geetanjali-udaipurtimes

बांसवाड़ा: लघु और कुटीर उद्योगों में आ रही है गति

जनजाति अंचलों में उद्योग जगत में दूरदर्शी विकास की बुनियाद को मिल रही मजबूती 
 | 

बांसवाड़ा 15 दिसंबर 2025। विकसित राजस्थान से विकसित भारत की संकल्पना को साकार करने की दिशा में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के निर्देश में राजस्थान की सरकार अनथक प्रयासों में जुटी हुई है। प्रदेश में लघु और कुटीर उद्योगों से लेकर वृहत् स्तर पर औद्योगिक विकास के लिए उद्यमियों को समुचित प्रोत्साहन देने के साथ ही कई लाभकारी योजनाओं का सूत्रपात कर रही है। इससे प्रदेश का उद्योग जगत दूरदर्शी विकास की बुनियाद को निरन्तर मजबूत कर रहा है।

वर्तमान सरकार के अब तक के दो वर्षीय कार्यकाल में औद्योगिक उत्थान की दिशा में कई उपलब्धियां हासिल की गई हैं। इनसे प्रदेश में औद्योगिक विकास को ख़ासा सम्बल प्राप्त हुआ है। जनजाति बहुल बांसवाड़ा जिले में औद्योगिक विकास को नई गति प्रदान करने के लिए कई कार्य किए गए हैं जिनके अच्छे परिणाम सामने आने लगे हैं।

प्रदेश सरकार की राजस्थान निवेश प्रोत्साहन योजना के तहत स्टाम्प ड्यूटी/कन्वर्जन चार्ज छूट के अन्तर्गत 30 इकाइयों में एवं निवेश प्रोत्साहन/विद्युत शुल्क/रोजगार सृजन छूट के अन्तर्गत 5 इकाइयों में स्वीकृति जारी की गई। जिले में कुल 35 इकाइयों को 168.58 करोड रुपये के निवेश हेतु छूट प्रमाण पत्र जारी हुए। योजना के तहत ब्याज अनुदान/निवेश अनुदान की 64.54 लाख रुपये की राशि लाभार्थियों को वितरित की गई।

ज़िले में डॉ. भीमराव अंबेडकर राजस्थान दलित, आदिवासी उद्यम प्रोत्साहन योजना- 2022 के तहत् 113 प्रकरणों में बैंको के माध्यम से 1562.36 लाख रुपए धनराशि का ऋण एवं 247.48 लाख रुपए धनराशि का अनुदान वितरित किया गया।

मुख्यमंत्री लघु उद्योग प्रोत्साहन योजना के तहत कुल 70 लाभार्थियों को 558.72 लाख रुपयें का बैंको के माध्यम से ऋण एवं कुल 5.19 करोड रुपये का अनुदान लाभार्थियों को वितरित किया गया।

मुख्यमंत्री युवा उद्यम प्रोत्साहन योजना के तहत कुल 8 लाभार्थियों को 288.82 लाख रुपए ’का बैंकों के माध्यम से ऋण और कुल 29.10 लाख रुपये का अनुदान वितरित किया गया।

राईजिंग राजस्थान निवेश समीट के तहत् कुल 154 एमओयू साइन हुए हैं। जिससे जिले में 167720.78 करोड़ रुपयों का नवीन निवेश एवं 246174 प्रत्यक्ष/अप्रत्यक्ष का नवीन रोजगार सृजन संभावित है। इसी प्रकार बांसवाड़ा जिले में सभी प्रकार के उद्योगों की स्थापना और विकास के लिए कई सार्थक प्रयास किए जा रहे हैं।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal