1. राष्ट्र के विकास के लिए शिक्षा बेहद अहम, बढ़ाएं शिक्षा का स्तर - राज्यपाल
गरीब व वंचित वर्ग के उत्थान के लिए कटिबद्ध रहकर जनकल्याणकारी योजनाओं से वंचित रहे पात्र लोगों को लाभान्वित करने के दिए निर्देश
राज्यपाल ने जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक लेकर की केंद्र व राज्य सरकार की योजनाओं की समीक्षा
भीलवाड़ा, 2 जून। राज्यपाल हरिभाऊ बागडे ने कहा कि गरीब वंचित वर्ग के उत्थान के लिए विभागीय अधिकारी हमेशा कटिबद्ध रहे। जिले के अंतिम छोर तक बैठे प्रत्येक वंचित एवं पात्र व्यक्ति को विकास कार्यक्रमों व योजनाओं से लाभान्वित करें । राज्यपाल श्री बागडे सोमवार को दो दिवसीय भीलवाड़ा दौरे के दौरान कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित जिला स्तरीय बैठक में अधिकारियों को निर्देशित कर रहे थे ।
राज्यपाल ने केंद्र व राज्य सरकार की योजनाओं एवं वंचित वर्ग के सामाजिक एवं आर्थिक रूप से उत्थान के लिए प्रगतिरत कार्यक्रमों की समीक्षा की ।
बागड़े ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत वंचित रहे शेष पात्र लोगों को आवास हेतु ऋण स्वीकृत कराए साथ ही गर्मी के मौसम में तापमान को कम करने के लिए हरियालो राजस्थान अभियान के तहत तय लक्ष्यों के अनुरूप पौधे लगाए एवं पूर्व में लगाए गए पौधों में से वर्तमान में जीवित पौधे कितने है, उनका रेंडम सर्वे करवाया जाए। उन्होंने ग्रामीण क्षेत्रों को जोड़ने वाली सड़कों की जानकारी ली एवं निर्देशित किया कि वर्तमान में डामरीकरण से शेष रही सड़कों को सांसद/विधायक स्थानीय क्षेत्र विकास योजना या अन्य मद से बजट उपलब्ध करवाकर आगामी समय में सड़के बनाई जाए ताकि ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को परिवहन में आसानी हो।
उन्होंने जल जीवन मिशन योजना की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि ग्रामीण क्षेत्रों में भी शत प्रतिशत हर घर जल कनेक्शन करना सुनिश्चित करें ।
राष्ट्र के विकास के लिए शिक्षा बेहद अहम, बढ़ाएं शिक्षा का स्तर - राज्यपाल राज्यपाल बागडे ने शिक्षा विभाग के कार्यों की बारीकी से समीक्षा करते हुए कहा कि राष्ट्र के विकास के लिए शिक्षा बेहद अहम है।
शिक्षा का स्तर ओर भी ज्यादा बढ़ाया जाए इसके लिए जिन विद्यालयों में नामांकन कम है वहां शिक्षा के प्रति परिवारजनों को जागरुक कर नामांकन बढ़ाएं। उन्होंने कृषकों, दुग्ध उत्पादकों, स्ट्रीट वेंडर, श्रमिकों सहित अन्य को केंद्र व राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से अब तक वंचित रहे पात्र लोगों को जल्द लाभान्वित करने के निर्देश दिए।
उन्होंने चिकित्सा, शिक्षा, ग्रामीण विकास, विद्युत वितरण, पेयजल सहित महत्वपूर्ण विभागों की जिले में प्रगति की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि जिले के समस्त आमजन को योजनाओं का लाभ मिले। राज्यपाल बागडे ने समीक्षा करते हुए कहा कि प्रत्येक ग्राम में नल व विद्युत कनेक्शन की आपूर्ति हो। कोई भी व्यक्ति इन मूलभूत सुविधाओं से वंचित न रहे इसके लिए मूलभूत सुविधाओं का विस्तार करना सुनिश्चित करें ।
जिला कलेक्टर ने पौधा भेंट कर किया स्वागत
बैठक प्रारंभ होने से पूर्व जिला कलेक्टर जसमीत सिंह संधू ने राज्यपाल के आगमन पर पौधा भेंट कर स्वागत अभिनंदन किया।
बैठक में जिला कलेक्टर ने प्रेजेंटेशन के माध्यम से राज्यपाल श्री बागड़े को भीलवाड़ा जिले के भौगोलिक व प्रशासनिक परिदृश्य , इतिहास एवं विभागीय योजनाओं की प्रगति से अवगत करवाया ।
यह रहे मौजूद
बैठक में सांसद दामोदर अग्रवाल,शहर विधायक अशोक कोठारी, जहाजपुर विधायक गोपीचंद मीणा, जिला कलेक्टर जसमीत सिंह संधू, पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह, अतिरिक्त जिला कलेक्टर ओमप्रकाश मेहरा व प्रतिभा देवटिया सहित समस्त विभागों के जिला स्तरीय अधिकारीगण मौजूद रहे ।
2. राज स्कील प्रतियोगिता हेतु आवेदन आमंत्रित
भीलवाड़ा, 2 जून। निदेशक (प्रशिक्षण), कौशल नियोजन एवं उद्यमिता विभाग, प्राविधिक शिक्षा निदेशालय, राजस्थान, जोधपुर के निर्देशानुसार राज स्कील 2025 प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा। औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के उपनिदेशक (प्रशिक्षण) ने बताया कि प्रतियोगिता के प्रथम चरण में जिला स्तर पर जिले में स्थित राजकीय एवं निजी आईटीआई से विद्युत, फिटर, मैकेनिक डीजल, कोपा एवं स्वीईंग टेक्नॉलोजी व्यवसाय से प्रशिक्षण प्राप्त कर पासआउट प्रशिक्षणार्थी जिन्होने 75 प्रतिशत या उससे अधिक अंको के साथ परीक्षा उत्तीर्ण की है वे प्रशिक्षणार्थी भाग ले सकते है।
3. जिले में वर्ष 2023 एवं 2024 में उपरोक्त व्यवसायो में प्रशिक्षण प्राप्त कर पासआउट हुये प्रशिक्षणार्थियों से राज स्कील 2025 प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु आवेदन आमंत्रित किये गये है। प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु आवेदन की अंतिम तिथी 03 जून निर्धारित की गई है साथ ही जिले में राज स्कील 2025 प्रतियोगिता का प्रथम चरण 09 जून को आयोजित किया जायेगा। अभ्यार्थी अधिक जानकारी के लिये निकटतम राजकीय अथवा निजी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान से सम्पर्क कर सकते है। ---000---
4. जिला प्रशासन एवं जिला पर्यावरण समिति, द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य में 5 जून तक आयोजित होंगे विभिन्न कार्यक्रम
भीलवाडा, 2 जून। जिला प्रशासन एवं जिला पर्यावरण समिति, द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस 2025 के उपलक्ष्य में 2 से 5 जून तक एक सप्ताहव्यापी कार्यक्रमों की श्रृंखला के क्रम में सोमवार को भीलवाड़ा शहर में जन-जागरूकता गतिविधियों का शुभारंभ किया गया है।
इस अभियान के अंतर्गत सायं 5ः00 बजे से तीन ई-रिक्शा शहर के विभिन्न भागों में रवाना किए गए हैं। क्षेत्रीय अधिकारी राजस्थान प्रदूषण नियंत्रण मंडल ने बताया कि इन ई-रिक्शाओं के माध्यम से आम नागरिकों को एकल उपयोग प्लास्टिक प्रतिबंध, पर्यावरण संरक्षण एवं सतत विकास के विषय में जानकारी दी जा रही है।
क्षेत्रीय कार्यालय, राजस्थान प्रदूषण नियंत्रण मंडल (आरपीसीबी) भीलवाड़ा के अधिकारी ने नागरिकों से पर्यावरण संबंधी प्रश्न पूछ रहे हैं और सही उत्तर देने वालों को प्रोत्साहन स्वरूप टी-शर्ट, कैप्स एवं कपड़े के थैले वितरित किए जा रहे हैं।
उन्होंने बताया कि यह अभियान 4 जून तक प्रतिदिन जारी रहेगा। साथ ही, संत निरंकारी मंडल, द्वारा 3 जून एवं 4 जून को शहर के विभिन्न स्थानों पर इसी विषय पर आधारित जन जागरूकता नाटिकाएँ प्रस्तुत दी जायेगी, जिनका उद्देश्य आमजन को प्लास्टिक मुक्त जीवनशैली एवं स्वच्छ पर्यावरण के महत्व से अवगत कराना है। यह पहल विश्व पर्यावरण दिवस 2025 के अवसर पर भीलवाड़ा शहर को हरित एवं जागरूक बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण प्रयास है।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal