Banswara-8 नवंबर 2024 की प्रमुख खबरे


Banswara-8 नवंबर 2024 की प्रमुख खबरे

ज़िले से संबंधित खबरे पढ़े Udaipur Times पर

 
banswara

News-ग्राम पंचायत स्तर पर लगेंगे कैम्प, 30 से अधिक आयु की महिलाओं की होगी ब्रेस्ट एवं सर्वाइकल कैंसर की स्क्रीनिंग

बांसवाड़ा, 8 नवम्बर। स्वास्थ्य विभाग की ओर से सात नवम्बर से स्वस्थ नारी चेतना अभियान शुरू किया गया है। अभियान 10 जनवरी 2025 तक चलेगा। इसके तहत जिले की सभी ग्राम पंचायतों में 30 वर्ष से अधिक आयु की महिलाओं की ब्रेस्ट एवं सर्वाइकल कैंसर की स्क्रीनिंग की जाएगी तथा आमजन को इसके प्रति जागरूक किया जाएगा।

सीएमएचओ डॉ एचएल ताबियार ने बताया कि राष्ट्रीय कैंसर जागरूकता दिवस के उपलक्ष में अभियान क्रियान्वित किया जाएगा। इसके तहत कैंसर बीमारी की सेवाओं के मुख्य आधार अवेयरनेस, स्क्रीनिंग, डॉयग्नोस, ट्रीटमेंट और फॉलोअप को मजबूत करने के लिए द्वि मासिक स्वस्थ नारी चेतना अभियान शुरू किया गया है।  प्रत्येक जिले में अधिक से अधिक महिलाओं को ब्रेस्ट एवं सर्वाइकल कैंसर के बारे में जागरूक करने एवं लक्षण पर उपचार शुरू करना है। इस अभियान के तहत राज्य, जिला, ब्लॉक, गांव स्तर तक जिम्मेदारी तय की गई है। अभियान के तहत चिकित्सा शिक्षा विभाग की ओर से कैंसर स्क्रीनिंग वैन द्वारा ग्रामीण क्षेत्र में कैम्प का आयोजन कर महिलाओं की ब्रेस्ट एवं सर्वाइकल कैंसर स्क्रीनिंग की जाएगी और एनसीडी पोर्टल पर इन्द्राज किया जाएगा।

उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ राहुल डिंडोर ने बताया कि कैम्पों में आमजन को जागरूक करने के लिए प्रचार प्रसार सामग्री वितरित की जाएगी तथा वीडियो के माध्यम से कैंसर के कारण, लक्षण एवं स्क्रीनिंग के संबंध में जागरूक किया जाएगा। ग्राम व वार्ड स्तर पर विद्यालयों में स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा रैली, संगोष्ठी, प्रतियोगिताओं का आयोजन करवाया जाएगा। इसके अलावा चिकित्सा विभाग की ओर से प्रत्येक मंगलवार को मनाये जा रहे शक्ति दिवस तथा गुरूवार को आयोजित किए जाने वाले एमसीएचएन दिवस पर महिलाओं को कैंसर से संबंधित जानकारी दी जाएगी।

एनसीडी नोडल अधिकारी डॉ. राहुल डिंडोर ने बताया कि जिले में न्यूनतम 10 प्रतिशत महिलाओं की स्क्रीनिंग का लक्ष्य दिया गया है। इस हिसाब से हर क्षेत्र में लक्ष्य तय किए जा रहे हैं। ताकी अधिक से अधिक महिलाओं की जांच की जा सके। 

News-जिला स्तरीय झील संरक्षण एवं विकास समिति की बैठक
नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्र में सर्वे प्लान तैयार करने समिति गठित

बांसवाड़ा, 8 नवम्बर। जिला स्तरीय झील संरक्षण एवं विकास समिति की बैठक शुक्रवार को जिला कलक्टर डॉ. इन्द्रजीत यादव की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में जिला कलक्टर डॉ. इन्द्रजीत यादव ने राजस्थान झील (संरक्षण एवं विकास) प्राधिकरण नियम 2015 अनुसार झील की परिभाषा से बैठक में उपस्थित सदस्यों को अवगत कराया।

बैठक में सदस्य सचिव एवं आयुक्त नगर परिषद् ने बताया कि समिति के माध्यम से जलाशय, ढीलों, बांध को संरक्षित झील के रूप में अधिसूचित किया जाकर इसके प्रस्ताव राज्य सरकार को भिजवाये जाने हैं। बैठक में नगर परिषद्, जिला परिषद, जल संसाधन विभाग, वन विभाग, मत्स्य विभाग एवं पर्यटन विभाग के अधिकारीगण उपस्थित थे।

इस मौके पर नगरीय क्षेत्र में झीलों के सर्वे प्लान तैयार करने हेतु अधिशाषी अभियंता जल संसाधन विभाग-बांसवाड़ा, अधिाशाषी/सहायक अभियंता नगर परिषद, सहायक नगर नियोजक नगर परिषद, संबंधित निकाय के आयुक्त/अधिशासी अधिकारी की समिति गठित की गई वहीं ग्रामीण क्षेत्र में सर्वेप्लान तैयार करने हेतु मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद, अधिशाषी अधिकारी जल संसाधन विभाग, अधिशाषी/सहायक अभियंता जिला परिषद, संबंधित पंचायत क्षेत्र के विकास अधिकारी की समिति गठित की गई।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal