News-आबकारी विभाग- एमनेस्टी योजना-2024 के तहत प्रकरण निस्तारण
बांसवाड़ा, 9 दिसंबर । आबकारी आयुक्त शिवप्रसाद नकपाते एवं जिला कलक्टर डॉ इन्द्रजीत यादव के निर्देषन में एमनेस्टी योजना-2024 के तहत वर्श 2020-21 के पुराने बकाया प्रकरण में जिला आबकारी अधिकारी देवेन्द्र कुमार दशोरा ने बाकीदार अजय कुमार निनामा को प्रेषित कर कुल 839217-रूपए विभाग में जमा करवाकर प्रकरण का निपटारा करवाया।
एमनेस्टी योजना-2024 जो कि 31 दिसंबर-2024 तक ही लागू है जिसके अन्तर्गत वर्ष 2020-21 एवं 2021-22 के प्रकरणों में समस्त ब्याज की माफी तथा मूल बकाया राशि पर 50 प्रतिशत की छूट का लाभ दिया जा रहा है तथा इससे पूर्व के प्रकरण में समस्त ब्याज की माफी मूल धन पर 75 प्रतिशत की छूट का लाभ दिया जा रहा है। वर्ष 2020-21 के बकाया इस प्रकरण में मय ब्याज कुल राषि लगभग तीस लाख रूपए बन रही थी किंतु इस योजना का लाभ उठाते हुए अजय निनामा ने सोमवार को जिला आकबारी अधिकारी देवेन्द्र कुमार दशोरा को जिला कार्यालय में 893217-रूपए का चालान जमा करवा इस प्रकरण को निस्तारण करवाया। प्रकरण निस्तारण में आबकारी निरीक्षक राजीव सिंह तथा लेखाधिकारी शैलेष भावसार का सराहनीय योगदान रहा।
News-एवीवीएनएल: यूटिलिटी बिलिंग व्यवस्था
सहायक राजस्व अधिकारी एवं लेजर कीपर की बैठक आयोजित
बांसवाड़ा, 9 दिसंबर । अजमेर विद्युत वितरण निगम लि. वृत कार्यालय बांसवाड़ा के अधीन उपखंड कार्यालय में यूटिलिटी बिलिंग व्यवस्था लागू करने हेतु उपखंड में कार्यरत सहायक राजस्व अधिकारी एवं लेजर कीपर की बैठक आयोजित हुई।
अधीक्षण अभियंता (पवस) अविविनि लि. बांसवाड़ा ने बताया कि उक्त व्यवस्था के तहत जिले में जनवरी-2025 से निगम कर्मचरी संबंधित फर्म यूबीएस फर्म के साथ मिलकर ऑन स्पॉट मीटर की रिडिंग एवं फोटो लेकर मषीन की सहायता से तुरंत बिल बनाएंगे एवं डाउनलोड करके उपभोक्ताओं को दे देंगे। इस व्यवस्था से जिले के लगभग 3,35,000 विद्युत उपभोक्ताओं को मीटर रीडिंग के साथ ही विद्युत बिल मिलेगा। वर्तमान में बिजली के बिल हर दो माह में आते हैं, इस व्यवस्था से अब मासिक बिलिंग की जाकर बिल हर माह मिलेंगे।
उन्होंने बताया कि उपभोक्ताओं को गलत मीटर रीडिंग, बिल सुधार आदि कार्यों के लिए कार्यालय के चक्कर काटने नहीं पड़ेंगे। बिल समय पर नहीं मिलने की शिकायत भी नहीं रहेगी। इस व्यवस्था से उपभोक्ता चाहे तो कर्मचारी को तुरंत बिल जमा कर सकता है। यह व्यवस्था 01 जनवरी-2025 से लागू होगी।
बैठक में भगवान दास, अधीक्षण अभियंता, पी.एस. नायक अधिशासी अभियंता, सुरेश मेनारिया, लेखाधिकारी कल्पेश दवे, शैलेष मीणा एवं नोडल अधिकारी निखिल भावसार सहायक अभियंता (आईटी) उपस्थित रहे। इस अवसर पर कंपनी बीसीआईटीएस के प्रतिनिधि द्वारा साफ्टवेयर के बारे में जानकारी दी गई।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal