भीलवाड़ा, 16 मई 2025 | ज़िले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। शादी के महज एक महीने बाद ही पत्नी के पीहर लौट जाने और वापस न आने से आहत एक युवक ने ब्लेड से अपना प्राइवेट पार्ट काट लिया। लहूलुहान हालत में परिजनों ने उसे महात्मा गांधी अस्पताल पहुंचाया, जहां से गंभीर हालत में उसे उदयपुर हायर सेंटर रेफर कर दिया गया।
यह घटना शुक्रवार दोपहर दो बजे आसींद थाना क्षेत्र के झालरिया गांव में हुई। घायल युवक की पहचान 25 वर्षीय श्यामलाल पुत्र शंकरलाल के रूप में हुई है। श्यामलाल मजदूरी कर जीवनयापन करता है। इस वर्ष जनवरी में उसकी शादी ज्ञानगढ़ क्षेत्र की एक युवती से हुई थी।
शादी के एक महीने बाद ही उसकी पत्नी फरवरी में अपने मायके चली गई और फिर लौटने से इनकार कर दिया। श्यामलाल पिछले तीन महीनों से लगातार पत्नी को मनाने की कोशिश कर रहा था, लेकिन पत्नी के लगातार इनकार से वह मानसिक रूप से टूट गया।
घटना वाले दिन श्यामलाल ने घर में रखी ब्लेड से अपने प्राइवेट पार्ट पर हमला कर लिया। चीख-पुकार सुनकर जब परिजन पहुंचे तो वह खून से लथपथ हालत में मिला। तुरंत 108 एंबुलेंस को बुलाकर उसे महात्मा गांधी अस्पताल, भीलवाड़ा लाया गया, जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक इलाज के बाद उसे उदयपुर हायर सेंटर रेफर कर दिया।
घटना के बाद परिवार और गांव में तनाव का माहौल है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और युवक की हालत गंभीर बनी हुई है।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal