Bhilwara: टेक्सटाइल एवं हैंडीक्राफ्ट मेला का भव्य शुभारंभ
भीलवाड़ा की खबरें पढ़े UDAIPUR TIMES पर
1.भीलवाड़ा टेक्सटाइल एवं हैंडीक्राफ्ट मेला का भव्य शुभारंभ
भीलवाड़ा, 21 जनवरी 2026 | टेक्सटाइल एवं हैंडीक्राफ्ट मेला 2026 का उद्घाटन बुधवार को ग्रामीण हाट में किया गया ।इस अवसर पर मुख्य अतिथि अतिरिक्त जिला कलक्टर (शहर) प्रतिभा देवठिया , विशिष्ट अतिथि जनप्रतिनिधि प्रशांत मेवाड़ा मौजूद रहे।
वस्त्रनगरी भीलवाड़ा के स्थानीय उद्योगों, एमएसएमई और बुनकरों के उत्पादों को वैश्विक पहचान दिलाने के लिए शहर में एक बार फिर 'हुनर का मेला' सजा है। 'एक जिला-एक उत्पाद' के तहत टेक्सटाइल इंडस्ट्रीज के औद्योगिक विकास में आमजन की भागीदारी बढ़ाने के उद्देश्य से आज से 26 जनवरी तक ग्रामीण हाट में "भीलवाड़ा टेक्सटाइल एण्ड हैंडीक्राफ्ट मेला" का आयोजन किया जाएगा। जिला उद्योग केंद्र के संयुक्त आयुक्त एवं महाप्रबंधक के.के.मीना ने बताया कि इस बार 65 दुकान लगी हैं। मेले का मुख्य उद्देश्य भीलवाड़ा की टेक्सटाइल पहचान को राष्ट्रीय स्तर पर सशक्त करना, स्थानीय हस्तशिल्पियों और उद्यमियों को विपणन की सुविधा मिल सकेगी।
25 स्टॉल योजना के अंतर्गत एक जिला एक उत्पाद "टेक्सटाइल प्रोडेक्ट" से संबंधित लगाई गयी हैं। मेले में भीलवाड़ा सहित प्रदेश के विभिन्न जिलों के टेक्सटाइल उद्यमी, बुनकर, हस्तशिल्पी और स्वयं सहायता समूह अपने उत्पादों की प्रदर्शनी और बिक्री करेंगे। मेले में टेक्सटाइल उत्पादों के साथ-साथ पारंपरिक हस्तशिल्प, कालीन, रेडीमेड वस्त्र, लेदर उत्पाद, , स्टोन कार्वींग, घरेलू सजावटी सामग्री, आचार मुरब्बा, हर्बल उत्पाद, पापड़, किड्स वियर, स्थानीय खाद्य उत्पाद, इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, ईवी व्हीकल कश्मीरी शॉल, हेणडमेड साबुन, आदिवासी जड़ी बूटी उत्पाद, एग्रो प्रोडेक्ट, मोबाइल कवर की स्टॉल लगी हैं ।
पंच गौरव की स्टॉल भी लगी है, मेडीकल विभाग के माध्यम से प्राथमिक उपचार ,ब्लड प्रेशर, मधुमेह इत्यादि की जांच, सरकार की योजनाओं ओडीओपी, एमएसएमई राजस्थान निवेश प्रोत्साहन निर्यात प्रोत्साहन नीति डां. भीमराव अंबेडकर राजस्थान दलित और आदिवासी युवा रोजगार प्रोत्साहन योजना के होर्डिंग भी लगाए गये हैं , एक जिला एक उत्पाद आधारित सेल्फी पाइंट आकर्षण का केन्द्र रहा ,अतिरिक्त जिला कलक्टर, जिलाध्यक्ष भाजपा ,औद्योगिक संगठनों के प्रतिनिधियों व आमजन ने सेल्फी ली । इस अवसर पर शिक्षा विभाग की छात्राओं ने रंगोली प्रतियोगिता व सांस्कृतिक प्रस्तुति देकर सबका मन मोह लिया ।
प्रतिदिन विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम और प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी, जिसमें आमजन को खरीदारी के साथ-साथ समृद्ध सांस्कृतिक परम्परा और मनोरंजन का अनुभव भी प्राप्त होगा। अतिरिक्त जिला ने सभी भीलवाड़ा निवासियों से अनुरोध किया है कि मेले का एक बार भ्रमण जरूर करें जिससे एमएसएमई, हस्तशिल्पियों कारीगरों को प्रोत्साहन मिले ,आर्थिक सम्बल मिले ।
उद्घाटन के अवसर पर मेवाड़ चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज से वरिष्ठ उपाध्यक्ष आर.सी.लोढ़ा, भीलवाड़ा टैक्सटाइल ट्रेड फेडरेशन से महासचिव प्रेम स्वरूप गर्ग, लघु उद्योग भारती के अध्यक्ष संभू प्रसाद काबरा, लघु उद्योग भारती संयुक्त महामंत्री रविन्द्र जाजू, कमलेश मूड़ोत , बी एस एल से आर .डी.जाट जिल के अनेक वरिष्ठ प्रशासनिक एवं विभागीय अधिकारीगण गरिमामयी अतिरिक्त जिला कलेक्टर महोदया श्रीमती प्रतिभा देवटिया जी के कर-कमलों द्वारा मौली बंधन खोलकर किया गया। उद्घाटन समारोह के अवसर पर एस.के. नैनावटी वरिष्ठ उपमहाप्रबंधक, रीको , निशांत कुमावत, एआरएम रीको, जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी रविन्द्र वैष्णव उद्योग विभाग, , जिला उद्योग एवं वाणिज्य केंद्र के अधिकारीगण चरणदासबैरवा ,डिम्पल लक्षकार,नितेश जांगीड़,उद्यमी हस्तशिल्प एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ सांस्कृतिक लोक नृत्य शिक्षा विभाग के माध्यम से किया गया ।
सभी अतिथियों ने मेले की सराहना करते हुए इसे भिलवाड़ा की औद्योगिक, हस्तशिल्प एवं सांस्कृतिक पहचान को सशक्त करने वाला महत्वपूर्ण आयोजन बताया। अतिरिक्त जिला कलेक्टर, भीलवाड़ा ने कहा- “भिलवाड़ा टेक्सटाइल एवं हैंडीक्राफ्ट मेला स्थानीय कारीगरों और उद्यमियों को पहचान दिलाने का सशक्त माध्यम है।
ऐसे आयोजन ‘वोकल फॉर लोकल’ को मजबूत करते हैं और रोजगार के नए अवसर सृजित करते हैं। कार्यक्रम के आयोजक महाप्रबंधक के के मीना ने बताया कि यह मेला भीलवाड़ा को टेक्सटाइल हब के रूप में और अधिक सुदृढ़ करेगा तथा स्थानीय उत्पादों को राष्ट्रीय बाजार से जोड़ने में सहायक होगा। 21 जनवरी को रंगोली प्रतियोगिता सहित विभिन्न कार्यक्रम आयोजित हुए। 22 जनवरी को मेहंदी प्रतियोगिता , टॉक शो और स्थानीय कलाकारों की गायन प्रतियोगिता होगी।
23 जनवरी को पेंटिंग प्रतियोगिता व मांडलगढ़ नगर पालिका द्वारा राजस्थानी लोक गायन , 24 जनवरी को निबंध प्रतियोगिता व नगर पालिका द्वारा मांडलगढ़ नगर पालिका द्वारा
सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे। 25 जनवरी को क्विज प्रतियोगिता व गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर जिला प्रशासन की ओर से शिक्षा विभाग द्वारा सांस्कृतिक संध्या काआयोजन होगा। 26 जनवरी को मेला मेले का समापन होगा।
2.विद्युत आपूर्ति रहेगी बंद
एवीवीएनएल के सहायक अभियंता ने बताया कि 11 केवी रिको-1 फीडर संबंधित क्षेत्रः- नया बापू नगर, सी,डी,ई,एफ,जी,एच,आई सेक्टर, देव नारायण सर्किल, सेंट्रल अकादमी स्कूल, अक्षय पात्र, समाज कल्याण छात्रावास, बिलिया, प्रतापनगर थाना, हुडको कॉलोनी, बालिका विद्यालय, आवरी माता के सामने बापू नगर आदि क्षेत्र में 22 जनवरी को सुबह 11 बजे से दोपहर 01ः30 बजे तक विद्युत आपूर्ति बंद रहेगी।
#BhilwaraTextileFair #BhilwaraHandicraftMela #BhilwaraNews #RajasthanTextile #ODOPRajasthan #MSMEBhilwara #VocalForLocal #RuralHaatBhilwara #MakeInRajasthan #LocalGoesGlobal
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal
