News-भीलवाड़ा महोत्सव
आगामी 7 से 9 फरवरी तक जिला प्रशासन द्वारा भीलवाड़ा महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। तीन दिवसीय भीलवाडा महोत्सव के दौरान विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा । जिला कलेक्टर नमित मेहता ने सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में महोत्सव की तैयारियों के संबंध में अधिकारियों की बैठक ली ।
जिला कलेक्टर ने निर्देश दिए कि भीलवाड़ा महोत्सव के दौरान आयोजित होने वाली विभिन्न गतिविधियो की तैयारी समस्त अधिकारी समय रहते पूरी करना सुनिश्चित करें। उन्होंने निर्देश दिए कि भीलवाड़ा महोत्सव के तहत आयोजित होने वाले आयोजनों भव्य व उत्कृष्ट हो। इसके लिए आमजन की महोत्सव में सहभागिता बढ़ाए। जिला कलेक्टर ने विभिन्न कार्यक्रमों को लेकर नोडल अधिकारी नियुक्त किए हैं जो कि संबंधित कार्यक्रम के आयोजन की जिम्मेदारी सुनिश्चित करेंगे ।
जिला कलेक्टर ने आयोजन से जुड़े विभिन्न व्यवस्थाओं आवास, भोजन, यातायात, व्यवस्था, निमंत्रण पत्र, प्रचार प्रसार, कानून व शांति व्यवस्था सहित विभिन्न व्यवस्थाओं को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए । अतिरिक्त जिला कलेक्टर ओमप्रकाश मेहरा ने बताया कि तीन दिवसीय भीलवाडा महोत्सव के दौरान शोभायात्रा, उद्योग मेला, म्यूजिकल स्टार नाइट, थिएटर कार्यक्रम, काईट फ्लाइंग, फोटोग्राफी प्रतियोगिता, आर्ट एग्जिबिशन, खेल प्रतियोगिताएं, लेजर शो सहित विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन होगा।
बैठक में अतिरिक्त जिला कलेक्टर सिटी प्रतिभा देवतिया, नगर विकास न्यास के सचिव ललित गोयल, प्रशिक्षु आईएएस भरत मीणा, उपखंड अधिकारी दिव्यराज चुंडावत, जिला उद्योग महाप्रबंधक केके मीना सहित भीलवाड़ा महोत्सव आयोजन से जुड़े विभिन्न अधिकारीगण मौजूद रहे ।
News-राजस्थान मरू उड़ान ब्लॉक स्तरीय संवाद कार्यशाला संपन्न
भीलवाडा, 20 जनवरी। जिला प्रशासन एवं महिला अधिकारिता विभाग द्वारा पंचायत समिति सभागार, माण्डल में सोमवार को राजस्थान मरू उड़ान ब्लॉक स्तरीय संवाद कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला की अध्यक्षता बाल विकास परियोजना अधिकारी कल्पना मालव ने की।
कार्यशाला में महिलाओं को विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ उठाने और क्षेत्र में जागरूकता फैलाने के लिए प्रेरित किया गया। इस दौरान डॉ. मोना नागर ने स्तन कैंसर और सर्वाइकल कैंसर के लक्षण, कारण और रोकथाम के उपायों पर विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने महिलाओं को स्तन कैंसर की पहचान के लिए ब्रेस्ट सेल्फ-एग्जामिनेशन, मेमोग्राम और बायोप्सी कराने की सलाह दी, साथ ही सर्वाइकल कैंसर की रोकथाम के लिए महिलाओं के लिए उपलब्ध वैक्सीन के बारे में जानकारी दी।
इस दौरान गंगा दाधीच पन्नाधाय सुरक्षा व सम्मान केंद्र ने महिलाओं को मानसिक स्वास्थ्य, कालीबाई भील उड़ान योजना, मासिक धर्म स्वच्छता, वन स्टॉप सेंटर (सखी), लाडो प्रोत्साहन योजना आदि के बारे में जानकारी दी। वहीं, राजीविका के चंद्रशेखर ओझा ने महिलाओं को आत्मनिर्भर बनने और सरकारी योजनाओं के माध्यम से सशक्त होने के लिए प्रेरित किया।
रूडसेट से दिनेश तोमर ने महिलाओं को व्यावसायिक कौशल प्रशिक्षण कार्यक्रमों की जानकारी दी, साथ ही महिला पर्यवेक्षक नीरज सिंह ने महिला बाल विकास विभाग की विभिन्न योजनाओं पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम में कुल 70 महिलाएं उपस्थित रहीं। महिला सुरक्षा एवं सलाह केंद्र की सामाजिक परामर्शदाता रंजना पुरोहित ने सभी प्रतिभागियों का आभार व्यक्त करते हुए कार्यशाला का समापन किया।
News-'एम्बुलेंस का लॉक जाम होने से महिला की मौत’ से संबंधित खबर का संज्ञान लेकर चिकित्सा विभाग ने की जांच कमेटी गठित
भीलवाड़ा, 20 जनवरी। स्थानीय समाचार पत्र दैनिक भास्कर में प्रकाशित खबर-‘‘एम्बुलेंस का लॉक जाम, घायल महिला को कांच तोड़कर बाहर निकालना पडा....मौत’’ तथा दैनिक नवज्योति में प्रकाशित खबर-‘‘अस्पताल के बाहर फाटक नही खुलने से बिना ऑक्सीजन एम्बुलेंस में तडपती रही महिला, कांच तोड निकाला बाहर, तब तक मौत’’ से संबंधित खबर के बाद चिकित्सा विभाग ने तुरन्त संज्ञान लेते हुए घटना की बिंदुवार जांच के लिए एक कमेटी का गठन किया है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ सीपी गोस्वामी ने बताया कि 20 जनवरी 2025 को दैनिक भास्कर एवं दैनिक नवज्योति में प्रकाशित खबरों में बताया गया था कि प्रतापनगर क्षेत्र में एक घायल महिला को अस्पताल लाने के दौरान 108 एम्बुलेंस (वाहन संख्या RJ14-PD-7015) का तकनीकी समस्या के कारण लॉक जाम हो गया। इस कारण महिला को कांच तोड़कर बाहर निकालना पड़ा और मौत हो गई। इस पर विभाग ने तुरन्त संज्ञान लेकर इस घटना की जांच के लिए आदेश जारी कर चार सदस्यीय जांच समिति का गठन किया गया है, जांच कमेटी में जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. संजीव कुमार शर्मा, सहायक लेखाधिकारी प्रेमप्रकाश भाम्बी, डीपीओ एनएचएम योगेश वैष्णव, यूनिट हेड GVK EMRI अबरार को शामिल किया गया है।
सीएमएचओ डॉ गोस्वामी ने मामले की विस्तृत जांच कर अविलंब तथ्यात्मक रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश जांच कमेटी को दिए। ताकि इस घटना की वास्तविकता सामने आ सके और भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति को रोका जा सके।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal