Banswara:सुरक्षा जवान भर्ती, युवाओं के लिए मौका


Banswara:सुरक्षा जवान भर्ती, युवाओं के लिए मौका

बांसवाड़ा ज़िले से संबंधित खबरि पढ़े Udaipur Times पर 
 
banswara

News-बांसवाड़ा जिले में सुरक्षा जवान भर्ती  बेरोजगार युवाओं के लिए सुनहरा मौका शारीरिक मापदंड के अनुसार होगा युवाओं का चयन

बांसवाड़ा 2 मार्च 2025 । भारतीय सुरक्षा दस्ता परिषद् नई दिल्ली एवं भारत सरकार के पसारा एक्ट 2005 के तहत एवं स्किल इण्डिया डवलवमेंट के द्वारा ग्रामीण एवं शहरी शिक्षित बेरोजगार युवाओं सिक्योरिटी स्किल काउंसिल इण्डिया द्धारा सुरक्षा सैनिक व सुरक्षा सुपरवाइजर की भर्ती चयन परीक्षा आयोजन कार्यक्रम निर्धारित तिथियो में किया जा रहा है। इसके तहत 1 मार्च-2025 को पंचायत समिति तलवाड़ा के अभ्यर्थियों के लिए  किया गया जिसमें  50 युवाओं ने भाग लिया भर्ती आधिकारी विवेकानंद सुमन ने मापदंड के आधार पर 25 युवाओं का चयन किया गया। 

भर्ती अधिकारी विवेकानंद ने बताया कि अगली भर्ती की तिथियां निर्धारित की गई जिसके अनुसार 3 मार्च-2025 को पंचायत समिति गढ़ी, 4 मार्च को पंचायत समिति अरथूना, 5 मार्च को पंचायत समिति आनंदपुरी, 6 मार्च को पंचायत समिति गांगडतलाई, 7 मार्च को पंचायत समिति बागीदौरा, 8 मार्च को पंचायत समिति सज्जनगढ, 10 मार्च को पंचायत समिति कुशलगढ़, 11 मार्च को पंचायत समिति बांसवाड़ा के अभ्यर्थियों व सर्म्पूण राजस्थान के लिए  निम्न योग्यता बाले अभ्यर्थी भाग ले सकते हैं। 

लंबाई 168 सेंटीमीटर, वजन 56 किलो से 90 किलो उम्र 19 से 40 वर्ष, 10वीं पास या फैल एवं ग्रेजुएट जिले में व जिले के बाहर काम करने के इच्छुक हों भाग ले सकेंगे। अधिक जानकारी के लिए मो.नं. 6367441614 व 7073744937 अथवा वेबसाइट www.ssciindia.com से जानकारी ली जा सकेगी। उन्होंने बताया कि  चयनित अभ्यर्थियों को एक माह के प्रशिक्षण के बाद  65 साल की नोकरी दी जायेगी अन्य सुविधायें पीएफ पेंशन, ग्रज्युट, बीमा , सालाना बेतन वृद्धि, आवास एवं मैस की सुबिधा, 100 प्रतिशत जोब, सैलरी 14000/22000 हजार सुरक्षा सैनिक की एवं सुरक्षा सुपरवाइजर की 15000 से 25000 हजार तक मासिक वेतन देय होगा।

News-मुद्रांक प्रकरणों में ब्याज एवं पेनल्टी छूट प्रदान

बांसवाड़ा 2 मार्च 2025 । उप पंजीयक कार्यालय-बांसवाड़ा द्वारा मुद्रांक प्रकरणों में बाकीदारों को राज्य सरकार की वित्त विभाग द्वारा जारी अधिसूचना से मुद्रांक प्रकरणों में ब्याज एवं पेनल्टी की छूट प्रदान की गई है। उक्त छूट का लाभ कार्यालय उप पंजीयक-बांसवाड़ा द्वारा जारी सूची में अंकित 22 बाकीदारों एवं वर्ष 2022 तक के दर्ज प्रकरणों में प्राप्त होगा। यह जानकारी उप पंजीयक ने दी।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal