Banswara: अवकाश के दिन खुले रहेंगे उप पंजीयक कार्यालय


Banswara: अवकाश के दिन खुले रहेंगे उप पंजीयक कार्यालय

बांसवाड़ा ज़िले से संबंधित खबरे पढ़े Udaipur Times पर 

 
banswara

News-अवकाश के दिन खुले रहेंगे उप पंजीयक कार्यालय

बांसवाड़ा, 25 फरवरी। महानिरीक्षक पंजीयन एवं मुद्रांक विभाग वृत्त-बांसवाड़ा द्वारा जारी पत्र की पालना में महाशिव रात्रि के राजकीय अवकाश 26 फरवरी (बुधवार) को बांसवाड़ा वृत्त के समस्त उप पंजीयक कार्यालय सामान्य कार्यदिवस की भांति खुले रहेंगे एवं उप पंजीयक द्वारा पंजीयन कार्य किया जाएगा।
यह जानकारी उप महानिरीक्षक पंजीयन एवं मुद्रांक विभाग-बांसवाड़ा प्रकाशचंद्र रैगर ने दी।
   
News-राजस्थान पर्यटन विभाग ने लॉन्च की ‘पोज लाइक ए स्टार’ सोशल मीडिया प्रतियोगिता

बांसवाड़ा, 25 फरवरी। राजस्थान-ऐतिहासिक धरोहरों और समृद्ध संस्कृति के लिए मशहूर राजस्थान अब भारतीय सिनेमा के उत्सव में नई चमक जोड़ने जा रहा है। आईफा-2025 के तहत राजस्थान पर्यटन विभाग ने रोमांचक सोशल मीडिया प्रतियोगिता ‘पोज लाइक ए स्टार’लॉन्च की है, जिसमें भाग लेकर सिनेमा प्रेमियों को आईफा-2025 का टिकट जीतने का सुनहरा अवसर मिलेगा।  पर्यटन विभाग की उपनिदेशक शिखा सक्सेना ने बताया कि इस अनूठी प्रतियोगिता में प्रतिभागियों को राजस्थान के किसी प्रसिद्ध किले, महल, गलियों या सांस्कृतिक स्थलों पर बॉलीवुड के किसी प्रसिद्ध दृश्य या पोज़ को रीक्रिएट करना होगा। इस तस्वीर या वीडियो को अपने  इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर पोस्ट करना आवश्यक होगा। साथ ही, कैप्शन में रीक्रिएटिंग इंडियन सिनेमा मैजिक इन राजस्थान लिखना होगा।  

प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए नियम  

पर्यटक सूचना केन्द्र-बांसवाड़ा के सहायक निदेशक (अतिरिक्त प्रभार) ने प्रतियोगिता के नियमों की जानकारी देते हुए बताया कि आवेदक सर्वप्रथम राजस्थान टूरिज्म और /आईफा को टैग करें। हेशटैग पोज लाइक ए स्टार, हेशटैग आईफा 2025, हेशटैग लाइट कैमरा राजस्थान हैशटैग का उपयोग करें। पोस्ट की गई तस्वीरें और वीडियो मौलिक होने चाहिए; कोई भी कॉपीराइटेड कंटेंट मान्य नहीं होगा।  पोज़ ऐसा होना चाहिए जो राजस्थान की सांस्कृतिक गरिमा और सिनेमा की भव्यता को प्रदर्शित करे।  

टॉप 5 विजेताओं को मिलेगा आईफा -2025 का टिकट

उन्होंने बताया कि इस प्रतियोगिता में पांच विजेताओं को आईफा 2025 का टिकट जीतने का अवसर मिलेगा। विजेताओं का चयन उनके पोज़ की उत्कृष्टता, ऐतिहासिक स्थलों के रचनात्मक उपयोग और सोशल मीडिया पर लाइक्स, कमेंट्स एवं शेयर की संख्या  के आधार पर किया जाएगा।  

उल्लेखनीय है कि राजस्थान, अपनी ऐतिहासिक विरासत और स्वर्णिम रेतीली भूमि के कारण न केवल पर्यटन के लिए बल्कि फिल्म शूटिंग के लिए भी एक आदर्श स्थल है। यहां के भव्य महल, किले और सांस्कृतिक स्थल कई प्रसिद्ध फिल्मों और वेब सीरीज का हिस्सा बन चुके हैं। यह प्रतियोगिता ‘पोज लाइक ए स्टार’ प्रतियोगिता राजस्थान को वैश्विक स्तर पर नई पहचान देने के साथ-साथ भारतीय सिनेमा के प्रशंसकों को जश्न मनाने का अनूठा अवसर प्रदान करेगी।

News-पर्यावरण स्थिरता और सामुदायिक विकास विषयक दो दिवसीय कार्यशाला के दूसरे दिन प्रायोगिक सत्र संपन्न

बांसवाड़ा, 25 फरवरी। श्री गोविंद गुरु राजकीय महाविद्यालय बांसवाड़ा में पीएम-उषा प्रायोजित पर्यावरण स्थिरता और सामुदायिक विकास विषयक दो दिवसीय कार्यशाला के दूसरे दिन प्रायोगिक सत्र संपन्न हुए। वरिष्ठ  संकाय सदस्या प्रो. सीमा भूपेंद्र ने दीप प्रज्वलित कर कार्यशाला का प्रारंभ किया।  अपशिष्ट से सर्वाेत्तम बनाने और ऊर्जा संरक्षण पर जोर दिया गया। जिसमें तीन आर यानी कम करना, पुनः उपयोग करना और रीसाइकिल करने को प्रमुखता से उठाया गया। सत्र की मुख्य वक्ता न्यू लू गर्ल्स पीजी कॉलेज बांसवाड़ा की व्याख्याता सोनम लालवानी ने बताया जनजातीय क्षेत्र में अधिकांश लड़कियां अपनी वित्तीय जरूरतों के लिए परिवार के सदस्यों पर निर्भर रहती हैं। अतः उन्हें बहुत कम वित्त के साथ अपने स्वयं के स्टार्ट-अप का विचार करना होगा। इसके अलावा, यह एक स्थिरता की ओर एक छोटा कदम होगा। ऊर्जा की बचत के साथ  ईंधन की खपत कम होगी और इस प्रक्रिया में कार्बन फुटप्रिंट को कम किया जा सकेगा। सत्र में अपशिष्ट लेपन कला, दर्पण कार्य, कांच की बोतलें, कुशन कवर बनाने, पूजा थाली तैयार करने और सजाने और तवा कला पर व्यावहारिक प्रशिक्षण दिया गया। कार्यशाला में प्रतिभागी बहुत उत्साहित थे। उन्होंने उत्साह के साथ अभ्यास किया और लेख तैयार किए। सत्र के दौरान तैयार किए जा रहे लेखों की प्रदर्शनी के साथ सत्र सम्पन्न हुआ। प्रदर्शनी को कॉलेज क संकाय सदस्यों प्रो. बी.के. शर्मा, प्रो. शफकत राणा, डॉ. नीरज श्रीमाली, पी.सी. किंकोड़, अभिषेक सिंह, डॉ. अर्पिता जैन और डॉ. आलोक जैन ने प्रतिभागियों के साथ समारोह में भाग लिया। प्रदर्शनियों को छात्रों और कॉलेज के शिक्षकों ने देखा और सराहा।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal