Bhilwara: युवक का अपहरण, जंगल में मारपीट कर मांगी फिरौती


Bhilwara: युवक का अपहरण, जंगल में मारपीट कर मांगी फिरौती

4 आरोपी गिरफ्तार
 
Bhilwara Kidnapping

भीलवाड़ा। करेड़ा थाना क्षेत्र में दिल्ली से भीलवाड़ा आ रहे एक युवक का अपहरण कर मारपीट और फिरौती मांगने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। पुलिस ने इस मामले का खुलासा करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। घटना 22 फरवरी की है, जबकि पीड़ित ने 13 मार्च को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी।

 क्या है मामला?

करेड़ा थाना प्रभारी पूरणमल मीणा ने बताया कि पीड़ित सुनील नाथ योगी ने 13 मार्च को रिपोर्ट दर्ज कराई थी। उसने बताया कि 22 फरवरी को वह दिल्ली से भीलवाड़ा आ रहा था, तभी उसके दोस्त ईश्वर नाथ और उसके साथियों ने उसे अगवा कर लिया। आरोपियों ने उसे जंगल में ले जाकर मारपीट की और फिरौती मांगी। इसके बाद जबरन रंगदारी वसूल कर उसे छोड़ा गया।

 कैसे पकड़े गए आरोपी?

पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की और आरोपियों तक पहुंचने के लिए सीसीटीवी फुटेज और डाटा कलेक्शन का सहारा लिया। पुलिस ने इस तरह की घटनाओं में शामिल रहे अपराधियों से भी पूछताछ की। जांच के दौरान सीसीटीवी फुटेज में आरोपियों की पहचान हो गई, जिसके आधार पर पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया।

गिरफ्तार आरोपी - चेतन (21) पुत्र लक्ष्मण शर्मा, निवासी पुर - विश्वनाथ (32) पुत्र लादू नाथ, निवासी करेड़ा - विजय प्रकाश ओझा (25) पुत्र जगदीश चंद्र ओझा, निवासी करेड़ा - सुरेश नाथ (21) पुत्र लक्ष्मण नाथ, निवासी करेड़ा पुलिस कर रही आगे की जांच पुलिस इस मामले में अन्य संभावित आरोपियों और इस गिरोह के पिछले अपराधों की जांच कर रही है। 

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal

Tags