बांसवाड़ा-485 पदों पर भर्ती हेतु रोजगार शिविर का आयोजन कल


बांसवाड़ा-485 पदों पर भर्ती हेतु रोजगार शिविर का आयोजन कल

प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन जिला रोजगार कार्यालय, एस.पी.चौराहा के पास बांसवाडा में किया जा रहा है
 
banswara

बांसवाड़ा, 13 दिसंबर 2023जिला रोजगार कार्यालय, मॉडल कॅरियर सेंटर बांसवाडा द्वारा दिनांक 14 दिसम्बर 2023 को प्रातः 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन जिला रोजगार कार्यालय, एस.पी.चौराहा के पास बांसवाडा में किया जा रहा है। 

इस प्लेसमेंट शिविर में माही ग्रुप ऑफ एजुकेशन बांसवाड़ा के द्वारा  बांसवाड़ा, प्रतापगढ़, एवं रतलाम के लिए 7 प्राचार्य पद जिनमें 3 पद डिग्री कॉलेज हेतु जिसकी लिए योग्यता नेट, सेट, पी.एच.डी., एम.फिल. एवं 10 बर्षो का अनुभव की आवश्यकता हैं वहीं नर्सिंग कॉलेज के लिए 2 पद जिसकी योग्यता एम.एस.सी., पी.एच.डी. इन नर्सिंग एवं 15 बर्षो का अनुभव होना चाहिए। इसके साथ ही 2 पद महिला प्राचार्य के लिए अंग्रेजी माध्यम स्कूल हेतु जिसके लिए योग्यता एम.ए./ बी.एड. हैं साथ ही 10 बर्षो का अनुभव होना चाहिए। 

डिग्री कालेज हेतु हिंदी, इतिहास, भूगोल, संस्कृत, राजनीति विज्ञान, समाजशास्त्र, प्राणिशास्त्र, वनस्पतिशास्त्र, भौतिकशास्त्र, रसायन शास्त्र, एवं गणित हेतु प्रत्येक के लिए 3 पद जिसमें शैक्षणिक योग्यता व्याख्याताओं हेतु नेट, सेट, पी.एच.डी., एम.फिल. तथा नर्सिंग कॉलेज हेतु व्याख्याताओ के 50 पद जिसके लिए योग्यता बी.एस.सी./एम.एस.सी नर्सिंग होना चाहिए। इसके साथ एच.आर. एडमिनिस्ट्रेटर, मार्केटिंग एग्जीक्यूटिव, कम्प्यूटर ऑपरेटर, एडमिनिस्ट्रेटर, रिसेप्शनिष्ट, ड्राईवर, गार्ड, पियोन, एवं सफाई कर्मचारी का आवश्यकता है। जिनकी आयु 22 से 40 वर्ष के मध्य हैं इसमें सैलरी पदानुसार एवं अनुभव के आधार पर रहेगी साथ ही कार्य करने का स्थल बांसवाडा रहेगा। 

वहीं पुखराज हेल्थकेयर प्राईवेट लिमिटेड द्वारा मैनेजर, असिंसटेंड मैनेजर, बेलनेस एडवाईजर तथा अन्य पदों हेतु लगभग 400 पदों पर भर्ती करेगें । जिसमें शैक्षणिक योग्यता 12वीं एवं स्नातक पास होना चाहिए तथा आयु सीमा 18 से 25 वर्ष होना चाहिए। इसमें वेतनमान 10000 हजार से लेकर 18000 रूपये प्रतिमाह रहेगा। तथा कार्य का स्थल कोटा, राजस्थान रहेगा। 

इस शिविर में भाग लेने के लिए बायोडाटा या अपने मूल दस्तावेजों के साथ आधार कार्ड या अन्य कोई पहचान पत्र जिसमें फोटों लगा हो एवं 2 पासपोर्ट साईज फोटो लाना अनिवार्य है। इस शिविर हेतु सुबह 11 बजे जिला रोजगार कार्यालय (मॉडल कॅरियर सेंटर), एस.पी.चौराहा के पास, सिविल लाईन, बांसवाडा में उपस्थित हो। इस शिविर में भाग लेने के लिए कार्यालय द्वारा किसी प्रकार का यात्रा भत्ता नहीं दिया जावेगा।


 

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal