उदयपुर 29 नवंबर 2024। बार एसोसिएशन उदयपुर के वर्ष 2025 के लिए चुनाव 13 दिसंबर 2024 को होने जा रहे है।
इस अवसर पर चुनाव अधकारी सुरेश कुमार द्वेदी ने बताया की 13 दिसंबर को मतदान किया जाएगा और मतदान का समय प्रातः 10 दोपहर 2 बजे का रहेगा जिसके लिए सभी मतदाताओं को अपना आईडी कार्ड साथ में लाना अनिवार्य होगा। अधिसूचना जारी होने के बाद नामांकन आमंत्रित किए गए, 25 व् 26 तारीख को नामांकन लिए गए और 27 नवंबर को अंतिम सूचि प्रकाशित कर दी गई।
द्वेदी ने बताया की अध्यक्ष पद पर 5 उमीदवार हैं, उपाध्यक्ष ,सचिव और महासचिव और वित्त सचिव पद पर 2 उमीदवार हैं और पुस्तकालय सचिव के पद पर 3 उम्मीदवार हैं।
उन्होंने बताया की इस वर्ष 2929 मतदाता अपने मत का उपयोग कर सकेंगे। और जो भी चुनाव के कानूनों का उलंघन करता हुआ पाया जाएगा तो उसका नामांकन निरस्त किया जाएगा और उसके खिलाफ उचित कार्यवाही की जाएगी।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal