बांसवाड़ा-3 नवंबर 2023 की प्रमुख खबरे


बांसवाड़ा-3 नवंबर 2023 की प्रमुख खबरे 

ज़िले से संबंधित खबरे पढ़े उदयपुर टाइम्स पर 

 
banswara

News-गढ़ी में चुनाव संबंधी कार्यों का लिया जायजा

आगामी विधानसभा आम चुनाव-2023 के तहत गुरूवार देर शाम जिला निर्वाचन अधिकारी (कलक्टर) प्रकाशचवंद्र शर्मा ने जिला पुलिस अधीक्षक अभिजीत सिंह के साथ गढ़ी विधानसभा क्षेत्र की अगरपुरा चेक पोस्ट का निरीक्षण किया तथा संबंधित अधिकारी को पूरी सतर्कता बरतने एवं चौकसी रखने के निर्देश दिये। इस मौके पर  उन्होंने वहां संचालित गतिविधियों का निरीक्षण किया। वहीं जिला पुलिस अधीक्षक अभिजीत सिंह ने चेक पोस्ट पर तैनात पुलिस कर्मियों को आने-जाने वाले वाहनों की गहनता के साथ चैकिंग करने के निर्देश दिये एवं इसमें किसी भी प्रकार की कोताही नहीं करने हेतु निर्देशित किया।

निरीक्षण के पश्चात द्वय अधिकारियों ने गढ़ी पहुंचकर चुनाव उपखंड कार्यालय में जाकर चुनाव संबंधी गतिविधियों का निरीक्षण भी किया तथा व्यवस्थाओं का बारीकी से निरीक्षण कर संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये। इस अवसर पर संबंधित विधानसभा क्षेत्र के निटर्निंग अधिकारी, तहसीलदार व पुलिस अधिकारी मौजूद थे।

News-दिसम्बर माह हेतु 6681.942 मैट्रिक टन गेहूं का उपावंटन

राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजनान्तर्गत माह दिसम्बर-2023 हेतु 6681.942 मैट्रिक टन गेहूं का आवंटन प्राप्त हुआ है। इसमें श्रेणी प्रथम के तहत निःशुल्क वितरण हेतु अन्त्योदय परिवारों के लिए 1327.454 एमटी, बीपीएल परिवारों के लिए 2112.904 एमटी, स्टेट बीपीएल परिवारों के लिए 627.903 एमटी एवं श्रेणी द्वितीय के तहत 

निःशुल्क वितरण हेतु एपीएल परिवारों के लिए 2613.681 एमटी गेहूं का आवंटन प्राप्त हुआ है। इस प्रकार माह दिसम्बर-2023 हेतु कुल 6681.942 एमटी गेहूं का थोक विक्रेतावार, तहसीलवार उप आवंटन किया गया है। 

कलक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट प्रकाशचन्द्र शर्मा द्वारा जारी उपावंटन आदेश के तहत थोक विक्रेता राजस संघ को बागीदौरा तहसील के लिए 440.215 एमटी, आनंदपुरी के लिए 577.718, गांगड़तलाई के लिए 421.920, कुशलगढ़ के लिए  681.560, सज्जनगढ़ तहसील क्षेत्र के लिए 668.624 तथा नगरपालिका कुशलगढ़ क्षेत्र के लिए 31.409 एमटी गेहूं सहित कुल 2821.447 एमटी गेहूं का आवंटन किया गया है । इसी प्रकार क्रय विक्रय सहकारी समिति बांसवाड़ा को छोटीसरवन तहसील क्षेत्र के लिए 360.137 तथा आबापुरा के लिए 223.766 सहित कुल 583.903 एमटी गेहूं का आवंटन किया गया है। 

वहीं आरएसएफसीएससी को नगर परिषद् बांसवाड़ा के लिए 184.317 व बांसवाड़ा रूरल के लिए 781.709 सहित कुल 966.026 एमटी गेहूं, क्रय विक्रय सहकारी समिति गढ़ी को गढ़ी तहसील क्षेत्र के लिए 1024.097 तथा थोक भंडार को घाटोल तहसील क्षेत्र के लिए 1286.469 एमटी गेहूं का उप-आवंटन किया गया है। 

इस प्रकार अन्त्योदय परिवारों के लिए 1327.454, बीपीएल के लिए 2112.904, स्टेट बीपीएल के लिए 627.903, प्रथम श्रेणी अन्त्योदय, बीपीएल व स्टेट बीपीएल के लिए 4068.261 तथा द्वितीय श्रेणी एपीएल परिवारों के लिए 2613.681 सहित कुल 6681.942 मैट्रिक टन गेहूं का उपावंटन किया गया है। 

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal