बांसवाड़ा-4 दिसंबर 2023 की प्रमुख खबरे


बांसवाड़ा-4 दिसंबर 2023 की प्रमुख खबरे 

जिले से संबंधित खबरे पढ़े उदयपुर टाइम्स पर

 
banswara

News-10वीं राजस्थान राज्य अर्न्तसंभागीय सिविल सेवा खेलकूद प्रतियोगिता-2023-24

विभिन्न खेलों में टीम चयन ट्रायल 12 दिसंबर को, विभागों से आवेदन मांगे

बांसवाड़ा, 4 दिसम्बर। संभागीय आयुक्त बांसवाड़ा द्वारा कार्मिक विभाग के तत्वावधान में 10वीं राजस्थान अर्न्तसंभागीय सिविल सेवा खेलकूद प्रतियोगिता 2023-24 का आयोजन जिला कलक्टर झालावाड़ से किये जाने हेतु खिलाड़ी अधिकारी/कर्मचारी टेबल टेनिस, वॉलीबॉल, कबड्डी (पुरूष व महिला), टेनिस क्रिकेट, बेडमिन्टन (पुरूष व महिला), व बास्केटबॉल खेलों के लिए बांसवाड़ा संभाग की टीम के चयन ट्रायल के लिए बांसवाड़ा जिले के खिलाड़ी अपने कार्यालय के माध्यम से जिला कलक्टर (भू0अ0) अनुभाग बांसवाड़ा में 7 दिसम्बर-2023 तक ई-मेल distt.lr.bsw@gmail.com पर आवेदन पत्र प्रस्तुत कर सकते हैं। 

प्रभारी अधिकारी (भू.अ.) बांसवाड़ा ने बताया कि प्राप्त आवेदन के अनुसार टीम का चयन ट्रायल 12 दिसंबर-2023 को संभाग मुख्यालय बांसवाड़ा पर किया जाएगा। चयन ट्रायल में राजकीय विभागों में नियमित रूप् से नियुक्त सभी संवर्गों के अधिकारी, कर्मचारी पात्र होंगे।

News-विश्व विशेष योग्यजन दिवस पर खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन

बांसवाड़ा, 4 दिसम्बर। कालिका माता के पीछे स्थित मूक बधिर एवं मंदबुद्धि विद्यालय, बांसवाड़ा में विश्व विशेष योग्यजन दिवस के उपलक्ष्य में 1 से 3 दिसंबर तक तीन दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।

बधिर एवं मंदबु़िद्ध विद्यालय के प्रधानाचार्य ने बताया कि खेलकूद प्रतियोगिताओं में छात्र-छात्राओं ने जलेगी दौड़, कुर्सी दौड़, 100 मीटर दौड़ आदि में भाग लिया जिनमें प्रथम, द्यितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया गया।

पारितोषिक वितरण कार्यक्रम की अध्यक्षता सनत परवाने ने की। अंत में आभार संस्थाप्रधान विनोद कुमार देवड़ा ने व्यक्त किया। कार्यक्रम में विद्यालय के समस्त कर्मचारियों ने सहयोग प्रदान किया। कार्यक्रम में पुष्पेन्द्र सिंह राठौड, मुकेन्द जोशी, श्रीमती सीमा जोशी एवं जयंत उपस्थित थे।़ 

News-मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी द्वारा स्कूलों मंे शाला सम्बलन व भवन निर्माण कार्य का अवलोकन

बांसवाड़ा 4 दिसंबर। मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी बांसवाड़ा श्रीमती रेखा रोत ने सोमवार को ब्लॉक के पीएस स्कूल जसवंतपुरा पीईईओ आम्बापुरा ब्लॉक बांसवाड़ा में शालासम्बलन किया तथा पीएस स्कूल जसवंतपुरा के निर्माणधीन भवन कार्य का अवलोकन किया। उन्होंने विद्यालय में शैक्षिक गतिविधियों की जानकारी ली तथा बोर्ड परीक्षा परिणाम उन्नयन को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने एमडीएम वह अन्य कार्यक्रमों को लेकर भी आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

News-कार्मिकों की कम्प्युटर टंकण गति परीक्षा दिसंबर में प्रस्तावित

बांसवाड़ा 4 दिसंबर। मृतक राज्य कर्मचारियों के आश्रितों की अनुकंपात्मक नियुक्ति नियम, 1996 के तहत कनिष्ठ सहायक पद पर नियुक्त कार्मिकों की कम्प्युटर टंकण गति परीक्षा जिला स्तर पर दिसंबर-2023 को आयोजित किया जाना प्रस्तावित है।

अतिरिक्त जिला कलक्टर डॉ. दिनेश राय सापेला ने बताया कि उक्त परीक्षा में जो भी कार्मिक सम्मिलित होना चाहते हैं, आवेदन पत्र कार्यालयाध्यक्ष की अभिषंशा के साथ 13 दिसंबर-23 से पूर्व कार्यालय में जमा करवा सकते हैं। इसके पश्चात किसी भी कार्मिक के नये आवेदन स्वीकार नहीं किये जाएंगे। यदि कोई कार्मिक उक्त तिथि तक कार्यालय में आवेदन प. जमा नहीं करवाता है तो उन्हें उक्त परीक्षा में सम्मिलित नहीं किया जाएगा, जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी स्वयं कार्मिक व कार्यालयाध्यक्ष की रहेगी।

उन्होंने समस्त जिला एवं ब्लॉक स्तरीय अधिकारीगणों से अपने स्तर से उनके अधीनस्थ कार्मिक, कार्यालयों को अवगत कराने के निर्देश दिये हैं।

News-कूपड़ा स्कूल में राष्ट्रीय सेवा योजना के अंतर्गत एक दिवसीय शिविर आयोजित

बांसवाड़ा, 4 दिसंबर। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय कुपड़ा में राष्ट्रीय सेवा योजना के अंतर्गत एक दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का उद्घाटन संस्था प्रधान विजय कृष्ण वैष्णव की अध्यक्षता में किया गया। राष्ट्रीय सेवा योजना  इस अवसर पर प्रभारी मनोज मीणा एवं अनवरउद्दीन  शेख ने एक दिवसीय कैंप के बारे में विस्तार से जानकारी दी। इस मौके पर जन जागृति रैली का और विद्यालय परिसर की साफ सफाई और पौधारोपण का आयोजन भी राष्ट्रीय सेवा योजना के छात्र छात्राओं द्वारा संपन्न किया गया। सभी कार्यक्रम में विद्यालय के दिनेश चंद्र जोशी, अमित सोनी लोकेंद्र आचार्य, हिना पाठक, प्रीति त्रिवेदी व श्रद्धा उपस्थित थे।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal