Banswara:छात्रावासों में रिक्त पदों पर वॉक-इन-इन्टरव्यू 3 व 4 फरवरी को


Banswara:छात्रावासों में रिक्त पदों पर वॉक-इन-इन्टरव्यू 3 व 4 फरवरी को

बांसवाड़ा ज़िले से संबंधित खबरे पढ़े Udaipur Times पर 

 
banswara

News-वॉक-इन-इन्टरव्यू का आयोजन 3 एवं 4 फरवरी को

बांसवाड़ा, 30 जनवरी। आयुक्त जनजाति क्षेत्रीय विकास विभाग, उदयपुर के निर्देशानुसार जनजाति क्षेत्रीय विकास विभाग द्वारा बांसवाड़ा जिले में संचालित छात्रावासों में विभिन्न रिक्त पदों पर माध्यमिक/प्रारंभिक शिक्षा विभाग के इच्छुक कार्मिकों की प्रतिनियक्ति हेतु ’’वॉक-इन-इन्टरव्यू’’ का आयोजन 3 एवं 4 फरवरी-2025 तक प्रातः 9.30 बजे से उपायुक्त कार्यालय, जनजाति क्षेत्रीय विकास विभाग-बांसवाड़ा में आयोजित किये जाएंगे।

जनजाति क्षेत्रीय विकास विभाग-बांसवाड़ा के उपायुक्त ने बताया कि साक्षात्कार सूची कार्यालय में चस्पा कर दी गई है। इच्छुक कार्मिक मूल दस्तावेज यथा 10वीं, 12वीं, स्नातक की मार्कशीट की फोटो प्रति लेकर समय अनुसार उपस्थित होना सुनिश्चित करें।

उन्होंने बताया कि जिले के बालिका छात्रावास-द्वितीय, बालक छात्रावास वजवाना, दानपुर, सरेड़ी बड़ी-द्वितीय, बालक छात्रावास आनंदपुरी, बालिका छात्रावास आनंदपरुी, बड़ला की रेल, महाविद्यालय बांसवाड़ा, बालिका छात्रावास-बांसवाड़ा-प्रथम तथा बालक छात्रावास बड़ोदिया आश्रम छात्रावास के वार्डन का साक्षात्कार 3 फरवरी को प्रातः 10 से दोपहर 12.30 बजे तक होगा।

इसी प्रकार बालक आश्रम छात्रावास बोरदा, छोटीसरवा, छोटीसरवन, दानपुर, डोकर, छोटा डूंगरा, बालिका आश्रम छात्रावास छोटा डूंगरा, बालक आश्रम छात्रावास गांगड़तलाई, बालिका आश्रम छात्रावास घाटोल, घोड़ी तेजपुर, घोडि़या, बालक आश्रम छात्रावास हिमलाबड़ा, जहांपुरा के वार्डन का साक्षात्कार दोपहर 1.00 बजे से दापेहर 2.30 बजे तक होगा।  

इसी तरह बालिका आश्रम छात्रावास झिकली, बालक आश्रम छात्रावास कसारवाड़ी, कूपड़ा, बालिका आश्रम छात्रावास कुशलगढ़, बालिका महाविद्यालय-कुशलगढ़, बालक खेल छात्रावास लोधा, बालक छात्रावास नगरवाली, बालिका छात्रावास पड़ोली राठौड़, बालिका छात्रावास पालोदा, पंचाल टाण्डी, पोटलिया, बालक आश्रम छात्रावास रामगढ़, रूपजी का खेड़ा, बालिका आश्रम छात्रावास सज्जनगढ़ एवं बालक आश्रम छात्रावास सल्लोपाट के वार्डन का साक्षात्कार 3 फरवरी-2025 को दोपहर 3.00 बजे से सायं 4.30 बजे तक होगा।

इसी प्रकार बालिका आश्रम छात्रावास शारदा फलवा, बालक छात्रावास तलवाड़ा, बालिका आश्रम छात्रावास टामटिया, बालिका आश्रम छात्रावास टिमुरवा तथा बालिका आश्रम छात्रावास उदयपुर बड़ा में छात्रावास वार्डन एवं समस्त कोच पद हेतु साक्षात्कार 4 फरवरी-2025 को प्रातः 10 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक होंगे। उपायुक्त ने बताया कि समस्त छात्रावासों का इन्टरव्यू पृथक-पृथक है, समय पश्चात उपस्थित होने पर पात्र नहीं होंगे।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal