1. समारोह में छात्र-छात्राओं, स्वयंसेवी संस्थाओं एवं हितधारक विभागों को सफलतापूर्वक भागीदारी निभाने पर किया सम्मानित
भीलवाड़ा, 31 जनवरी। परिवहन एवं सड़क सुरक्षा विभाग द्वारा आयोजित “राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह-2025“ का समापन आज जिला परिवहन कार्यालय में समारोहपूर्वक किया गया। इस वर्ष की थीम “परवाह (Care)“ के तहत पूरे माह सड़क सुरक्षा को लेकर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए। समापन समारोह में छात्र-छात्राओं, स्वयंसेवी संस्थाओं एवं हितधारक विभागों को उनकी सक्रिय भागीदारी के लिए पारितोषिक व मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया।
मुख्य अतिथि अतिरिक्त जिला कलक्टर (शहर) प्रतिभा देवठिया ने समारोह को सम्बोधित कर यातायात नियमों की पालना पर जोर देते हुए हेलमेट, सीट बेल्ट और वाहन चलाते समय मोबाइल का उपयोग न करने जैसे मुख्य बिंदुओं पर विशेष ध्यान देने की आमजन से अपील की।
कार्यक्रम में विद्या कॉलेज की छात्राओं ने सड़क सुरक्षा पर लघु नाटक एवं कविता वाचन प्रस्तुत किया। कार्यवाहक जिला परिवहन अधिकारी विवेक सिरोठा ने बताया कि माह भर चले अभियान में सड़क सुरक्षा व्याख्यान, नेत्र जांच शिविर, पोस्टर, निबंध, स्लोगन प्रतियोगिता, बीएलएस प्रशिक्षण जैसे कार्यक्रमों में 2 हजार से अधिक छात्र-छात्राओं ने भाग लिया।
यातायात पुलिस उपाधीक्षक सुरेश डाबरिया ने बताया कि हाइवे थानों पर प्रभावी नाकाबंदी, चालान अभियान एवं जनजागरूकता कार्यक्रमों से करीब 3 हजार लोगों लाभान्वित किया गया। कार्यक्रम में परिवहन व पुलिस विभाग के अधिकारी, स्वयंसेवी संस्थाओं के प्रतिनिधि सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
2. खनन प्रभावित क्षेत्रों में सिलिकोसिस व टीबी जांच के लिए मेडिकल वेन के माध्यम से फरवरी माह में विशेष जांच शिविरों का होगा आयोजन
भीलवाड़ा, 31 जनवरी। जिला कलेक्टर नमित मेहता के निर्देशानुसार जिले के खनन प्रभावित क्षेत्रों में कार्यरत श्रमिकों और उनके परिजनों के लिए डिस्ट्रिक्ट मिनरल फाउंडेशन ट्रस्ट द्वारा संचालित सिलिकोसिस वेन द्वारा मोबाइल चिकित्सा शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें सिलिकोसिस वेन (वाहन संख्या RJ 06 PA 6606) संबंधित शिविर आयोजित होने वाले क्षेत्रों में पहुंचेगी, जहां श्रमिकों को टीबी और सिलिकोसिस जांच, उपचार एवं स्वास्थ्य शिक्षा की सुविधा उनके कार्यस्थल या निवास स्थान के नजदीक ही उपलब्ध करवाई जाएगी।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ सी.पी. गोस्वामी ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी फरवरी 2025 के लिए शिविर प्लान के अनुसार, सिलिकोसिस एमएमयू वेन विभिन्न ब्लॉकों के 18 गांवों में पहुंचेगी। प्रत्येक स्थान पर स्थानीय पीएचसी/सीएचसी के सहयोग से आवश्यक चिकित्सा सुविधाएं सुनिश्चित की जाएंगी।
शिविर कार्यक्रम और स्थान-
सीएमएचओ डॉ गोस्वामी ने बताया कि सिलिकोसिस एमएमयू वेन के माध्यम से बिजौलिया ब्लॉक में ये शिविर 03 फरवरी को सुखपुरा में, 10 फरवरी भोपतपुरा में व 17 फरवरी को आरोली में शिविर आयोजित किये जाएगें। जिसमें ग्रामीणों/श्रमिकों को सिलिकोसिस व टीबी जांच की सुविधा देकर निःशुल्क जांच और दवा उपलब्ध कराई जाएगी। इसी प्रकार कोटडी ब्लॉक में 05 फरवरी को गेहुली में, 07 फरवरी बडलियास में, 13 फरवरी को जावल में, रायपुर ब्लॉक में 06 फरवरी मोखमपुरा में, बनेड़ा ब्लॉक में 11 फरवरी को सरदारनगर में, 25 फरवरी को बामनिया में, मांडलगढ़ ब्लॉक में 12 फरवरी को केकड़िया में व गुलाबपुरा ब्लॉक में 14 फरवरी सुल्तानपुरा में, 24 फरवरी अमरतिया में मोबाइल मेडिकल शिविर का आयोजन होगा।
इसी प्रकार मांडल ब्लॉक 18 फरवरी को टहुंका में, 27 फरवरी सिडियास में, गंगापुर ब्लॉक में 19 फरवरी गठीला में, जहाजपुर ब्लॉक में 20 फरवरी को रौपा में, आसींद ब्लॉक में 21 फरवरी पालड़ी में तथा शाहपुरा ब्लॉक में 28 फरवरी को ढिकोला में सिलिकोसिस मोबाइल मेडिकल वेन के माध्यम से श्रमिकों के लिए स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया जाएगा। सीएमएचओ डॉ0 गोस्वामी ने आमजन से अपील की है कि वे अधिक से अधिक संख्या में इन शिविरों में आकर चिकित्सा विभाग की निःशुल्क जांच व परामर्श सेवाओं का लाभ प्राप्त करें।
अटूट धागे संस्कृति के" - भीलवाड़ा महोत्सव-2025
महोत्सव के सफल आयोजन हेतु जिला कलक्टर की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक आयोजित
7 से 9 फरवरी तक भीलवाड़ा महोत्सव का होगा भव्य आयोजन
3. भीलवाड़ा महोत्सव 2025 जिलेवासियो के लिए सिद्ध होगा एक यादगार और आनंददायक अनुभव -ज़िला कलेक्टर
भीलवाड़ा, 31 जनवरी। भीलवाड़ा महोत्सव 7 से 9 फरवरी को धूमधाम से मनाया जाएगा। महोत्सव की तैयारियों को लेकर शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिला कलक्टर नमित मेहता की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक में जिला कलक्टर मेहता ने विभिन्न विभागीय अधिकारियों तथा आयोजन समिति के सदस्यों से तैयारियों पर विस्तृत चर्चा की। ज़िला कलेक्टर ने बताया आयोजन को लेकर अलग-अलग कमेटियो को सौंपी गई महोत्सव की तैयारियो की समीक्षा की । जिला कलक्टर मेहता ने बताया कि भीलवाड़ा महोत्सव के साथ ही उद्योग एवं व्यापार मेला आयोजित किया जाएगा।
शोभा यात्रा, स्टार नाईट समेत होगी रंगारंग कार्यक्रम
भीलवाड़ा महोत्सव के दौरान शोभा यात्रा, फूड फेस्टिवल, लोक नृत्य, स्टार नाईट म्युजिक फेस्टिवल, बुक फेयर, काईट फ्लाईंग, फ्लोरल शो, पेट शो, लोकल टेलेन्ट हंट - गायन, वादन, नृत्यन, मिमिकि, स्टेण्डअप कॉमेडी ,खेल प्रतियोगिताएं जैसे कुश्ती, क्रिकेट एवं अन्य गतिविधियों का आयोजन भी किया जाएगा।
होगी एडवेन्चर एक्टीविटीज
एडवेन्चर एक्टीविटीज जैसे हॉट एयर बलून, जिप लाईन, वॉल क्लाईम्बिंग व साईकिल रेस, आर्ट एग्जीबिशन आर्ट फेस्ट, इको वाक-इको वाच-बर्ड वाच, लोक रंग प्रतियोगिताएं, पेंटिंग, माण्डना, रंगोली, मेंहदी, खाना खजाना, साफा-मूंछ प्रतियोगिता, चेयर, मटकी, चम्मच दौड़, रस्साकस्सी एवं अन्य प्रतियोगिताएं भी होंगी। बैठक के दौरान जिला कलेक्टर ने अधिकारियो को भीलवाड़ा महोत्सव-2025 को एक व्यापक और आकर्षक आयोजन बनाने के लिए महोत्सव की तैयारियो को सुव्यवस्थित ढंग से सुनिश्चित करने के लिए कहा | भीलवाड़ा महोत्सव में विभिन्न सांस्कृतिक, खेल और मनोरंजन गतिविधियों को इसमें शामिल किया गया है ।
ज़िला कलेक्टर ने बैठक में भीलवाड़ा महोत्सव के मूल उद्देश्य पर चर्चा करते हुए कहा कि इस महोत्सव में भीलवाड़ा जिले के सभी आमजन शामिल हो सकें और इसका आनंद ले सकें। हम चाहते हैं कि यह महोत्सव एक अच्छा सांस्कृतिक आयोजन हो, जो लोगों को अपनी संस्कृति और परंपराओं से जोड़े और उन्हें मनोरंजन का अवसर प्रदान करे।
उपखंड स्तर पर भी होंगे आयोजन
अतिरिक्त जिला कलेक्टर ओमप्रकाश मेहरा ने बताया कि भीलवाड़ा महोत्सव को और भी भव्य और आकर्षक बनाने के लिए, जिले के सभी उपखंडों में स्थित दर्शनीय स्थलों और धार्मिक स्थलों पर विशेष रोशनी और आयोजन किए जाएंगे। स्थानीय लोगों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए, इस बार महोत्सव के आयोजन उपखंड स्तर पर भी किए जाएंगे, ताकि हर कोई अपने निकटतम स्थल पर ही आयोजनों का आनंद ले सके।
उन्होंने बताया कि इसके अलावा, इस बार महोत्सव में खेल आयोजनों को भी शामिल किया जाएगा, जिनमें कबड्डी, वॉलीबॉल, टेबल टेनिस, क्रिकेट और बैडमिंटन जैसे खेल शामिल होंगे। ये आयोजन न केवल स्थानीय युवाओं को प्रतिस्पर्धा का मौका देंगे, बल्कि महोत्सव को और भी रोमांचक बनाएंगे।
इस महोत्सव में विभिन्न प्रकार की गतिविधियों को शामिल किया जाएगा, जिनमें सांस्कृतिक कार्यक्रम, खेल आयोजन, संगीत और नृत्य प्रदर्शन, और अन्य मनोरंजन गतिविधियाँ शामिल होंगी। यह महोत्सव भीलवाड़ा जिले के लोगों के लिए एक यादगार और आनंददायक अनुभव हो। बैठक में एडीएम सिटी प्रतिभा, यूआईटी सचिव ललित गोयल, जिला उद्योग केंद्र महाप्रबंधक केके मीणा, राहुल देव सिंह, क्षेत्रीय अधिकारी दीपक धनेटवाल सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
4. पंच गौरव’ कार्यक्रम को लेकर जिला स्तरीय समिति की बैठक शनिवार को
भीलवाड़ा, 31 जनवरी। ’पंच गौरव’ कार्यक्रम के तहत जिला स्तरीय समिति की बैठक 1 फरवरी शनिवार को सांय 4ः00 बजे जिला कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की जाएगी। बैठक की अध्यक्षता जिला कलक्टर नमित मेहता करेंगे।
सदस्य सचिव एवं उप निदेशक, आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग, डॉ. सोनल राज कोठारी ने यह जानकारी देकर बताया कि बैठक में जिले के विभागीय अधिकारी अपने-अपने विभाग से जुड़े ’पंच गौरव’ के संवर्धन एवं विकास के लिए विस्तृत कार्ययोजना, लघु फिल्म तथा प्रमुख कार्यों के प्रस्ताव सहित आवश्यक विवरण तैयार कर प्रस्तुत करेंगे।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal