1. राज्यपाल बागड़े का दो दिवसीय भीलवाड़ा दौरा
रविवार को भीलवाड़ा में नगर माहेश्वरी सभा द्वारा आयोजित कार्यक्रम में करेंगे शिरकत , सोमवार को जिला स्तरीय अधिकारियों की लेंगे समीक्षा बैठक
जिला कलेक्टर ने बैठक लेकर संबंधित अधिकारियों को राज्यपाल के दौरे की दुरुस्त तैयारियो हेतु दिए विशेष दिशा निर्देश
भीलवाड़ा , 31 मई | राजस्थान के राज्यपाल श्री हरिभाऊ बागड़े रविवार शाम को वस्त्रनगरी पधारेंगे | माननीय राज्यपाल श्री बागड़े रविवार ,1 जून को शाम 6.15 बजे सर्किट हाउस पहुंचेंगे जिसके पश्चात वे रविवार को नगर माहेश्वरी सभा द्वारा आयोजित कार्यक्रम में भाग लेने के लिए रात्रि 8.30 बजे स्मृति वन के निकट स्थित रामेश्वरम पहुंचेंगे | इसके पश्चात राज्यपाल श्री बागड़े रात्रि 9.30 बजे रामेश्वरम से प्रस्थान कर रात्रि विश्राम के लिए सर्किट हाउस पहुंचेंगे |
माननीय राज्यपाल श्री हरिभाऊ बागड़े सोमवार - 2 जून को प्रातः 9.30 बजे जिला स्तरीय अधिकारियों की विभागवार समीक्षा बैठक लेंगे | इसके पश्चात माननीय राज्यपाल महोदय प्रातः 11.15 बजे आगामी कार्यक्रमों हेतु बीकानेर के लिए प्रस्थान करेंगे |
जिला कलेक्टर ने शनिवार को समस्त जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक लेकर राज्यपाल श्री बागड़े के दौरे हेतु सभी तैयारियाँ पूर्ण करने के आदेश दिए |
उन्होंने सोमवार को राज्यपाल श्री बागड़े की अध्यक्षता में होने वाली समीक्षा बैठक के संबंध में सभी जिलास्तरीय अधिकारियों को विशेष दिशा निर्देश प्रदान किए |
उन्होंने राज्यपाल श्री बागड़े के दौरे के दौरान पुलिस विभाग को सुरक्षा व ट्रैफिक व्यवस्था , चिकित्सा विभाग को मेडिकल संबंधित व्यवस्था करने के साथ ही अन्य आवश्यक तैयारियां सुनिश्चित करने के निर्देश दिए |
इस दौरान अतिरिक्त जिला कलेक्टर श्री ओमप्रकाश मेहरा सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण मौजूद रहे।
2. जिला कारागृह भीलवाड़ा में स्थानीय पुलिस प्रशासन द्वारा आकस्मिक सघन तलाशी
भीलवाड़ा, 31 मई। जिला कारागृह भीलवाड़ा में शनिवार को सायं 4 बजे से 5 बजे तक स्थानीय पुलिस प्रशासन द्वारा आकस्मिक सघन तलाशी अभियान चलाया गया। यह तलाशी अभियान उपखंड मजिस्ट्रेट श्री दिव्यराज सिंह के नेतृत्व में संपन्न हुआ, जिसमें श्री मनीष बडगुर्जर सीओ सिटी भीलवाड़ा, थानाधिकारी, पुलिस थाना सुभाष नगर, थानाधिकारी, पुलिस थाना भीमगंज थानाधिकारी, पुलिस थाना प्रतापनगर उपनिरीक्षक, पुलिस थाना कोतवाली तथा श्री भैरु सिंह राठौड़, अधीक्षक, जिला कारागृह, भीलवाड़ा व उप कारापाल की उपस्थिति एवं निर्देशन में तलाशी की कार्रवाई की गई।
इस सघन तलाशी के दौरान किसी भी प्रकार की निषिद्ध सामग्री अथवा वस्तु बरामद नहीं हुई है।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal