1. नगर निगम की साधारण सभा की बैठक 15 फरवरी को
भीलवाड़ा, 14 फरवरी। नगर निगम भीलवाड़ा की साधारण सभा की बैठक 15 फरवरी शनिवार को सायं 4ः15 बजे नगर निगम के टाउन हॉल में आयोजित होगी। आयुक्त नगर निगम, हेमाराम चौधरी ने यह जानकारी देकर बताया कि बैठक के दौरान माननीय सांसद श्री दामोदर अग्रवाल का सम्मान किये जाने हेतु प्रस्ताव लिये जाने, पद्मश्री श्री जानकी लाल भांड का सम्मान किये जाने, वर्श 2024-25 के स्वीकृत बजट अनुमानों में पुनर्नियोजन प्रस्ताव की स्वीकृति तथा अनुमोदन, वर्श 2024-25 के बजट के आय व्यय अनुमानों की स्वीकृति, निगम में प्रशासनिक भवन बनाए जाने में होने वाले व्यय की प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति, गांधी सागर तालाब में गंदे पानी को जाने से रोकने हेतु नाला बनाए जाने में व्यय होने वाली राशि की प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति के अनुमोदन, श्रीमती सीता देवी पत्नी बंशीलाल सोनी बनाम नगर परिशद भीलवाडा प्रकरण में लोटाई गयी राशि के अनुमोदन, निगम के सामुदायिक भवन के नामकरण बाबत तथा निगम कार्मिकों के नियमितिकरण एवं मृतक कर्मचारियों के आश्रितों को दी गयी नियुक्ति के अनुमोदन लिये जाने के प्रस्ताव सहित विभिन्न प्रस्ताव के अनुमोदन सहित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की जायेगी।
2. 20 सूत्री कार्यक्रम की द्वितीय स्तरीय समिति की प्रगति समीक्षा
भीलवाड़ा, 14 फरवरी। 20 सूत्री कार्यक्रम वर्श 2024-25 माह जनवरी की प्रगति की समीक्षा हेतु द्वितीय स्तरीय समिति की समीक्षा बैठक 18 फरवरी, 2025 मंगलवार को दोपहर 12ः15 बजे जिला कलक्टर महोदय की अध्यक्षता में जिला कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की जाएगी। यह जानकारी मुख्य आयोजना अधिकारी एवं प्रभारी अधिकारी (20 सूत्री कार्यक्रम) डॉ0 सोनल राज कोठारी ने दी।
3.ग्रामीण क्षेत्रों में कृषि उत्पादों एवं हैंडीक्राफ्ट से आय बढ़ाने एवं नवीन तकनीकी का दिया प्रशिक्षण
भीलवाड़ा, 14 फरवरी। बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजनान्तर्गत राजस्थान मरू उड़ान कार्यक्रम के तहत ब्लॉक स्तरीय कार्यशाला का आयोजन सुवाना , मांडल, दर्री, बराठिया व हमीरगढ़ में महिला अधिकारिता विभाग एवं राजीविका के संयुक्त तत्वावधान में किया गया। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण महिलाओं को कृषि उत्पादों, हैंडीक्राफ्ट एवं नवीन तकनीकों के माध्यम से रोजगार उपलब्ध कराना एवं आत्मनिर्भर बनाना है।
कार्यशाला के दौरान प्रशिक्षक पिंकी छीपा ने हैंडीक्राफ्ट, टाई एण्ड डाई, ब्लॉक प्रिंटिंग, प्राकृतिक खेती एवं पशुपालन से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियां प्रदान कीं। महिलाओं को आचार मसाला निर्माण एवं विक्रय तकनीकों का भी प्रशिक्षण दिया गया। इसके अलावा, पन्नाधाय सुरक्षा एवं सम्मान केन्द्र की विधिक परामर्शदाता एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं ने महिला सुरक्षा एवं सरकारी योजनाओं की जानकारी देकर महिलाओं को आत्मनिर्भरता और सशक्तिकरण की दिशा में प्रेरित किया।
कार्यक्रम में 65 महिलाओं ने भाग लिया और विशेषज्ञों द्वारा कृषि विज्ञान केंद्र का भ्रमण कर खेती एवं पशुपालन की नवीनतम तकनीकों की जानकारी प्राप्त की। कार्यशाला के दौरान कोऑर्डिनेटर दीपक, राम कंवर, सुमन खोईवाल, मनीषा शर्मा, पर्यवेक्षक मीनल विजयवर्गीय सहित अन्य प्रतिभागी महिलाएं उपस्थित रही।
4 जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक सम्पन्न , सड़क सुरक्षा को लेकर लिए अहम निर्णय
भीलवाड़ा, 14 फरवरी। जिला कलक्टर श्री जसमीत सिंह संधू की अध्यक्षता में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित की गई, जिसमें सड़क सुरक्षा को लेकर कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। बैठक में अधीक्षण अभियंता श्री मनोज कुमार जोशी ने पूर्व बैठक की अनुपालना रिपोर्ट प्रस्तुत की।
बैठक में शहर के प्रमुख चौराहों पर ज़ेब्रा क्रॉसिंग व लाइनिंग कार्य पांच दिनों में पूरा करने, मिलन चौराहे पर नई ट्रैफिक लाइट लगाने और खराब ट्रैफिक लाइटों की मरम्मत के निर्देश जिला स्तरीय अधिकारियों को दिए गए। गुड सेमेरिटन योजना के प्रचार-प्रसार को बढ़ाने और अधिक लाभार्थियों तक पहुंचाने के निर्देश भी दिए गए जिले में ट्रैफिक पार्क के माध्यम से छात्रों को यातायात नियमों की जानकारी देने, हाईवे व शहरी क्षेत्रों में नो-पार्किंग जोन में खड़े वाहनों पर सख्ती करने और अवैध कटों को बंद करने के निर्देश जारी किए गए। इसके अलावा, खनिज क्षेत्र में चल रहे ट्रैक्टर-ट्रॉलियों पर रिफ्लेक्टर टेप लगाने के लिए विशेष अभियान चलाने के संबंधित अधिकारियों को आदेश दिए गए।
सभी ब्लैक स्पॉट्स के सुधार, हाईवे पर गश्त बढ़ाने, निराश्रित पशुओं को हटाने और अनियंत्रित रूप से खड़े वाहनों पर कार्रवाई के निर्देश भी बैठक में दिए गए। नगर विकास न्यास और यातायात पुलिस को सर्किट हाउस के पास अव्यवस्थित वाहनों और निजी बसों पर सख्ती करने के लिए कहा गया।जिला कलेक्टर ने संबंधित विभागों को निर्देश दिए कि वे इन सुधार कार्यों को शीघ्र पूरा करें ताकि जिले में सड़क दुर्घटनाओं को रोका जा सके और यातायात व्यवस्था सुचारू रूप से संचालित हो।
6. ज़िला कलक्टर ने योजनाओं के प्रचार प्रसार कर अधिक प्रभावी बनाने के लिए नोडल व सह नोडल अधिकारी किये नियुक्त
भीलवाड़ा, 14 फरवरी। जिला कलक्टर श्री जसमीत सिंह संधू के निर्देशानुसार जिले में आर्थिक और सामाजिक विकास को प्रोत्साहित करने के लिए राज्य सरकार और भारत सरकार द्वारा विभिन्न योजनाएं चलाई जा रही हैं। इन योजनाओं में प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, प्रधानमंत्री मुद्रा योजना, डॉ0 भीमराव अंबेडकर दलित, आदिवासी उद्यम प्रोत्साहन योजना, विश्वकर्मा योजना, प्रधानमंत्री फॉर्मलाइजेशन ऑफ माइक्रो फूड प्रोसेसिंग एंटरप्राईजेज, राजस्थान निवेश प्रोत्साहन योजना, पीएम स्वनिधि योजना, स्टैंडअप इंडिया, किसान क्रेडिट कार्ड योजना, बैकिंग ऋण योजना सहित कई महत्वपूर्ण योजनाएं शामिल हैं।
यदि कोई युवा बेरोजगार, उद्यमी या व्यापारी जो अपना स्वयं का नया उद्योग, व्यवसाय, स्वरोजगार या दस्तकारी उद्योग स्थापित करना चाहता है, तो वह जिला प्रशासन, लीड बैंक एवं जिला उद्योग एवं वाणिज्य केंद्र के सहयोग से इन योजनाओं का लाभ उठा सकते है। इच्छुक व्यक्ति अपना प्रोजेक्ट विवरण मेल आईडी Idm.bhilwara@bankofbaroda.com एवं dicbhilwara@rajasthan.gov.in पर भेज सकते हैं।
सरकारी योजनाओं के तहत वित्तीय एवं तकनीकी सहायता प्राप्त करने के लिए लीड बैंक के अग्रणी जिला प्रबंधक अशोक कुमार पाण्डेय (मो. 8094007112) एवं जिला उद्योग एवं वाणिज्य केंद्र के उपायुक्त राहुलदेव सिंह (मो. 9982013376) से संपर्क किया जा सकता है।
सरकार ने इस पहल को और अधिक प्रभावी बनाने के लिए राहुल देव सिंह (उपायुक्त, उद्योग एवं वाणिज्य) को नोडल अधिकारी एवं अग्रणी जिला बैंक प्रबंधक को सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किया है। ये अधिकारी समय-समय पर जिला स्तर पर टॉक शो, कैम्प, सेमिनार का आयोजन कर सरकार की इन योजनाओं का प्रचार प्रसार करेगें। साथ ही, विभिन्न विभागों की एक समिति गठित की गई है, जो उद्यमियों को सहायता प्रदान करेगी।
7. जिले में उद्योग और व्यापार को नई रफ्तार, सरकार की विशेष पहल से मिलेगा बढ़ावा
भीलवाड़ा, 14 फरवरी। जिला कलक्टर जसमीत सिंह संधू के निर्देशानुसार जिले में आर्थिक और सामाजिक विकास को प्रोत्साहित करने के लिए राज्य सरकार और भारत सरकार द्वारा विभिन्न योजनाएं चलाई जा रही हैं। इन योजनाओं में प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, प्रधानमंत्री मुद्रा योजना, डॉ0 भीमराव अंबेडकर दलित, आदिवासी उद्यम प्रोत्साहन योजना, विश्वकर्मा योजना, प्रधानमंत्री फॉर्मलाइजेशन ऑफ माइक्रो फूड प्रोसेसिंग एंटरप्राईजेज, राजस्थान निवेश प्रोत्साहन योजना, पीएम स्वनिधि योजना, स्टैंडअप इंडिया, किसान क्रेडिट कार्ड योजना, बैकिंग ऋण योजना सहित कई महत्वपूर्ण योजनाएं शामिल हैं।
यदि कोई युवा बेरोजगार, उद्यमी या व्यापारी जो अपना स्वयं का नया उद्योग, व्यवसाय, स्वरोजगार या दस्तकारी उद्योग स्थापित करना चाहता है, तो वह जिला प्रशासन, लीड बैंक एवं जिला उद्योग एवं वाणिज्य केंद्र के सहयोग से इन योजनाओं का लाभ उठा सकते है। इच्छुक व्यक्ति अपना प्रोजेक्ट विवरण मेल आईडी Idm.bhilwara@bankofbaroda.com एवं dicbhilwara@rajasthan.gov.in पर भेज सकते हैं।
सरकारी योजनाओं के तहत वित्तीय एवं तकनीकी सहायता प्राप्त करने के लिए लीड बैंक के अग्रणी जिला प्रबंधक अशोक कुमार पाण्डेय (मो. 8094007112) एवं जिला उद्योग एवं वाणिज्य केंद्र के उपायुक्त राहुलदेव सिंह (मो. 9982013376) से संपर्क किया जा सकता है।
सरकार ने इस पहल को और अधिक प्रभावी बनाने के लिए राहुल देव सिंह (उपायुक्त, उद्योग एवं वाणिज्य) को नोडल अधिकारी एवं अग्रणी जिला बैंक प्रबंधक को सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किया है। ये अधिकारी समय-समय पर जिला स्तर पर टॉक शो, कैम्प, सेमिनार का आयोजन कर सरकार की इन योजनाओं का प्रचार प्रसार करेगें। साथ ही, विभिन्न विभागों की एक समिति गठित की गई है, जो उद्यमियों को सहायता प्रदान करेगी।
8. जिला कलेक्टर ने हमीरगढ़ तहसील एवं उपखंड कार्यालय का किया निरीक्षण
भीलवाड़ा , 14 फ़रवरी l भीलवाड़ा जिले के नवनियुक्त जिला कलेक्टर जसमीत सिंह संधु ने शुक्रवार को उपखंड अधिकारी कार्यालय और तहसीलदार कार्यालय के विभिन्न अनुभागों का निरीक्षण किया। इस दौरान जिला कलक्टर ने उपखंड अधिकारी कार्यालय में सभी शाखाओं का निरीक्षण किया साथ ही तहसील कार्यालय में पंजीयन शाखा, एलआरसी, न्यू मार्डन रिकॉर्ड रूम और राजस्व शाखा का निरीक्षण किया और संबंधित शाखा प्रभारियों को राजस्व विभाग के सभी कार्यों को त्वरित गति से करते हुए आमजन और काश्तकारों को लाभ पहुंचाने के निर्देश दिए गए।
ज़िला कलेक्टर ने कार्यालय में संधारित नामांतरण, बंटवारा, सीमांकन, प्रतिलिपि शाखा, सहित विभिन्न राजस्व प्रकरणों का अवलोकन किया गया एवं प्रकरणों के निराकरण की जानकारी तहसीलदार से ली। उन्होंने राजस्व प्रकरणों के निराकरण व न्यायालयीन प्रक्रिया में तेजी लाने के संबंध में उपखंड अधिकारी व तहसीलदार को निर्धारित समय सीमा में कार्यवाही के निर्देश दिए। उपखंड कार्यालय परिसर में जिला कलेक्टर की अध्यक्षता में विभिन्न विभागों की ब्लॉक स्तरीय बैठक ली l जिसमें पंचायती राज विभाग महिला एवं बाल विकास, शिक्षा, सार्वजनिक निर्माण, पशुपालन , जल संसाधन , कृषि विभाग वन विभाग, सांख्यिकी विभाग, चिकित्सा विभाग, मत्स्य विभाग ,खनिज विभाग आदि से सूचनाओं के बारे में जानकारी ली l
उन्होंने सभी अधिकारियों कार्मिकों को कार्यालय में समय पर पहुंचकर आमजन की समस्याओं का निस्तारण करना ,आपस में सामंजस्य बनाकर कार्य करना, गर्मी आने से पूर्व पानी की पाइपलाइन ठीक करवाना, सभी कमरों की खिड़कियां व दरवाजे खुले रखना, एवं आवश्यकता अनुसार बिजली का उपयोग करना सहित प्रधानमंत्री आवास योजना लक्ष्य के अनुरूप लाभान्वित करना एवं आमजन की समस्याओं को त्वरित कार्यवाही करने सहित अन्य आवश्यक दिशा निर्देश दिए। ज़िला कलेक्टर ने अधिकारियो को राज्य सरकार व केंद्र सरकार की महत्वपूर्ण योजनाएं को आमजन तक पहुँचाने के निर्देश दिए l
निरीक्षण के दौरान उपखंड अधिकारी नेहा छिपा, विकास अधिकारी गुलाब सिंह गुर्जर, सीबीईओ रामेश्वर लाल जीनगर ,तहसीलदार भंवरलाल सेन ,अधिशासी अधिकारी भानु प्रताप सिंह ,सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी आदि मौजूद रहे l
9. राजस्व विभाग के सभी कार्यों को त्वरित गति से करते हुए आमजन और काश्तकारों को लाभान्वित करने के दिये निर्देश
भीलवाड़ा , 14 फ़रवरी l भीलवाड़ा जिले के नवनियुक्त जिला कलेक्टर जसमीत सिंह संधु ने शुक्रवार को उपखंड अधिकारी कार्यालय और तहसीलदार कार्यालय के विभिन्न अनुभागों का निरीक्षण किया। इस दौरान जिला कलक्टर ने उपखंड अधिकारी कार्यालय में सभी शाखाओं का निरीक्षण किया साथ ही तहसील कार्यालय में पंजीयन शाखा, एलआरसी, न्यू मार्डन रिकॉर्ड रूम और राजस्व शाखा का निरीक्षण किया और संबंधित शाखा प्रभारियों को राजस्व विभाग के सभी कार्यों को त्वरित गति से करते हुए आमजन और काश्तकारों को लाभ पहुंचाने के निर्देश दिए गए।
ज़िला कलेक्टर ने कार्यालय में संधारित नामांतरण, बंटवारा, सीमांकन, प्रतिलिपि शाखा, सहित विभिन्न राजस्व प्रकरणों का अवलोकन किया गया एवं प्रकरणों के निराकरण की जानकारी तहसीलदार से ली। उन्होंने राजस्व प्रकरणों के निराकरण व न्यायालयीन प्रक्रिया में तेजी लाने के संबंध में उपखंड अधिकारी व तहसीलदार को निर्धारित समय सीमा में कार्यवाही के निर्देश दिए। उपखंड कार्यालय परिसर में जिला कलेक्टर की अध्यक्षता में विभिन्न विभागों की ब्लॉक स्तरीय बैठक ली l जिसमें पंचायती राज विभाग महिला एवं बाल विकास, शिक्षा, सार्वजनिक निर्माण, पशुपालन , जल संसाधन , कृषि विभाग वन विभाग, सांख्यिकी विभाग, चिकित्सा विभाग, मत्स्य विभाग ,खनिज विभाग आदि से सूचनाओं के बारे में जानकारी ली l
उन्होंने सभी अधिकारियों कार्मिकों को कार्यालय में समय पर पहुंचकर आमजन की समस्याओं का निस्तारण करना ,आपस में सामंजस्य बनाकर कार्य करना, गर्मी आने से पूर्व पानी की पाइपलाइन ठीक करवाना, सभी कमरों की खिड़कियां व दरवाजे खुले रखना, एवं आवश्यकता अनुसार बिजली का उपयोग करना सहित प्रधानमंत्री आवास योजना लक्ष्य के अनुरूप लाभान्वित करना एवं आमजन की समस्याओं को त्वरित कार्यवाही करने सहित अन्य आवश्यक दिशा निर्देश दिए।ज़िला कलेक्टर ने अधिकारियो को राज्य सरकार व केंद्र सरकार की महत्वपूर्ण योजनाएं को आमजन तक पहुँचाने के निर्देश दिए l
निरीक्षण के दौरान उपखंड अधिकारी नेहा छिपा, विकास अधिकारी गुलाब सिंह गुर्जर , सीबीईओ रामेश्वर लाल जीनगर ,तहसीलदार भंवरलाल सेन ,अधिशासी अधिकारी भानु प्रताप सिंह ,सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी आदि मौजूद रहे l
10. 8 मृतकों के परिवारजनों को प्रति मृतक 2 लाख की सहायता राशि की स्वीकृति जारी
भीलवाड़ा ,14 फ़रवरी । जयपुर-अजमेर हाईवे पर गत 6 फरवरी को घटित सड़क दुर्घटना में भीलवाड़ा ज़िले के 08 निवासियो की मौक़े पर ही मृत्यु हो गई थी। इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना पर संवेदनशीलता दिखाते हुए प्रधानमंत्री द्वारा शोक व्यक्त किया गया और प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष (पीएमएनआरएफ) से मुआवजे की घोषणा की है।
केंद्र सरकार द्वारा मृतकों के परिजनों को 2 लाख रुपये प्रत्येक के हिसाब से मुआवजा दिया जाएगा। जिला कलेक्टर जसमीत सिंह संधू ने बताया कि इस मुआवजे को प्राप्त करने के लिए जिला व उपखंड प्रशासन पीड़ित परिवारों से समन्वय करते हुए जल्द आवश्यक कार्रवाई की जा रही है एवं शीघ्र ही परिवारजनों को मुआवजा राशि प्रदान की जाएगी ।
इनकी हुई सड़क दुर्घटना में मृत्यु
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal