्वल बनाने के लिए किस प्रकार कार्य किया जाएगा विभागवार विस्तृत कार्य योजना बनाकर तैयार रखकर 20 जनवरी को वीसी में प्रस्तुत करने हेतु निर्देश दिए ।

बैठक में जिला कलेक्टर ने निर्देश दिए कि तीन दिवसीय मतदता जागरूकता कार्यक्रम में तीनों दिवस में कार्यक्रम प्रातः 11.15 बजे प्रारंभ होंगे जिसमें सभी कार्यक्रम ग्रामीण सुदूर एरिया तक पहुंच बनाने के लिए ग्राम पंचायत स्तर से लेकर जिला स्तर तक आयोजित किए जाएंगे। 

उन्होंने कहा कि तीन दिनों तक 13 लाख 76 हजार मतदाताओं तक जागरूकता संदेश पहुंचाने के उद्धेश्य के साथ कार्यक्रम का प्रभावी एवं सफल आयोजन किया जाएगा। राजस्थान प्रदेश में इतना बड़ा मतदाता जागरूकता कार्यक्रम बांसवाड़ा कर सके इसके लिए प्रभावी मॉनिटरिंग के लिए पंचायत समितियो और जिले के विभिन्न विभागो के अतिरिक्त क्षेत्रवार  प्रभारी अधिकारी नियुक्त किए जाएंगे जिनके द्वारा निर्धारित  किया जाएगा कि सभी कार्यक्रम निर्धारित की गई योजना अनुसार आयोजित किए जाए।

बैठक में जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी वृद्धि चंद गर्ग, गोविंद गुरु जनजातिय विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार राजेंद्र प्रसाद अग्रवाल, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी एच एल ताबियार, आईसीडीएस के उप निदेशक विशाल जी, स्वीप प्रकोष्ठ से भूपेश पंड्या, जिला परिषद से महेश ओझा, नटवल लाल, नगर परिषद आयुक्त, हार्दिक, गोविंद खींची, संजय फिलिप, रामलाल यादव, पी सी नायक, टीएडी के महेंद्र भगोरा , जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक शिक्षा मावजी खांट, जिला खेल अधिकारी धनेश्वर मईड़ा, सीडीओ कार्यालय से लोकेश शुक्ला एवं सीओ स्काउट दीपेश शर्मा मौजूद रहे।

News-बागीदौरा, कलिंजरा में हुआ फ्लेग मार्च

विधानसभा आम चुनाव 2023 के तहत बुधवार को बागीदौरा एवं कलिंजरा कस्बे में जिला निर्वाचन अधिकारी (कलक्टर) श्री प्रकाशचन्द्र शर्मा एवं जिला पुलिस अधीक्षक अभीजित सिंह की मौजूदगी में जाप्ते द्वारा फ्लेग मार्च किया गया। 

विधानसभा आम चुनाव को शांति पूर्ण, निष्पक्ष एवं भयमुक्त वातावरण में सम्पन्न कराने के उद्देश्य से जाप्ते द्वारा बागीदौरा एवं कलिंजरा कस्बे में प्रमुख मार्गो से जिला निर्वाचन अधिकारी श्री प्रकाशचन्द्र शर्मा एवं जिला पुलिस अधीक्षक अभीजित सिंह साथ फ्लेग मार्च किया गया।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal