1. भीलवाड़ा: गुलाबपुरा में मोटरसाइकिल चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश
4 वाहन बरामद, तीन आरोपी गिरफ्तार
भीलवाड़ा जिले के गुलाबपुरा थाना क्षेत्र में लगातार हो रही मोटरसाइकिल चोरी की घटनाओं पर लगाम लगाने के लिए पुलिस अधीक्षक धर्मेन्द्र सिंह के निर्देश पर एक विशेष टीम गठित की गई। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शाहपुरा राजेश आर्य व वृत्ताधिकारी गुलाबपुरा जितेन्द्र सिंह के निकट पर्यवेक्षण में थानाधिकारी हनुमान सिंह के नेतृत्व में टीम ने कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया और चार चोरी की गई मोटरसाइकिलें बरामद की। पिछले 10 दिनों में हुई थीं 4 बाइक चोरी की घटनाएं श्यामा प्रसाद मुखर्जी उद्यान गुलाबपुरा के बाहर व अन्य स्थानों से कुल चार मोटरसाइकिल चोरी होने की रिपोर्ट थाने में दर्ज की गई थीं।
इनमें गोविन्द मारू, विनोद भील, शीतल वैष्णव, दीपक मेवाड़ा और शाहिद लौहार की मोटरसाइकिलें शामिल थीं। घटनाएं 27 अप्रैल से 16 मई के बीच हुई थीं।
गिरफ्तार आरोपी और खुलासे
पुलिस ने जब जांच तेज की तो आरोपी करण जाट (निवासी प्रतापपुरा) को चोरी की पल्सर मोटरसाइकिल के साथ पकड़ा गया। पूछताछ में करण ने बताया कि उसने मोटरसाइकिल दिलीप बैरवा और देवराज बैरवा से खरीदी थी। इसके बाद दिलीप बैरवा (निवासी गुलाबपुरा) को भी गिरफ्तार किया गया। उसने पूछताछ में कबूला कि उसने और देवराज ने मिलकर बिजयनगर, रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड से कई मोटरसाइकिलें चोरी कीं, जिनमें मुखर्जी उद्यान से तीन बाइक भी शामिल हैं। तीसरा आरोपी सांवरा उर्फ सांवरिया वैष्णव (निवासी फुलिया खुर्द) को भी हिरो होंडा सीडी डॉन बाइक के साथ गिरफ्तार किया गया, जो 16 मई को मुखर्जी उद्यान से चोरी की गई थी।
पुलिस ने की अपील
थानाधिकारी हनुमान सिंह ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों से और भी वारदातों के खुलासे की संभावना है। पुलिस ने वाहन मालिकों से अपील की है कि वे अपने वाहनों को सुरक्षित स्थान पर खड़ा करें और लॉक सिस्टम का ध्यान रखें। पुलिस की इस कार्रवाई को बड़ी सफलता माना जा रहा है, जिससे इलाके में अपराधियों में डर और आमजन में विश्वास पैदा हुआ है।
2. कोटड़ी के युवाओं के लिए तकनीकी और औद्योगिक शिक्षा की सौगात
राजकीय आईटीआई कोटड़ी में प्रवेश प्रारंभ
भीलवाड़ा, 24, मई। कोटड़ी व आसपास के ग्रामीण क्षेत्र के युवाओं के लिए एक ऐतिहासिक और सुनहरा अवसर आ गया है। राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई), कोटड़ी का नवीन, भव्य एवं आधुनिक भवन पूर्ण रूप से तैयार हो चुका है एवं शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए प्रवेश प्रक्रिया 10 मई 2025 से प्रारंभ हो गई है।
यह संस्थान अब कोटड़ी क्षेत्र के युवाओं के लिए तकनीकी व औद्योगिक शिक्षा की एक मजबूत आधारशिला बनकर उभरा है, जहां से वे न केवल रोजगार प्राप्त कर सकते हैं बल्कि स्वरोजगार की दिशा में भी आगे बढ़ सकते हैं।
चार प्रमुख ट्रेडों में प्रवेश का अवसर:
इलेक्ट्रिशियन, कंप्यूटर ऑपरेटर एंड प्रोग्रामिंग असिस्टेंट (COPA), डीजल मैकेनिक, फिटर। इन कोर्स के माध्यम से युवाओं को व्यावहारिक प्रशिक्षण, तकनीकी कौशल और रोजगारोन्मुख ज्ञान प्रदान किया जाएगा, जो उन्हें निजी व सरकारी क्षेत्रों में काम करने लायक बनाएगा।
प्रवेश से जुड़ी प्रमुख जानकारी:
प्रवेश प्रारंभ तिथि: 10 मई 2025 अंतिम तिथि: 10 जुलाई 2025 न्यूनतम योग्यता: कक्षा 10वीं उत्तीर्ण आवेदन माध्यम: SSO ID के ज़रिए ऑनलाइन या नजदीकी ई-मित्र केंद्र से *फॉर्म जमा:* ऑनलाइन आवेदन के पश्चात फॉर्म की प्रति संस्थान में जमा करनी होगी
*शुल्क संरचना:
पुरुष अभ्यर्थियों के लिए ₹3400/-* (जिसमें ₹1000/- रिफंडेबल कॉशन मनी शामिल है) *बालिकाओं के लिए प्रवेश पूर्णतः निःशुल्क* – यह सरकार की बेटियों को आगे बढ़ाने की नीति का उत्कृष्ट उदाहरण है।
संस्थान की विशेषताएँ व लाभ:
अत्याधुनिक लैब, वर्कशॉप्स एवं कंप्यूटर कक्ष, अनुभवी प्रशिक्षकों द्वारा मार्गदर्शन, स्थानीय व राष्ट्रीय स्तर की कंपनियों में प्लेसमेंट का अवसर, स्वरोजगार हेतु प्रोत्साहन व उद्यमिता विकास की कार्यशालाएँ, औद्योगिक भ्रमण और ऑन-जॉब ट्रेनिंग, तकनीकी शिक्षा के साथ आत्मविश्वास और आत्मनिर्भरता का विकास *"आईटीआई कोटड़ी – हुनरमंद भारत की दिशा में एक कदम"* संस्थान के अधीक्षक श्री वनफूल जाट ने कहा कि "आईटीआई कोटड़ी केवल एक भवन नहीं बल्कि इस क्षेत्र के युवाओं के भविष्य की नींव है।
यह संस्थान युवाओं को हुनरमंद बनाकर उन्हें जीवन में आगे बढ़ने की राह दिखाएगा। हमारा प्रयास है कि हर युवा को कौशल मिले, रोजगार मिले और आत्मनिर्भरता का अवसर मिले।"
कोटड़ी के युवाओं से अपील:
संस्थान अधीक्षक ने अपील करते हुए कहा कि यदि आप 10वीं पास हैं और अपने भविष्य को एक ठोस तकनीकी नींव देना चाहते हैं, तो राजकीय आईटीआई कोटड़ी में प्रवेश लेकर अपने सपनों को साकार करें। यह संस्थान आपके लिए शिक्षा नहीं, हुनर और रोजगार का द्वार है।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal