बांसवाड़ा: 114800 मतदाताओं के गणना प्रपत्र अप्राप्त रहे
बांसवाड़ा 17 दिसंबर 2025। भारत निर्वाचन आयोग से करवाए गये गहन पुनरीक्षण (SIR) के तहत मंगलवार को जिला निर्वाचन अधिकारी (कलक्टर) डॉ. इन्द्रजीत यादव की अध्यक्षता में राजनैतिक दलों की बैठक आयोजित हुई, जिसमें जिले की पांचों विधानसभा क्षेत्रों की ड्राफ्ट वोटर लिस्ट जारी होने की जानकारी साझा की।
उल्लेखनीय है कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा राज्य में 27 अक्टूबर 2025 को मतदाता सूचियों के विशेष गहन पुनरीक्षण-2026 कार्यक्रम घोषित किया गया था, जिसके अंतर्गत 04 नवम्बर-2025 से 11 दिसंबर-2025 तक गणना चरण के दौरान सभी मतदाताओं को गणना प्रपत्र वितरण एवं संग्रहण का कार्य सम्पन्न किया गया है।
जिला निर्वाचन अधिकारी (कलक्टर) डॉ. यादव ने बताया कि गहन पुनरीक्षण कार्य प्रारंभ होने से पूर्व बांसवाड़ा जिले में कुल मतदाताओं की संख्या 1439442 थी, जिनको गणना प्रपत्र वितरित किये गये थे। जिले में गणना चरण के दौरान कुल 1324642 मतदाताओं द्वारा अपने गणना प्रपत्र भरकर जमा जमा करवा दिए हैं जिनका नाम 16 दिसंबर-2025 को जारी मतदाता सूची में सम्मिलित कर दिया गया है।
उन्होंने बताया कि गणना चरण के दौरान कुल 114800 मतदाताओं के गणना प्रपत्र अप्राप्त रहे, जिनकी सूची मुख्य निर्वाचन अधिकारी राजस्थान की वेबसाईट www.election.rajasthan.gov.in एवं जिले की अधिकारिक वेबसाईट पर सुलभ प्रारूप में उपलब्ध है। उपरोक्त अप्राप्त गणना प्रपत्रों में मृत 33565, स्थाई रूप से स्थानान्तरित 55436, अनुपस्थित 13062, मतदाता सूची में एकाधिक स्थान पर पंजीकृत 12186 तथा अन्य 551 हैं। यह सूची मतदान केन्द्र/ग्राम पंचायत मुख्यालय/नगरीय निकास कार्यालय में भी चस्पा की गई है ताकि यह आमजन/नागरिकों के अवलोकन के लिए उपलब्ध रहे।
उल्लेखनीय है कि 1233 मतदाताओं के पंजीकरण हेतु फॉर्म 6 ऑनलाइन तथा 2828 फॉर्म-6 ऑफलाइन बीएलओ के माध्यम से प्राप्त हुए हैं, जिनका नाम विहित प्रक्रिया के पश्चात मतदाता सूची में जोड़ दिया जाएगा। फॉर्म-6 प्राप्त किये जाने का कार्य इस अवधि में भी सतत रूप से जारी रहेगा। आमजन अपना फॉर्म-6 ऑनलाइन मय घोषणा पत्र वोअर हैल्पलाइन एप अथवा वोटर सर्विस पोर्टल से भी भर सकते हैं अथवा बीएलओ को भी फॉर्म-6 मय घोषणा पत्र भरकर दे सकते हैं। जो व्यक्ति 01 अप्रैल-2026, 01 जुलाई-2026 अथवा 01 अक्टूबर-2026 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर रहे हों, वे भी अपना नाम मतदाता सूची में जुडत्रवाने के लिए फॉर्म-6 एवं निर्धारित घोषणा पत्र भरकर अग्रिम आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं।
बैठक में विधानसभा स्तर पर संबंधित निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों द्वारा राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक आयोजित कर प्रारूप मतदाता सूची की दो प्रतियां (एक हार्ड एवं एक सॉफ्ट कॉपी) मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के उपस्थित प्रतिनिधियों को उपलब्ध कराई गई। उन्हें प्रारूप मतदाता सूची पर दावे आपत्तियां तथा नव मतदाता पंजीकरण हेतु फॉर्म-6 मय घोषणा पत्र प्रस्तुत करने के संबंध में भी जानकारी उपलब्ध कराई गई। घोषणा पत्र द्वारा आवेदक स्वयं अथवा उनके माता पिता के नाम की गत गहन पुनरीक्षण से मैपिंक की जाती है।
इसी के साथ मतदाताओं की सुविधा हेतु 1200 से अधिक मतदाताओं पुनगर्ठन किया गया। पूर्व में जिले में 1418 मतदान केन्द्र थे, जिनका पुनगर्ठन/सुव्यवस्थिकरण कर 266 नवीन मतदान केन्द्र सृजित हुए हैं और वर्तमान में जिले में 1684 मतदान केन्द्र हो गए हैं। इस प्रकार जिले/विधानसभा क्षेत्र में 1200 से अधिक मतदाताओं वाला कोई भी मतदान केंद्र शेष नहीं है।
प्रारूप प्रकाशन के पश्चात जिले में पंजीकृत मतदाताओं की संख्या 1324642 है, इनमें 676997 पुरूष, 647633 महिला एवं 12 थर्ड जेंडर मतदाता हैं।
आयोग द्वारा प्रसारित कार्यक्रम के अंतर्गत 16 दिसंबर-2025 से 15 जनवरी-2026 तक दावे एवं आपत्तियां प्राप्त किये जाएंगे। इस अवधि में प्रारूप मतदातासूची में सम्मिलित मतदाताओं के संबंध में अथवा अन्यथा भी मतदाता सूची के संबंध में दावे एवं आपत्तियां प्रस्तुत की जा सकती है। संबंधित निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी द्वारा रावे एवं आपत्तियों हेतु प्राप्त आवेदन पत्रों की सूची फॉर्म- 9,10,11, 11ए और 11बी में तैयार की जाएगी।
ईआरओ के निर्णय के विरूद्ध 15 दिवस में प्रथम अपील अधिकारी ’’जिला मजिस्ट्रेट’’ को की जा सकती है तथा इस अपील के निर्णय से ससंतुष्ट होने की स्थिति में द्वितीय अपील प्रथम अपील अधिकारी के निर्णय के विरूद्ध अगले 30 दिवस मे द्वितीय अपील अधिकारी ’’ मुख्य निर्वाचन अधिकारी ’’ को अपील की जा सकेगी। इसके पश्चात आयोग द्वारा निर्धारित 14 फरवरी-2026 को मतदाता सूचियों का अंतिम प्रकाशन कर दिया जाएगा।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal
