खस्ताहाल है बेदला गांव की मुख्य सड़क


खस्ताहाल है बेदला गांव की मुख्य सड़क

बारिश के बाद सड़क के टूटने से इस पर 1-1 फ़ीट के गड्ढे पड़े
 
bedla Sadak
सड़क सही नही होने से दुपहिया एवं चार पहिया वाहन चालकों को काफी परेशानियों का करना पड़ रहा है सामना

उदयपुर शहर से सटी ग्राम पंचायत बेदला गाव की मुख्य सड़क इन दिनों खस्ता हाल से गुजर रही है । बारिश के बाद इस सड़क के टूटने से इस पर 1-1 फ़ीट के गड्ढे तक पड़ चुके गए। सड़क के जगह जगह टूटने के कारण मार्ग से गुजरने वाले राहगीरों और क्षेत्र वासियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

bedla sadak

इसी कड़ी में सड़क को दुरस्त करने के लिए बड़गाँव उपप्रधान प्रताप सिंह राठौड़ ने यूआईटी सचिव अरुण हसीजा से मुलाकात की। राठौड़ ने यूआईटी सचिव को इस परेशानी से रूबरू करवाते हुए इससे क्षेत्र के लोगो को राहत दिलाने की मांग की ।

राठौड़ ने बताया कि सचिव अरुण हसीजा ने इस समस्या को गम्भीरता से लेते हुए जल्द से जल्द इसकी मरम्मत करने का आश्वासन दिया है। सड़क सही नही होने से दुपहिया एव चार पहिया वाहन चालकों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है । यही नही दीपावली का त्योहार भी नजदीक है,ऐसे में यह सड़क जल्द ठीक होनी चाहिए।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal