Bhilwara : अमृता हॉट मेला: शहरवासी उत्साहपूर्वक उठा रहे मेले में खरीददारी का लुत्फ
नगर विकास न्यास ने लिया जर्जर कियोस्क हटाने का निर्णय
1.अमृता हॉट मेला: महिलाओं के सपनों का उड़ान, शहरवासी उत्साहपूर्वक उठा रहे मेले में खरीददारी का लुत्फ
भीलवाड़ा, 08 दिसम्बर | भीलवाड़ा जिला प्रशासन व महिला अधिकारिता, महिला एवं बाल विकास विभाग की ओर से ग्रामीण हाट में पांच दिवसीय अमृता हॉट मेले का आयोजन किया जा रहा है। मेले में शहर वासी जमकर खरीदारी कर रहे हैं और स्वयं सहायता समूह की महिलाओं का उत्साह व हौसला बढ़ रहा है। मेले में हस्त निर्मित उत्पादों की जमकर बिक्री हो रही है, जो शहर वासियों को बहुत पसंद आ रहे हैं। छोटे बच्चे फूड स्टॉल व जंपिंग जैक का लुत्फ उठा रहे हैं। मेले में सायं कालीन सत्र में किशोरी सेन आरवी शर्मा सहित अन्य कलाकारों द्वारा नृत्य की आकर्षक प्रस्तुति दी गई, जिसने सभी दर्शकों को प्रभावित किया। विभाग की ओर से ₹2000 से ज्यादा की खरीद करने वाले उपभोक्ताओं में से लॉटरी द्वारा चयनित 3 उपभोक्ता संजना, निर्मल, सुमन को आकर्षक पुरस्कार के लिए चुना गया।
मेले में विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की जा रही हैं, जो मेले को रोचक बना रही हैं। इन प्रतियोगिताओं में आज के विनर मुस्कान, डिंपल, रेखा, शोभा, विजय रही। मेले में पूरे प्रदेश से 80 स्वयं सहायता समूह भाग लें रहे हैं। मेले में महिलाओं के लिए प्रतिदिन सेमिनार और सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं।
2.नगर विकास न्यास ने लिया जर्जर कियोस्क हटाने का निर्णय
"आगामी 2 दिन में जर्जर कियोस्क को खाली करने की दी चेतावनी, अन्यथा न्यास करेगा हटाने की कार्रवाई"
भीलवाड़ा, 08 दिसम्बर | नगर विकास न्यास, भीलवाड़ा ने शहर के विभिन्न स्थानों पर स्थित जर्जर कियोस्क को हटाने का निर्णय लिया है। जिन कियोस्क की आवंटन अवधि 10 वर्ष समाप्त हो चुकी है और इन्हें जर्जर एवं असुरक्षित पाया गया है। नगर विकास न्यास के सचिव द्वारा जारी सार्वजनिक सूचना में कहा गया है कि इन कियोस्क को आगामी दो दिन में खाली कर दिया जाए। इसके बाद, न्यास द्वारा यातायात सुगम करने और जान-माल की सुरक्षा के लिए इन कियोस्क को तोड़ने की कार्यवाही की जाएगी।
नगर विकास न्यास ने शहरवासियों से विनम्र अपील की है कि वे इन कियोस्क को खाली करने में सहयोग करें और सुरक्षित वातावरण बनाने में मदद करें।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal
