बांसवाड़ा-12 अक्टूबर 2023 की प्रमुख खबरे


बांसवाड़ा-12 अक्टूबर 2023 की प्रमुख खबरे

ज़िले से संबंधित खबरे पढ़े उदयपुर टाइम्स पर

 
Latest News from  Banswara, Banswara Crime,  Banswara Police News

News-नवरात्रि पर्व पर कानून व्यवस्था बनाये रखने ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त

बांसवाड़ा, 12 अक्टूबर। जिले में 15 से 23 अक्टूबर तक नवरात्रि पर्व के दौरान कानून व्यवस्था बनाये रखने ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किये गये हैं।

कलक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट प्रकाश चन्द्र शर्मा ने नवरात्रि स्थापना, दशहरा मेला एवं रामलीला के साथ ही विभिन्न शक्तिपीठ देवी मंदिरों एवं मोहल्लों में पूजा-अर्चना व घटस्थापना के साथ गरबों के आयोजन के दौरान कानून व्यवस्था बनाये रखने एवं इन त्यौहारों को शांति व सद्भावनापूर्वक सम्पन्न कराने शहरी क्षेत्र सहित जिला मुख्यालय के बाहर सहित अन्य व्यवस्थाओं हेतु ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किये हैं।

जारी आदेश के तहत शहरी क्षेत्र में विभिन्न पॉइन्ट हेतु उपखण्ड मजिस्ट्रेट बांसवाड़ा, तहसीलदार बांसवाड़ा, तहसीलदार (भू.अ.) बांसवाड़ा को ड्यूटी मजिस्ट्रेट लगाया है वहीं जिला मुख्यालय से बाहर यथा उपखंड क्षेत्र कुशलगढ़, सज्जनगढ़, घाटोल, बागीदौरा, गढ़ी, आनंदपुरी तथा छोटीसरवन के लिए संबंधित उपखंड मजिस्ट्रेटों को वहीं सहित तहसील क्षेत्र कुशलगढ़, गढ़ी, अरथूना, घाटोल, सज्जनगढ़, आनंदपुरी, छोटीसरवन, गांगड़तलाई, गनोड़ा, आबापुरा, बागीदौरा एवं बांसवाड़ा के लिए संबंधित तहसीलदारों और विकास अधिकारी पंचायत समिति-बांसवाड़ा को त्रिपुरा सुंदरी माताजी के मंदिर में आयोजित होने वाले 9 दिवसीय नवरात्रि धार्मिक उतसव के दौरान समस्त व्यवस्थाओं पर सतत निगरानी रखने एवं प्रतिदिन मंदिर मण्डल से सम्पर्क, समन्वय रखते हुए कार्य करने के आदेश दिये हैं।

इसके अलावा जिला पुलिस अधीक्षक को शहर बांसवाड़ा में स्थित समस्त देवी मंदिरों एवं त्रिपुरा सुंदरी मंदिर में नवरात्रा स्थापना से लेकर नवमी तक मंदिर सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने, सम्पूर्ण जिले में कानून व्यवस्था बनाये रखने एवं संवेदनशील कस्बों एवं ग्रामों में आवश्यक पुलिस बल तैनात करने, दशहरा मेले के दौरान अस्थाई पुलिस चौकी कायम करने, मेले में पर्याप्त पुलिस बल तैनात करने तथा यातायात पर नियंत्रण, मेले में संभावित स्थल पर आवश्यक पुलिस बल तैनाम करने एवं यातायात नियंत्रण तथा मेले में रात्रि 12.00 बजे उपरान्त दुकानें व झूले बंद करवाने को कहा गया है।

इसके अलावा मुख्य प्रबंधक रोडवेज एवं जिला परिवहन अधिकारी, प्रमुख चिकित्सा अधिकारी महात्मा गांधी चिकित्सालय एवं मुख्य चिकित्सा अधिकारी-बांसवाड़ा, अधिशासी अभियंता एवीवीएनएल बांसवाड़ा, महाप्रबंधक भारत संचार निगम लि., आयुक्त नगर परिषद् तथा अधिशासी अभियंता को आदेश की प्रति भिजवाते हुए उनके द्वारा किये जाने वाली विभिन्न विभागीय व्यवस्थाएं सुनिश्चित के आदेश दिये गये हैं।

जारी के अनुसार उपखंड मजिस्ट्रेट-बांसवाड़ा, उप अधीक्षक पुलिस एवं संबंधित अधिकारियों के साथ अग्रिम भ्रमण करते हुए व्यवस्थाओं को सुनिश्चित करने, व्यवस्थाओं से संबंधित समस्त विभागों को तत्काल तैयारियां आरंभ कर समय पर व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने, ड्यूटी मजिस्ट्रेटों को अपने-अपने क्षेत्र में नियुक्त पुलिस अधिकारियों तथा पुलिस दल के साथ समन्वय रखने के आदेश दिये गये हैं वहीं ड्यूटी मजिस्ट्रेटों को निर्देशित किया गया है कि वे अतिरिक्त जिला कलक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट प जिला नियंत्रण कक्ष में टेलीफोन नंबर 02962-246151 पर निरन्तर सम्पर्क में रहें। वहीं तहसीलदार बांसवाड़ा को नियुक्त ड्यूटी मजिस्ट्रेटों के साथ गिरदावर एवं पटवारियों को नियुक्त करने, मजिस्ट्रेट के पास विभागीय वाहन नहीं हैं तो अति. जिला मजिस्ट्रेट को अग्रिम सूचित कर वाहन प्राप्त करने के साथ ही अत्यावश्यक मामलों में सीधे जिला मजिस्ट्रेट से सम्पर्क करने के निर्देश दिये गये हैं।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal

News Hub