Banswara:राशन डीलरों को वंचित लोगों की पोश मशीन से E-KYC करने के निर्देश
बांसवाड़ा, 21 नवंबर 2025 । ज़िला रसद विभाग द्वारा जिले के सभी राशन डीलरों को निर्देशित किया गया है कि वे अपनी-अपनी उचित मूल्य दुकानें 22 एवं 23 नवम्बर को खोलकर E-KYC से वंचित लोगों की पोश मशीन से E-KYC करें।
ज़िला रसद अधिकारी द्वारा जारी आदेश में बताया गया है कि NFSA योजना के अन्तर्गत आने वाले 5 से 70 आयु वर्ग के कुल 38545 लोगों का E-KYC अभी भी लंबित है। E-KYC से वंचित लोगों के लिए निर्देशानुसार अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत 22 नवंबर (शनिवार) एवं 23 नवंबर (रविवार) को FPS की सभी उचित मूल्य दुकानें E-KYC के लिए खुली रहेंगी।
उन्होंने बताया कि सभी एफपीएस राशन डीलर यह सुनिश्चित करें कि ई-केवाईसी से वंचित बच्चे आएं और रविवार को केवल बच्चों की ई-केवाईसी की जाए। दिव्यांग उपभोक्ता एवं 70 वर्ष के सिंगल या दो यूनित जिनके फिंगर नहीं आ रहे हैं एवं न ही आईरिश काम कर रहा है उनके जिला रसद कार्यालय बांसवाड़ा में ई-केवाईसी एक्सपर्ट (मुक्त करने) की कार्यवाही की जाएगी। ई-केवाईसी नहीं कराने वाले उपभोक्ताओं को राशिन नहीं मिलेगा एवं खाद्य सुरक्षा योजना से नाम हटा दिया जाएगा, जिसकी समस्त जिम्मेदारी उपभोक्ता की रहेगी।
ज़िला रसद अधिकारी ने ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र में बकाया ई-केवाईसी की जानकारी में बताया कि ग्रामीण क्षेत्र आनंदपुरी में 3103, अरथुना में 2656, बागीदौरा में 2588, बांसवाड़ा (ग्रामीण) में 2429, छोटीसरवन में 2611, गांगड़तलाई में 2551, गढ़ी में 4046, घाटोल में 8183, कुशलगढ़ में 2599, तलवाड़ा में 1406 तथा शहरी क्षेत्र गढ़ी-परतापुर में 213, कुशलगढ़ में 78 तथा बांसवाड़ा में 391 ई-केवाईसी बकाया हैं।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal
