उदयपुर 29 जनवरी 2025। दी उदयपुर अरबन को-ऑपरेटिव बैंक लिमिटड ने वर्ष 2023-24 में 750 से 850 करोड की जमाओं वाली बैंक श्रेणी में राष्ट्रीय स्तर पर सर्वश्रेष्ठ नागरिक सहकारी बैंक का प्रथम पुरस्कार प्राप्त कर राजस्थान सहकारिता का नाम अखिल भारतीय स्तर पर गौरवान्वित किया है।
उल्लेखनीय है कि सहकारिता में बैंकिंग हेतु जारी भारतीय रिज़र्व बैंक के परिपत्रों का संकलन जारी करने वाली राष्ट्रीय स्तर की एकमात्र एवं प्रतिष्ठित मेगज़ीन 'बैंको' हर वर्ष बैंको ब्ल्यू रिबन अवार्ड आयोजित करती है जिसमे देश के विभिन्न नागरिक सहकारी बैंकों को उनके कार्यों एवं प्रगति के आधार पर उन्हें सम्मानित किया जाता है।
इस वर्ष बैंको ब्ल्यू रिबन अवार्ड 2024 का भव्य कार्यक्रम दिनांक 27 से 29 जनवरी 2025 तक एंबीवैली, लोनावाला, महाराष्ट्र में आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भारतीय रिज़र्व बैंक, मुंबई के सेवानिवृत मुख्य महाप्रबन्धक भार्गेश्वर बनर्जी ने कार्यक्रम में सभी का सम्मान किया। इस तीन दिवसीय समारोह में दी उदयपुर अरबन को-ऑपरेटिव बैंक लिमिटड की ओर से बैंक अध्यक्ष तौसीफ हुसैन, निदेशक मंडल के खुर्शीद अली, शिव नारायण आगाल, शंकर लाल पंचोलिया, सबीहा जरी लुकमानी, ज़रीना इकबाल, फातिमा बारुदवाला एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी समीना बानु मेहमूदा ने भाग लिया।
मुख्य कार्यकारी अधिकारी समीना बानु मेहमूदा ने बताया कि इस वर्ष देश की बहुत से नागरिक सहकारी बैंकों ने इस अवार्ड हेतु आवेदन किया था। जिसमें नागरिक बैंक श्रेणी में 750 से 850 करोड़ की जमाओं वाली बैंक श्रेणी में दी उदयपुर अरबन को-ऑपरेटिव बैंक लि. को प्रथम पुरस्कार से सम्मानित कर देश का सर्वश्रेष्ठ नागरिक सहकारी बैंक घोषित किया गया ।
बैंक अध्यक्ष तौसीफ हुसैन ने बताया कि हमारी बैंक द्वारा स्वीकृत गृह ऋण, लघु उद्योग, वाहन ऋण आदि में ऋण की ब्याज दर अन्य बैंकों की तुलना में कम हैं। बैंकिंग में नई तकनीक का तत्काल प्रयोग करने, नई नई सुविधाओं को कम लागत में प्रारम्भ करने एवं ग्राहकों को सहज सुलभ उपलब्ध कराने के साथ साथ वर्ष पर्यन्त बैंक की प्रगति हेतु लगन एवं कडी मेहनत को सम्मान देते हुए "बैंको" द्वारा आयोजित राष्ट्रीय समारोह में दी उदयपुर अरबन को-ऑपरेटिव बैंक लिमिटड को वर्ष 2023-24 में 750 से 850 करोड की जमाओं वाली बैंक श्रेणी में राष्ट्रीय स्तर पर सर्वश्रेष्ठ नागरिक सहकारी बैंक का प्रथम पुरस्कार से नवाजा गया।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal