भीलवाड़ा - 2 सितंबर की ख़ास खबरे


भीलवाड़ा - 2 सितंबर की ख़ास खबरे

ज़िले से जुडी ख़बरे पढ़े उदयपुर टाइम्स

 
bhilwara

भीलवाड़ा 2 सितंबर 2023। उदयपुर संभाग के भीलवाड़ा ज़िले से जुडी प्रशासनिक, राजनैतिक, अपराध, खेल आदि से जुडी खबरे  

News - मुख्यमंत्री ने की जनसुनवाई, सुने आमजन के अभाव अभियोग

gehlot

भीलवाड़ा 2 सितंबर 2023। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शनिवार को सर्किट हाऊस में जनसुनवाई की। उन्होंने आमजन की परिवेदनाओं को सुना तथा अधिकारियों को त्वरित समाधान के निर्देश दिए। इस दौरान जिले के विभिन्न क्षेत्रों से आए लोगों ने राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं और महंगाई राहत कैंपों के लिए मुख्यमंत्री का आभार जताया।

मुख्यमंत्री ने जनसुनवाई में आमजन से उनकी समस्याओं के बारे में पूछा और अधिकारियों से भी जानकारी ली। श्री गहलोत ने सभी प्रकार के लंबित प्रकरणों को त्वरित निस्तारित करने के लिए निर्देश दिए।
इस दौरान राजस्व मंत्री श्री रामलाल जाट, शांति एवं अहिंसा प्रकोष्ठ के जिला संयोजक श्री अक्षय त्रिपाठी, संभागीय आयुक्त श्री राजेंद्र भट्ट, जिला कलक्टर श्री आशीष मोदी, जिला पुलिस अधीक्षक श्री आदर्श सिधू सहित अन्य जनप्रतिनिधि, अधिकारी व आमजन मौजूद रहे।

News-परिवहन एवं सड़क सुरक्षा विभाग द्वारा बालवाहिनी वाहनों के चालक/परिचालकों का हेल्थ चेक अप शिविर आयोजित
 

bhilwara

भीलवाड़ा, 2 सितंबर। परिवहन एवं सड़क सुरक्षा विभाग तथा चिकित्सा विभाग के संयुक्त तत्वाधान मे श्री महेश पब्लिक स्कूल भीलवाड़ा मे बाल वाहिनी वाहनो के चालक एवं परिचालकों का एक दिवसीय हेल्थ चेक अप शिविर श्री महेश पारीक परिवहन निरीक्षक जिला परिवहन विभाग एवं श्री विनोद जी सागर नेत्र चिकित्सक की अध्यक्षता मे आयोजित किया गया।

जिला परिवहन अधिकारी श्री रामकृष्ण चौधरी ने बताया कि जिले मे संचालित बालवाहिनी वाहनों के कुल 163 चालकों/परिचालकों ने शिविर मे उपस्थित होकर अपने स्वास्थ्य की जांच करवायी। जिसमे से 39 चालको/परिचालको जिनके नैत्र कमजोर होने से कालिया जी द्वारा निःशूल्क चश्मे वितरित किये गये।

श्री शांतिलाल जैन समन्वयक निजी स्कूल, श्री अरविंद कौर प्रधानाचार्य महेश पब्लिक स्कूल, के सानिध्य मे सभी चालकों/परिचालकों को रोड सेफ्टी नियमों की पालना करने हेतु शपथ महेश पारीक द्वारा दिलाई गयी। शिविर मे चिकित्सा विभाग से विनोद सागर नेत्र चिकित्सक, अभिनव निर्माण, सत्यनारायण, महावीर मिश्रा, पवन खटीक, राजेन्द्र कचैलिया अध्यक्ष बार एसोसिएशन, शान्ति लाल जैन समन्वयक निजी स्कूल, श्रीमति सीमा शर्मा आदि उपस्थित रहें। 

News: नो बैग डे कार्यक्रम के दौरान स्कूलों में हुआ तम्बाकू नियंत्रण गतिविधियों का आयोजन

विद्यार्थियों को तम्बाकू से बचाव व दुष्प्रभावों की दी जानकारी

no bag day



भीलवाडा। तम्बाकू रहित जीवन और तम्बाकू सेवन से बचाव के उद्देश्य से चिकित्सा एवं शिक्षा विभाग के समन्वित प्रयासों से जिले में सितम्बर माह के प्रथम शनिवार को समस्त स्कूलों में नो बैग डे कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान स्कूलों में विभिन्न जागरूकता गतिविधियों का आयोजन कर विद्यार्थियों को तम्बाकू उत्पादों के दुष्प्रभावों की जानकारी दी गयी साथ ही तम्बाकू सेवन नही करने के लिए संवाद, पोस्टर प्रदर्शन, शपथ आयोजन व कविता पाठ आदि गतिविधियों के माध्यम से प्रेरित किया गया।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ0 मुस्ताक खान ने बताया कि प्रदेश में गत जुलाई माह में 60 दिवसीय टौबेको फ्री यूथ कैम्पेन संचालित किया गया था। इसके अन्तर्गत जिले में शिक्षा विभाग के अभूतपूर्व सहयोग के द्वारा तम्बाकू मुक्त विद्यालय गतिविधियां आयोजित कर विद्यालयों को तम्बाकू मुक्त क्षेत्र बनाये गये थे। इसी क्रम में स्कूली विद्यार्थियों के हित में निरंतर नवाचार कर नो बैग डे कार्यक्रम चलाया जा रहा है। कार्यक्रम के दौरान ब्लॉक व जिला स्तर पर सभी विद्यालयों में स्कूली विद्यार्थियों को तम्बाकू रहित जीवन एवं तम्बाकू से बचाव से संबंधित गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है।

जिला आरसीएच अधिकारी डॉ0 संजीव शर्मा ने बताया कि जिले के समस्त विद्यालयों में तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम गतिविधियों के क्रियान्वयन के लिए सरकार द्वारा सितम्बर माह के प्रथम शनिवार यानि 2 सितम्बर को व आगामी 2 दिसम्बर (प्रथम शनिवार) को नो बैग डे कार्यक्रम चलाया जा रहा है।

कार्यक्रम के दौरान शनिवार को विद्यालयों में तम्बाकू जागरूकता पर विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया गया। इस दौरान लघु फिल्मांकन, स्लाइड शो, आईईसी प्रचार प्रसार के माध्यम से तम्बाकू के दुष्प्रभावों का प्रस्तुतीकरण, विद्यार्थियों द्वारा पत्र लेखन द्वारा तम्बाकू सेवन कर रहे परिजनों को तम्बाकू छोडने के लिए प्रेरित करना, विषय विशेषज्ञों द्वारा तम्बाकू उत्पादों पर विद्यार्थियों से संवाद, रोल प्ले पोस्टर प्रदर्शन, तम्बाकू नियंत्रण के लिए कविता पाठ का प्रस्तुतीकरण आदि गतिविधियों का आयोजन किया गया।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal