उदयपुर में BAP सांसद राजकुमार रोत को जान से मारने की धमकी


उदयपुर में BAP सांसद राजकुमार रोत को जान से मारने की धमकी

आरोपी की पहचान चंद्र भान सिंह के रूप में हुई है।

 
Threat to kill BAP MP Rajkumar Roat

उदयपुर 8 अक्टूबर 2025।  भारतीय आदिवासी पार्टी (BAP) के सांसद राजकुमार रोत को मंगलवार को उदयपुर में प्रेस कॉन्फ्रेंस की लाइव स्ट्रीमिंग के दौरान जान से मारने की धमकी मिली। आरोपी की पहचान चंद्र भान सिंह के रूप में हुई है, जिसने लाइव स्ट्रीमिंग में कहा कि जो भी सांसद राजकुमार रोत की हत्या करेगा, उसे 1 करोड़ रुपए का इनाम दिया जाएगा।

घटना के बाद सांसद राजकुमार रोत ने कड़ी प्रतिक्रिया दी और अपने एक्स अकाउंट पर लाइव स्ट्रीमिंग का स्क्रीनशॉट साझा किया। उन्होंने सख्त कार्रवाई और आरोपी की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग की।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मामले की जानकारी मिलते ही जांच शुरू कर दी गई है और आरोपी की तलाश की जा रही है।

 

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal