Bhilwara: विद्यालयों में यातायात नियमों व सड़क सुरक्षा चिन्हों का पलैक्स बैनर लगाने का नवाचार


Bhilwara: विद्यालयों में यातायात नियमों व सड़क सुरक्षा चिन्हों का पलैक्स बैनर लगाने का नवाचार

भीलवाड़ा की खबरें पढ़े Udaipur Times पर 

 
News from Bhillwara 31 August, Latest News from Bhilwara

1.  ज़िला कलेक्टर ने की परिवादियों की सुनवाई

 ज़िला कलेक्टर ने आमजन की समस्याओं के निवारण के लिए हर वक़्त द्वार खुले रखने के दिये निर्देश

ज़िले में सुशासन स्थापित करने हेतु लिया अहम निर्णय

भीलवाड़ा, 27 फ़रवरी | जिला कलेक्टर जसमीत सिंह संधू ने जिले के ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रो से अपनी जनसमस्याओ को लेकर जिला कलेक्ट्रेट में आने वाले आमजन की सुविधा के लिये पहले दिन से ही कलेक्ट्रेट परिसर स्थित अपने कार्यालय के दरवाजे कार्यालय समय के दौरान खुले रखने के निर्देश किये है। ज़िला कलेक्टर की मंशानुसार कोई भी पीडित अपनी समस्या को लेकर सीधे उनके कक्ष में बिना किसी संकोच के अपनी समस्या बता सकता है।

यह नवाचार भीलवाडा जिले मे पहली बार हुआ है। ज़िला कलेक्टर की इच्छा के अनुरूप अब ज़िले में आमजन की समस्या को सुनकर उनका निस्तारण तो होगा ही साथ ही आमजन को जिला कलक्टर से मिलने के लिये उनके कक्ष के बाहर घंटो तक इंतजार नहीं करना पड़ेगा । ज़िला कलेक्टर  संधु ने बताया कि यह निर्णय आमजन की सुविधा को बढ़ावा देने के साथ-साथ ज़िले में सुषसान को पूर्ण रूप से स्थापित करने के लिए लिया गया है ।

इसी के तहत जिला कलेक्टर ने गुरुवार को कलेक्ट्रेट कार्यालय में चेंबर के बाहर परिवादियों से मिलकर उनकी समस्याएं गंभीरतापूर्वक सुनी व मौके पर ही संबंधित अधिकारियों को निस्तारण के निर्देश दिए।

2. बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए

बनाये जायेंगे ‘‘जीवन रक्षा मित्र‘‘

भीलवाडा, 27 फरवरी। राज्य में बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए सड़क सुरक्षा के ठोस उपायों के सम्बन्ध में माननीय मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में मुख्यमंत्री ने राज्य में घटित सडक दुर्घटनाओं पर गंभीर चिंता व्यक्त की तथा सभी हितधारक विभागों को सड़क सुरक्षा की 6 ई रणनीति (एजुकेशन, इंजीनियरिंग, एनफोर्समेंट, इमरजेंसी केयर, इवैल्यूएशन और इंगेजमेंट) अपनाते हुए संबंधित प्रयास किये जाने पर जोर दिया गया।

  ज़िला परिवहन अधिकारी रामकृष्ण चौधरी ने बताया कि राज्य में राजमार्गो पर स्थित समस्त ग्राम पंचायतों में 5-5 व्यक्तियों को सड़क सुरक्षा के दृष्टिकोण से प्रशिक्षित कर जीवन रक्षा मित्र के रूप में दायित्व, जिम्मेदारी प्रदान करने तथा उनके द्वारा सड़क सुरक्षा गतिविधियों के आयोजन के सन्बन्ध में दिशा निर्देश दिये गये है।

उन्होंने इस क्रम में समस्त उड़नदस्ता प्रभारी को अपने अपने आवंटित क्षेत्र में राजमार्ग के समीप वाली ग्राम पंचायतों में 25-25 (कुल 100) जीवन रक्षा मित्र बना कर उनके माध्यम से सम्बंधित ग्राम पंचायत में सड़क सुरक्षा गतिविधियों का आयोजन करवाने को कहा है। 

3. सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम

विद्यालयों में यातायात नियमों व सड़क सुरक्षा चिन्हों/संकेतों का पलैक्स बैनर/बोर्ड लगाने का नवाचार

 भीलरवाडा, 27 फरवरी। ज़िला कलेक्टर  जसमीत सिंह संधु के निर्देशानुसार जिला परिवहन अधिकारी रामकृष्ण चौधरी की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में परिवहन एवं सड़क सुरक्षा विभाग, में नवाचार करने के लिए निर्देश दिये। उन्होंने बताया कि सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम हेतु जिले के विद्यालय छात्र-छात्राओं को यातायात नियमों की जानकारी देने के उद्देश्य से प्रत्येक माध्यमिक/उच्च माध्यमिक विद्यालयों में यातायात नियमों व सड़क सुरक्षा चिन्हों/संकेतों का पलैक्स बैनर/बोर्ड लगाने का नवाचार तथा सड़क सुरक्षा नियमों की पालना करने हेतु सड़क सुरक्षा कार्यशालाए भी आयोजित जाएगी।

4. ज़िला कलेक्टर की अध्यक्षता में राइजिंग राजस्थान के अंतर्गत किए गए एमओयू की रिव्यू बैठक आयोजित

भीलवाड़ा , 27 फ़रवरी | जिला कलक्टर  जसमीत सिंह संधू की अध्यक्षता में गुरुवार को राइजिंग राजस्थान अंतर्गत एमओयू रिव्यू मिटिंग आयोजित की गई। बैठक में उद्योग विभाग की टीम द्वारा राजनिवेश पोर्टल पर एमओयू की अपडेटशन प्रक्रिया को विस्तारपूर्वक पी.पी.टी. के माध्यम से उपस्थित संबंधित विभागों के  ज़िला  स्तरीय अधिकारियों को समझाया। कैटेगरी ए. बी.सी. निर्धारण करने की प्रकिया माइलस्टोन एम1,एम 2, एम 3,एम 4 एवं एम 5 को अपडेटशन के बारे में बताया | बैठक में जिला कलक्टर ने सभी अधिकारियों को सख्त निर्देश प्रदान किये कि सभी संबंधित विभाग अपने विभाग में एम-2 स्तर पर लंबित एमओयूज को जल्द से जल्द निस्तारित करें।

बैठक में ज़िला उद्योग केंद्र के महाप्रबंधक कमलेश कुमार मीना, उपायुक्त राहुल देव सिंह,एवीवीएनएल से अधीक्षण अभियंता वी. के. संचेती, सीएमएचओं , सी.पी. गोस्वामी, परिवहन अधिकारी रामकृष्ण चौधरी, प्रदूषण नियंत्रण मंडल दीपक धनेटवाल, अधीक्षण अभियंता धनपत राज सोनी, आयुर्वेद से डा. महाराज सिंह, रीको एजीएम पी. आर. मीना, खनिज विभाग से कमलकांत, संस्कृत शिक्षा विभाग से डा. के.जी. जांगिड, सहित जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे ।

5. जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक संपन्न

जिले को टीबी मुक्त बनाने के लिए जागरूकता बढ़ाकर अभियान को सफल बनाने के दिए निर्देश

आयुष्मान योजना मे शत-प्रतिशत लक्ष्य अर्जित करने पर दिया जोर* भीलवाड़ा 27 फरवरी। ज़िला कलेक्टर श्री जसमीत सिंह संधु के निर्देशानुसार ज़िला कलेक्ट्रेट सभागार में गुरुवार को आयोजित जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सी. पी. गोस्वामी ने जिले में स्वास्थ्य सेवाओं की प्रगति की समीक्षा करते हुए चिकित्सा अधिकारियों को टीबी मुक्त ग्राम पंचायत अभियान को जागरूकता बढ़ाकर सफल बनाने के निर्देश दिए।

उन्होंने कहा कि 24 मार्च तक चल रहे अभियान के दौरान अधिक से अधिक टीबी रोगियों की पहचान कर उन्हें उपचार और पोषण सहायता उपलब्ध कराई जाए। डॉ. गोस्वामी ने टीबी जागरूकता अभियान को प्रभावी बनाने, एडल्ट ट्यूबरक्लोसिस वैक्सीनेशन बढ़ाने और 'निक्षय मित्र' योजना के तहत मरीजों को पोषण सामग्री किट वितरित करने पर जोर दिया।

उन्होंने कहा कि हर ग्राम पंचायत को टीबी मुक्त बनाना हमारा लक्ष्य है, जिसे सामूहिक प्रयासों से ही हासिल किया जा सकता है। बैठक में विभिन्न स्वास्थ्य योजनाओं की प्रगति की भी गहन समीक्षा की गई। परिवार कल्याण, शिशु एवं मातृ स्वास्थ्य, टीकाकरण और अन्य राष्ट्रीय कार्यक्रमों की सफलता के लिए अधिकारियों को सक्रिय भूमिका निभाने के निर्देश दिए गए। *आयुष्मान योजना को गति देने के निर्देश-* सीएमएचओ ने आयुष्मान भारत योजना के तहत 70 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों के पंजीकरण में तेजी लाने, आयुष्मान ई-केवाईसी को शत प्रतिशत पूरा करने और अधिक से अधिक पात्र लोगों तक आयुष्मान कार्ड पहुंचाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे, यह सुनिश्चित करना सरकार की प्राथमिकता है।

बैठक में डीडीडब्ल्यूएच डॉ. अशोक खटवानी, पीएमओ डॉ. अरुण गौड़, अति. मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (प.क.) डॉ. रामकेश गुर्जर, जिला आरसीएच अधिकारी डॉ. संजीव शर्मा, डीटीओ डॉ. प्रदीप कटारिया, डब्ल्यूएचओ प्रतिनिधि डॉ. स्वाती मित्तल, डीपीएम योगेश वैष्णव, डीएएम अरविंद शर्मा सहित विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी व सभी ब्लॉक स्तरीय चिकित्सा अधिकारी उपस्थित रहे।

6. जिला निर्वाचन अधिकारी की अध्यक्षता में बूथ लेवल अभिकर्ताओं की नियुक्ति के संबंध में राजनीतिक दलों के साथ बैठक आयोजित

राजनीतिक दल जल्द से जल्द बूथ लेवल एजेंट की नियुक्ति की सूचना अपडेट कर भिजवाए - जिला निर्वाचन अधिकारी भीलवाड़ा, 27 फरवरी। जिला निर्वाचन अधिकारी श्री जसमीत सिंह संधू ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार राजनीतिक दलों को बूथ लेवल एजेंट प्रथम व बूथ लेवल एजेंट द्वितीय के तय फॉर्मेट में नियुक्ति की सूचना भर जिला निर्वाचन विभाग को अवगत कराये जिससे कि राज्य निर्वाचन आयोग को यह सूचना समय पर उपलब्ध कराई जा सके।

जिला निर्वाचन अधिकारी गुरुवार को कलेक्ट्रेट सभागार में राजनीतिक दलों द्वारा बूथ लेवल अभिकर्ताओं एजेंट की नियुक्ति के संबंध में आयोजित बैठक में राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को संबोधित कर रहे थे । जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि बूथ लेवल एजेंट प्रथम राजनीतिक दल द्वारा राज्य स्तर से जिला स्तर पर नियुक्त किए जाएंगे एवं जिला स्तर पर नियुक्त एजेंट प्रत्येक विधानसभा के प्रत्येक बूथ पर बूथ लेवल एजेंट की नियुक्ति कर सूचना अपडेट कर जिला निर्वाचन विभाग को भिजवाने का श्रम करें ।

उन्होंने कहा कि बूथ लेवल एजेंट का संबंधित मतदाता सूची में नाम आवश्यक है एवं राजनीतिक दलों द्वारा नियुक्त बूथ लेवल एजेंट की सूचना अपडेट होने से आगामी चुनाव में जिला प्रशासन के बूथ लेवल ऑफिसर से समन्वय कर कार्य करने से चुनावी कार्यों में आसानी होगी ।

बैठक में उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री ओम प्रकाश मेहरा ने बैठक में मौजूद राजनीतिक दलों से संबंधित सूचिया जल्द अपडेट कर भिजवाने की अपील की ।

बैठक में राष्ट्रीय राजनीतिक दल भाजपा, कांग्रेस, बसपा,आम आदमी पार्टी, माकपा के प्रतिनिधि व चुनाव शाखा से श्री कैलाश शर्मा सहित अन्य मौजूद रहे।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal

Tags