1. ज़िला स्तरीय जनसुनवाई की बैठक सम्पन्न
जनसुनवाई में परिवादियों को मिली राहत
जनसुनवाई के 150 से अधिक परिवाद सुने
भीलवाड़ा, 20 फ़रवरी। ज़िला कलक्टर जसमीत सिंह संधु ने कहा कि सभी अधिकारी गुणवत्तापूर्ण ढंग से परिवादों का संवेदनशीलता से निस्तारण कर अधिक से अधिक लोगों को राहत प्रदान करें। यह बात ज़िला कलक्टर संधु ने राज्य सरकार के निर्देशों की पालना में जनभावना के अनुरूप पारदर्शी एवं संवेदनशील वातावरण में आमजन की परिवेदनाओं, समस्याओं की सुनवाई एवं त्वरित समाधान के लिए माह के तीसरे गुरूवार को सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग के वीसी कक्ष से आयोजित जिला स्तरीय जनसुनवाई एवं जिला जन अभाव अभियोग सतर्कता समिति की बैठक के दौरान कही। उन्होंने कहा कि अधिकारी यह सुनिश्चित करे कि जनसुनवाई में प्राप्त परिवेदनाओं को त्वरित गति से निस्तारित किया जाए साथ ही परिवादियों के संतुष्टि स्तर मे वृद्धि करे।
इस दौरान जनसुनवाई के 150 से अधिक परिवाद सुने और परिवादियों को मौके पर ही राहत पहुंचाई गई। ज़िला कलक्टर संधु ने बैठक में आए परिवादियों की समस्याओं को गंभीरता से सुना तथा संबंधित अधिकारियों को उनके परिवादों का त्वरित व समयबद्ध रूप से निस्तारण करने के निर्देश दिए। जनसुनवाई में सरकारी भूमि व सार्वजनिक स्थानों से अवैध अतिक्रमण हटाने, पत्थरगढ़ी करवाने, बिजली संबंधी परिवाद समेत अन्य राजस्व प्रकरण प्रस्तुत किए गए। जिसके समाधान के लिए जिला कलक्टर श्री संधु ने प्रकरणों की जांच कर परिवादियों को राहत पहुंचाने के निर्देश दिए।
बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर ओमप्रकाश मेहरा, अतिरिक्त जिला कलक्टर शहर प्रतिभा देवठिया, मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद चंद्रभान सिंह भाटी, यूआईटी सचिव ललित गोयल, नगर निगम आयुक्त हेमाराम चौधरी, सीएमएचओ डॉ सीपी गोस्वामी, सहित अन्य विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी समेत उपखंड तथा ब्लॉक स्तरीय अधिकारी वीसी के माध्यम से जुड़े।
2. अतिथि अनुदेषको हेतु आवेदन आमंत्रित
भीलवाडा , 20 फरवरी। राजकीय औद्योगिक प्रषिक्षण संस्थान में रेफ्रीजरेषन एण्ड एयर कण्डिषनिंग टेक्निषियन व्यवसाय में अतिथि अनुदेषक की आवष्यकता है। औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के उपनिदेषक प्रषिक्षण फेजल खान ने बताया कि डीजीटी नई दिल्ली के नोर्म्स के अनुसार निर्धारित योग्यता वाले अभ्यार्थियों से 27 फरवरी तक आवेदन आमंत्रित किये जा रहे है। अधिक जानकारी के लिए कार्यालय समय में संस्थान में सम्पर्क कर सकते है।
3. महात्मा गांधी नरेगा योजनान्तर्गत नरेगा संवाद कार्यक्रम आयोजित
भीलवाडा , 20 फरवरी। महात्मा गांधी नरेगा योजनान्तर्गत गुरूवार को जिला स्तर पर नरेगा संवाद कार्यक्रम का आयोजन जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री चन्द्रभान सिंह भाटी की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। संवाद कार्यक्रम में प्रधान पंचायत समिति हुरडा श्री कृष्ण सिंह राठौड,, अधिशाषी अभियंता गोपाललाल टेलर, सिनीयर प्रोजेक्ट मैनेजर एफईएस संस्था श्रीमति वन्दना, सरपंचगण पंचायत समिति हुरडा, माण्डल, करेडा एवं आमजन ने नरेगा योजना के क्रियान्वयन के संबंध में अपने सुझाव प्रस्तुत किए।
संवाद कार्यक्रम में नरेगा अधिशाषी अभियंता ने बताया कि जिले में ज़िला कलक्टर जसमीत सिंह संधु के निर्देशानुसार परम्परागत कार्यो के साथ ही महात्मा गांधी नरेगा योजना में अभिसरण करते हुए अन्य विभागो जैसे कृषि, उद्यान, पशुपालन विभाग की योजनाओ के लाभार्थियो को चिन्हित कर नवाचार हेतु अनुमत गतिविधियो के कार्य करवाए जाऐगे। संवाद के दौरान लाभार्थीयो के चयन एवं प्रशिक्षण के लिए जिला स्तर से विकास अधिकारियो को निर्देशित किया गया एवं जिला स्तर पर बैठक आयोजित कर कार्य योजना तैयार कर पंचायत समितियो को लक्ष्य आवंटित किए गए ।
ज़िला परिषद मुख्य कार्यकारी अधिकारी चन्द्रभान सिंह भाटी ने सभी जनप्रतिनिधियो से ग्रामीण क्षैत्रो में बरसात के समय में पशुओ के सडको पर बैठने के कारण दुघर्टनाओ की समस्या के समाधान के लिए सभी ग्राम पंचायतो में सामुदायिक पशुआश्रय निर्माण, ग्रामीणो के लिए माण्डल तालाब एवं शहरो की तर्ज पर ग्रामीण क्षैत्रो में उद्यान विकास कार्य महात्मा गांधी नरेगा योजनान्तर्गत करवाने तथा औषधिय, फलदार, छायादार पौधारोपण अधिकाधिक करवाए जाने का सुझाव दिया। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार प्रतिमाह जिले में नरेगा संवाद कार्यक्रम आयोजित किया जायेगे, जिसमें जिले में नरेगा योजना के बेहतर क्रियान्वयन हेतु जनप्रतिनिधिगण एवं आमजन के सुझाव प्राप्त किए जाएगे तथा योजना से संबंधित शिकायतो का त्वरित समाधान किया जा सकेगा।
संवाद कार्यक्रम में जनप्रतिनिधियो द्वारा महिला एवं पुरूष मेट नियोजन समानानुपात में करने, महिलाओ एवं वृद्धजनो की टास्क में छुट प्रदान करने, एकल महिलाओ एवं लघु-सीमान्त कृषको के व्यक्तिगत लाभ के कार्य स्वीकृत करने आदि बिन्दुओ पर अपने अपने सुझाव दिए।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal