geetanjali-udaipurtimes

Banswara: उप मुख्यमंत्री डॉ. प्रेमचन्द बैरवा दो दिवसीय यात्रा पर

बांसवाड़ा ज़िले से संबंधित खबरे पढ़े Udaipur Times पर

 | 

News-उप मुख्यमंत्री डॉ. प्रेमचन्द बैरवा 

बांसवाड़ा। प्रदेश के उप मुख्यमंत्री डॉ. प्रेमचन्द बैरवा अपनी दो दिवसीय बांसवाड़ा यात्रा पर 9 जुलाई बुधवार को बांसवाड़ा आए है। उप मुख्यमंत्री के विशिष्ट सहायक भगवत सिंह राठौड़ (आरएएस) ने बताया कि निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार बैरवा 9 जुलाई को प्रातः 9.00 बजे सड़क मार्ग द्वारा जयपुर से प्रस्थान कर सायं 6.30 बजे बांसवाड़ा पहुंचेंगे तथा रात्रि विश्राम सर्किट हाउस बांसवाड़ा में करेंगे।

दूसरे दिन 10 जुलाई को उप मुख्यमंत्री प्रातः 8.00 बजे सर्किट हाउस से प्रस्थान कर प्रातः 8.30 बजे त्रिपुरा सुंदरी मंदिर जाएंगे जहां उनका त्रिपुरा सुंदरी मंदिर दर्शन एवं गुरू पूर्णिमा के अवसर पर गुरू दर्शन का कार्यक्रम है।

News-पंडित दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय संबल पखवाड़ा

बांसवाड़ा। पंडित दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय संबल पखवाड़ा के अंतर्गत मंगलवार को गांगड़तलाई पंचायत समिति की ग्राम पंचायत चरकनी में आयोजित शिविर का जिला कलक्टर डॉ. इंद्रजीत यादव ने निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने शिविर स्थल पर मौजूद विभिन्न विभागों के अधिकारियों एवं कर्मचारियों से योजनाओं की प्रगति की जानकारी ली तथा उपस्थित ग्रामीणों से संवाद कर उन्हें सरकार की योजनाओं का लाभ उठाने के लिए प्रेरित किया।

जिला कलक्टर ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि शिविर में अधिक से अधिक पात्र लाभार्थियों को चिन्हित कर राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिलवाएं। उन्होंने कहा कि शिविरों के माध्यम से आमजन की समस्याओं का मौके पर ही त्वरित समाधान होना चाहिए। 

निरीक्षण के पश्चात जिला कलक्टर ने ग्राम पंचायत चरकनी एवं पंचायत समिति गांगड़तलाई परिसर में ‘हरियालो राजस्थान’ अभियान के तहत पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। उन्होंने आमजन से भी अधिक से अधिक वृक्षारोपण करने का आह्वान किया, जिससे आने वाली पीढि़यों के लिए हरित भविष्य सुनिश्चित हो सके। इस अवसर पर अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी कैलाश बसेर, विकास अधिकारी भरत नाई सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।

News-बूथ लेवल अधिकारियों के प्रशिक्षण कार्यक्रम तय

बांसवाड़ा। निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र-164 के समस्त बूथ लेवल अधिकारियों (बीएलओ) के कार्यक्रम तय कर लिये गये हैं। निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण अधिकारी (एसडीएम) 164-बांसवाड़ा (अजजा) विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र बांसवाड़ा द्वारा जारी आदेश के अनुसार यह प्रशिक्षण 8 जुलाई से 14 जुलाई-2025 तक विभिन्न प्रशिक्षण स्थलों पर आयोजित होंगे, जिसमें उक्त विधानसभा क्षेत्र के समस्त 266 मतदान केन्द्रों पर नियुक्त बी.एल.ओ. को विधानसभा स्तरीय मास्टर ट्रेनर द्वारा प्रशिक्षण दिया जाएगा।

जारी आदेशानुसार 8 जुलाई को बांसवाड़ा तहसील (शहरी क्षेत्र) के एईआरओ (तहसीलदार) क्षेत्र रहेंगे। बैच अनुसार भाग संख्या 67 से 118 में शामिल 52 बीएलओ का प्रशिक्षण कृषि भवन में आयोजित हुआ। इसी प्रकार 9 जुलाई को आबापुरा तहसील (ग्रामीण क्षेत्र) के भाग संख्या 177 से 182, 202 से 208 एवं 232 से 266 में शामिल 48 बीएलओ का प्रशिक्षण तहसील आबापुरा के मिटिंग हॉल में, 10 जुलाई को बांसवाड़ा तहसील (शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र) के भाग संख्या 110 से 134, 1 से 12, 56 से 66 एवं 135 से 147 तक के 52 बीएलओ का प्रशिक्षण कृषि भवन में, 11 जुलाई को छोटीसरवन तहसील (ग्रामीण क्षेत्र) के भाग संख्या 13 से 55 एवं 183 से 201 के 52 बीएलओ का प्रशिक्षण पंचायत समिति छोटीसरवन के मिटिंग हॉल में तथा 14 जुलाई को बांसवाड़ा (ग्रामीण क्षेत्र) के भाग संख्या 143 से 176 एवं 209 से 231 के 52 बीएलओ का प्रशिक्षण कृषि भवन मंे आयोजित होगा। यह समस्त प्रशिक्षण मध्यान्ह पश्चात दोपहर 2 बजे से सायं 6 बजे तक आयोजित होंगे।

आदेश में बीएलओ कार्यक्रम के लिए प्रभारी नियुक्त किये गये हैं, जिसके अनुसार बैच नंबर 01, 03, एवं 05 के प्रभारी अधिकारी तहसीलदार-बांसवाड़ा हरिनारायण सोनी होंगे वहीं बैच नंबर 02 के प्रभारी तहसीलदार आबापुरा विपिन चौधरी तथा बैच नंबर 04 के प्रभारी अधिकारी तहसीलदार छोटी सरवन युसूफ खान होंगे। प्रशिक्षण कार्यक्रम में बैचवार समस्त सुपरवाईजर एवं तहसील क्षेत्र के चुनाव कार्मिक भी आवश्यक रूप से उपस्थित होना सुनिश्चित करेंगे।  


 

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal