1. फ्लैगशिप योजनाओं में बेहतर प्रगति लाकर आमजन को ज्यादा करे लाभान्वित - जिला कलेक्टर
ज़िला कलेक्टर ने बैठक लेकर की फ्लैगशिप योजनाओं की समीक्षा
भीलवाड़ा, 18 फरवरी जिला कलेक्टर जसमीत सिंह संधू ने फ्लैगशिप योजनाओं के तहत चिकित्सा विभाग की शुद्ध आहार मिलावट पर वार, आयुष्मान आरोग्य योजना, मुख्यमंत्री निशुल्क जांच व दवा योजना की प्रगति की समीक्षा की व जिले में बेहतर रैंकिंग बढ़ाने के निर्देश दिए । उन्होंने सामाजिक न्याय अधिकारिता विभाग के पालनहार योजना व पेंशन योजना के तहत जिले में समस्त लाभार्थियों के शत प्रतिशत वेरिफिकेशन कराने के निर्देश दिए । उन्होंने कालीबाई भील मेधावी स्कूटी योजना व देवनारायण छात्रा स्कूटी योजना में प्रगति पर नाराजगी जहर करते हुए कहा कि योजना के तहत शेष समस्त स्कूटियो का वितरण जल्द से जल्द करना सुनिश्चित करें । ज़िला कलेक्टर ने वन विभाग, शिक्षा, खाद्य, उद्योग विभाग सहित अन्य प्रमुख विभागों की चल रही फ्लैगशिप योजना में प्रगति की समीक्षा कर बेहतर प्रगति लाने के दिशा निर्देश दिए।
ज़िला कलेक्टर ने फाइलों के निस्तारण के एवरेज डिस्पोजल टाईम की समीक्षा करते हुए ज्यादा समय वाले विभागों को एवरेज डिस्पोजल टाइम घटाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि फाइलों का डिस्पोजल टाइम कम से कम हो। ज़िला कलेक्टर ने बीस सूत्री कार्यक्रम के तहत शामिल कार्यों की भी समीक्षा की। उन्होंने कहा कि बीस सूत्रीय कार्यक्रम सरकार की महत्वपूर्ण कार्ययोजना है जिनमें विशेष कार्यों को शामिल किया गया है। संबंधित विभागीय अधिकारी स्वयं के स्तर पर इनकी समीक्षा नियमित अंतराल में करते रहे। ज़िला कलेक्टर ने प्रत्येक सप्ताह समस्त अधिकारियों को स्वयं के विभाग से संबंधित 5, निरीक्षण करने के निर्देश दिए जिससे कि फ्लैगशिप योजनाओं व विभागीय कार्यों की निचले स्तर तक बारीकी से मॉनिटरिंग हो सके।
बैठक में अतिरिक्त जिला कलेक्टर सिटी श्रीमती प्रतिभा देवतिया, नगर विकास न्यास के सचिव श्री ललित गोयल, पुलिस उप अधीक्षक श्री रविंद्र यादव सहित समस्त विभागों के जिला स्तरीय अधिकारीगण मौजूद रहे।
2. महात्मा गाँधी अस्पताल में मरीजों के लिए त्वरित चिकित्सकीय सुविधा के लिए क्यूआर कोड रेफरल सिस्टम विकसित
भीलवाड़ा, 18 फरवरी। ज़िला कलक्टर जसमीत सिंह संधू के निर्देशानुसार जिले में स्थित सुदूर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और उपखंड अस्पताल से रेफर होकर आने वाले मरीजों के लिए त्वरित और बेहतर चिकित्सकीय सुविधा प्रदान करने के लिए क्यूआर कोड रेफरल सिस्टम विकसित किया गया है।
इस सिस्टम के तहत, जब भी किसी मरीज को महात्मा गाँधी अस्पताल में रेफर किया जाएगा, तो एक क्यूआर कोड प्रदान किया जायेगा। इस कोड को स्कैन करने पर, आवश्यक सूचना जैसे कि मरीज का विवरण, रेफर करने वाले डॉक्टर का नाम, आपातकालीन प्रकार, निदान, सुपर स्पेशलिटी, और रेफर करने वाले संस्थान का नाम आदि उपलब्ध हो जाती है। इस सिस्टम के माध्यम से, जिला अस्पताल में मरीज के पहुंचने से पूर्व ही रेफर संबंधी जानकारी प्राप्त हो जाती है, जिससे मरीजों को त्वरित और बेहतर चिकित्सकीय सुविधाएं प्रदान की जा सकती हैं।
3. मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना में आवेदन अब 23 फरवरी तक
भीलवाड़ा, 18 फरवरी। मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजनान्तर्गत विभिन्न प्रोफेशनल कोर्स हेतु आयोजित प्रवेश परीक्षाओं एवं सरकारी नौकरियों के लिए आयोजित होने वाली प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी उत्कृष्ट ढंग से कराने हेतु अधिसूचित अल्पसंख्यक समुदाय (जैन, सिक्ख, बौद्ध, ईसाई, पारसी, मुस्लिम) के पात्र अभ्यर्थी मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना में आवेदन कर सकते है।
ज़िला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी ने बताया कि वर्ष 2024-25 में योजनान्तर्गत ऑनलाईन आवेदन की अंतिम तिथि अब बढ़कर 23.02.2025 हो गई है। आवेदन के लिए एसएसओ पोर्टल https://www.sso.rajasthan.gov.in पर एसजेएमएस एसएमएस एप (सीएम अनुप्रति आईकन पर क्लिक कर) पर ऑनलाईन आवेदन कर सकते है।
4. अनुजा निगम की ऋण योजनाओं हेतु साक्षात्कार 25 फरवरी को
भीलवाड़ा, 18 फरवरी। राजस्थान अनुसूचित जाति जनजाति वित्त एवं विकास सहकारी निगम द्वारा संचालित विभिन्न राष्ट्रीय निगमों की ऋण योजनाओं के अन्तर्गत वित्तीय वर्ष 2024-25 में अनुसूचित जाति वर्ग, अनुसूचित जनजाति वर्ग, सफाईकर्मी / स्वच्छकार वर्ग, विशेष योग्यजन वर्ग एवं अन्य पिछडा वर्ग के व्यक्तियों के स्वरोजगार हेतु ऋण आवेदन पत्र आमंत्रित किये गये थे। परियोजना प्रबंधक अनुजा निगम ने बताया कि अनुजा निगम ऑनलाईन पोर्टल पर प्राप्त आवेदन पत्रों के आशार्थियों का साक्षात्कार लिये जाने के लिए निर्धारित जिला स्तरीय अप्रैजल कमेटी की बैठक सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, कलेक्ट्रेट परिसर, कार्यालय भीलवाडा में 25 फरवरी को प्रातः 10 बजे रखी गई हैं।
उन्होंने बताया कि सभी सम्बन्धित आवेदक अपना आवेदन पत्र, मूल दस्तावेज एवं अप्रैजल प्रपत्र साथ में लेकर आवश्यक रूप से उपस्थित होवें।
5. स्थानीय पुलिस प्रशासन ने ली जिला कारागृह की तलाशी
भीलवाड़ा, 18 फरवरी। स्थानीय पुलिस प्रशासन द्वारा जिला कारागृह भीलवाडा की मंगलवार को प्रातः 11ः15 बजे से अपरान्ह् 12ः05 पीएम तक सघन तलाशी ली गई।
इस दौरान उपखण्ड मजिस्ट्रेट भीलवाडा दिव्यराज सिंह चुण्डावत के नेतृत्व में आर०पी०एस० सीओ सिटी भीलवाडा मनीष बड़गुर्जर, पुलिस थाना भीमगंज से गजेन्द्र सिंह राठौड, पुलिस थाना कोतवाली भीलवाडा से गजेन्द्र सिंह नरुका, पुलिस थाना प्रतापनगर भीलवाडा से सूरजीत सिंह ठोलिया एवं जिला कारागृह भीलवाड़ा अधीक्षक भैरुसिंह व उप कारापाल हीरालाल जिला कारागृह भीलवाड़ा की मौजूदगी व निर्देशन में पुलिस जाब्ता द्वारा जिला कारागृह भीलवाडा की सघन तलाशी ली गई। तलाशी में किसी भी प्रकार की निषिद्ध सामग्री/वस्तु बरामद नही हुई।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal